Present perfect continuous tense , present perfect continuous tense in hindi (परिभाषा ,पहचान ,सूत्र एवं बनाने का नियम)।

present perfect continuous tense , present perfect continuous tense in hindi (परिभाषा ,पहचान ,सूत्र एवं बनाने का नियम) :

परिचय(Information) – क्या आप  present perfect continuous tense  के बारे में जानना चाहते हैं तो रुकिए क्योंकि इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं और विश्वाश दिलाते हैं की आपको इनके सम्बंधित हर एक सवाल का जबाब मिल जायेंगें जो आप ढूढ़ना चाहते हैं, तो आगे बढ़ते हैं लेकिन इससे पहले कुछ बातों को समझ लेते हैं – अक्सर विद्यार्थी काल और समय में Confused(असमंजस) रहते हैं लेकिन ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं क्योंकि दोनों का मतलब सामान अर्थो में लिया जाता हैं । आप tense के बारे में जरूर जानते होंगें  जिसे English grammar में पढ़ते हैं और इसका  हिंदी अर्थ काल होता हैं  दूसरी बात यह हैं की tense के तीन भेद होते हैं Present , Past तथा Future जिनके चार- चार भेद होते हैं और present perfect continuous tense in hindi  , present tense के ही एक भेद हैं।

present perfect continuous tense in hindi 

  प्रेजेंट परफेक्ट टेंस किसे कहते हैं ?

परिभाषा(Definition)- ऐसा कोइ वाक्य(Sentences) जिसको पढ़ने से ये पता चले की कोइ काम Past(भूत) में शुरू हुवा हैं और वह अभी भी जारी हैं तो उसे present perfect continuous tense  कहा जाता हैं, काम past में शुरू हुवा और अभी भी जारी हैं इसका  क्या मतलब होता हैं इसे उदाहरण से ही अच्छी तरह से समझा जा सकता हैं  जो निम्न हैं –

(1) श्याम सुबह से पढ़ रहा हैं(shyaam has been reading since morning) – इस वाक्य को समझते हैं , वैसे तो past का मतलब बीता हुवा समय होता हैं जो बिलकुल बीत चुका हो लेकिन यहाँ पर श्याम सुबह से पढ़ रहा हैं क्या आप ‘सुबह से’ को भूतकाल मानेंगें जड़ा सोचिए चलो एक उदाहरण भूतकाल का भी लेते हैं जैसे ‘श्याम पढता था’ यह पूर्ण रूप से बीता हुवा समय का बोध करा रहा हैं लेकिन सुबह से पढ़ रहा हैं ये कौन सा past( भूत) हैं तो आपको पता होना चाहिए आप  present tense( वर्तमान काल) के भेद के बारे में पढ़ रहे हैं तो हर एक वाक्य का सम्बन्ध Present tense से होगा मतलब कि यदि श्याम सुबह से पढ़ाई कर रहा हैं तो सुबह से दोपहर हो गया हैं और पढ़ाई करते हुए दोपहर से शाम भी हो गया हैं क्या पता आगे भी पढ़ाई जारी रहेगी लेकिन सुबह से तो बहुत दूर आ चूका हैं इसलिए सुबह को Past समझा जाता हैं और अभी भी जारी हैं मतलब कार्य वर्तमान समय में चल रहा हैं।

(2) गीता 2006 से काम कर रही हैं – Geeta has been working since 2006 ( यहाँ पर  देख सकते हैं कि कोइ काम भूतकाल में शुरू हुवा हैं और अभी भी जारी हैं और लगता हैं आगे भी करता हैं)

(3) वे लोग दो घंटे से पढ़ रहा हैं- (They have been reading for two hours)

(4) पिंकी गत साल से इंतजार कर रही हैं-(Pinky has been waiting since last years)

 

Note – यदि आप present tense के किसी भी भेद को पढ़ते हैं तो एक बात हमेशा याद रखना हैं की इसके अंतर्गत आने वाले सभी वाक्यों का सम्बन्ध वर्त्तमान समय से ही होगा चाहे वाक्य देखने में Past अथवा Future का क्यों न हो  , जैसे  वह  कल पटना जाएगा यह वाक्य देखने में Future tense के जैसे लगते हैं लेकिन वास्तव में यह present tense के वाक्य हैं।

एक उदाहरण ओर लेते हैं  ‘मैं दो वर्षों से काम कर रहा हूँ(I have ben working for two years)’- यह वाक्य प्रेजेंट  परफेक्ट  Continuous  tense का हैं क्योंकि मैं आज से दो साल पहले कोइ काम शुरू किया था और अभी भी उस काम को कर ही रहा हूँ मतलब काम अभी भी जारी हैं शायद आगे भी करता रहूँगा  अतः इस प्रकार के वाक्य को p. perfect continuous tense का वाक्य हैं इस प्रकार कुछ कुछ वाक्यों का उदाहरण निचे दे रहे हैं। 

 

उदाहरण –  मैं खाता रहा हूँ – I have been eating( मतलब मैं कभी खाना खाना चालू किया था और अभी भी खा रहा हूँ )

वे लोग पढ़ते रहे हैं – They have been reading( कुछ लोग हैं जो कभी पढ़ना शुरू किया हैं और अभी भी पढ़ रहा हैं)

राधा दो वर्षों से इंतजार करती रही हैं- Radha has been waiting for two years.

बच्चे घंटे से हो हल्ला कर रहा हैं – The children have been making a noise for hours.

हम लोग 2002 से अंग्रेजी सीख रहे हैं- We have been learning English since 2002 . इत्यादि ।

 

पहचान (1)- जिस हिंदी क्रिया के अंत में ता रहा है  / ती रही हूँ / ता रहा हूँ / ते रहे हो / ते रहे हैं और (2) यदि हिंदी क्रिया के अंत में रहा हूँ / रहा है / रहा हो / रही हूँ / रही हैं  / रहे हैं / रहे हो तथा इनके पहले कोइ भी भूतकालिक समय सूचक शब्द का प्रयोग हो तो इस प्रकार के क्रिया वाले वाक्य को  प्रजेन्ट परफेक्ट continuous tense कहा जाता हैं  याद रहे वाक्य में  क्रिया के अंत में लगा होना चाहिए न की अन्य शब्द में ।

जैसे – वह काम करती रही हैं – He has been working.

वह टहलता रह हैं – He has been walking .

मैं इस शहर में 2005 से रह रहा हूँ – I have been living in this town since 2005 . 

अजय इस स्कूल में पाँच वर्षों से पढ़ रहा हैं – Ajay has been reading for five years .

 

 

बनाने का नियम – (a) अनुवाद बनाते समय सबसे पहले Subject को रखते हैं उसके बाद कर्ता(Subject) के अनुसार Have been या  Has been का प्रयोग करते हैं उसके बाद Verb(क्रिया) का चौथा रूप( V- ing)  लगाते  हैं फिर अंत में अन्य  Object को रखते हैं लेकिन यह तो Assertive sentence(स्वीकारात्मक वाक्य) के लिए मान्य हैं अन्य sentences(वाक्यों) के लिए परिवर्तन करना पड़ता हैं परन्तु have been , has been और v- ing तो लगाना ही पड़ता हैं बस थोड़ा आगे-पीछे होता रहता हैं और  इस  Tense को बनाते समय For/Since का प्रयोग किया जाता हैं।

(b)  यदि कर्ता First Person में हो तो इनके दोनों Number के साथ Have  been   का प्रयोग किया जाता हैं ।

 

Note – आप Number  के बारे में तो जानते होंगें कि  यह दो प्रकार के होते हैं Singular number(एक वचन) तथा Plural number(बहुवचन)  दूसरी बात first person के singular form  I(मैं)  तथा  Plural form हमलोग(We) होता हैं।

 

 (c) यदि कर्ता Second person में हो तो इनके दोनों Number के साथ भी Have been का प्रयोग किया जाता हैं ।

 

(d) और यदि subject third person singular number में हो तो Has been का प्रयोग और  plural number में हो तो have been का प्रयोग । 

 

कुल मिलाकर बात यह हैं की Third person singular number के साथ Has been का प्रयोग तथा अन्य सभी Subject के साथ Have been का प्रयोग किया जाता हैं ।

 

 

वाक्यों के आधार पर कुछ प्रमुख नियम –

नियम 1 . यदि वाक्य affirmatives/Assertive हो तो 

Subject + have been /has  been + v-ing + object 

जैसे – हम लोग सुबह से दौड़ रहे हैं – We have been runing since morning.

अरुण  2005 से पढ़ रहे हैं – Arun has been reading since 2005.

 

नियम 2 .  यदि वाक्य Negative हो तो –

Subject + have/has + not + been +  v-ing + object 

जैसे – तुम दो दिनों से काम नहीं कर रहे हो – You have not been working for two days.

रमेश दो दिनों से इंतजार नहीं कर रहा हैं- Ramesh has not been waiting for two days . 

 

नियम 3 . यदि वाक्य Interrogative हो तो –

Have/Has + subject + been + v-ing + object ?

 

 

नियम 4 . यदि वाक्य में what( क्या) , when( कब ) , why( क्यों ) where( कहाँ) how( कैसे) आदि प्रश्न वाचक शब्द लगा हो तो इस प्रकार के वाक्यों को बनाने का नियम –

What/why/where/how/when + have/has + subject + been + v-ing + object . और यदि इसमें Negative लगा हो तो subject के बाद Not लगा दिया जाता हैं ।

 जैसे -आप क्या करते रहे हैं – What have you been doing.

देव एक घंटे से क्यों  पढ़ रहे हैं – Why has Dev been reading for an hour ?

तुम  वहाँ कब से नहीं जा रहे हैं – How long  have you not been going 

सरकार वर्षों से कैसे काम कर रही हैं – How has the government been doing for years.

सुरेश दो वर्षों से पढ़ाई नहीं कर रहा हैं – Suresh has not been reading for two years .

 

(Note – Have not / Has not को Haven’t /Hasn’t लिख सकते हैं ।)

 

 

For और Since का प्रयोग :

समय सूचक शब्दों के पहले for/since का प्रयोग करते हैं –

For का प्रयोग – जब अवधि दिया रहता हैं तो For का प्रयोग किया जाता हैं  अर्थात जब कितने देर से/ कितने समय से दिया रहता हैं तो for का प्रयोग किया जाता हैं ।

जैसे – एक घंटा से – for an hours . 

बहुत दिनों से – for several days 

आठ दिनों से – for eight days .

पाँच वर्षो से – for five years .

 

Since का प्रयोग – जब निश्चित समय दिया हो तो since का प्रयोग किया जाता हैं , याद रखये जब भी निश्चित समय का बोध हो तो Since का प्रयोग किया जाता हैं ।

जैसे – रविवार से – since sunday .

सुबह से – since morning.

1980 से – since 1990

3 बजे से – since 3 o’clock .

गत साल से – since last years . इत्यादि ।

 

 

अब कुछ बहुत ही महत्पूर्ण बातें :

present perfect continuous tense का प्रयोग कहाँ किया जाता हैं ? जो  निम्न हैं –

1 . ऐसा वाक्य जिससे ये बता चले की कोइ काम भूतकाल में शुरू हुवा हैं और अभी भी जारी हैं तथा भविष्य में भी जारी रहेगा तो ऐसे वाक्य को present perfect continuous tense का समझा जाएगा और ऐसे वाक्यों का अनुवाद इसी tense के नियमानुसार किया जाएगा जिस नियम की चर्चा ऊपर किया जा चूका हैं ।

2 .  जब वाक्य से पता चले की कोइ काम अभी हाल तक चलता रहा हैं जिसका प्रभाव अभी भी हैं ।

 

इन्हें भी पढ़ें – 1 . Present indefinite tense किसे कहते हैं ?

2 . present perfect tense  किसे कहते हैं 

3 . Verb किसे कहते हैं ?

4 . Person किसे कहते हैं ?

 

Leave a Comment