Past tense in hindi (भूतकाल किसे कहते हैं , हम इसे क्यों पढ़ते हैं), past tense के Definition Rules and Example .

Past tense in hindi(भूतकाल क्या हैं और हम इसे क्यों पढ़ते हैं ) परिभाषा , पहचान एवं बनाने का नियम :

परिचय(Introductions)-  Past tense का हिंदी अर्थ भूतकाल होता हैं लेकिन इतना ही समझ लेना काफी नहीं होता हैं , इनके वाक्यों के विभिन्न रूपों को समझना एवं पहचान करना आवश्यक होता  हैं , की कौन सी वाक्य(Sentence) Past tense में हैं। 

  • वाक्यों के भाव पर भी ध्यान देना पड़ता हैं,जैसे आपने Present indefinite tense के कुछ वाक्यों को देखें होंगें- जो कार्य भविष्य में निर्धारित योजना के साथ होने वाले रहता हैं उसे वक्त करने के लिए present indefinite tense का ही प्रयोग किया गया था जबकि present tense तो वर्तमान समय का बोध कराता हैं ,तो क्या Past tense में भी कुछ ऐसा होने वाला हैं।
  • Past tense के वाक्यों का सम्बन्ध भूतकाल से रहता हैं , जिसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की जा रही हैं । 

 

 

PAST TENSE IN HINDI

Past tense in hindi(भूतकाल की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में) :

 

Past tense किसे कहा जाता हैं , वर्णन करें ? 

परिभाषा(Definition) – जिस क्रिया(Verb) के द्वारा किसी कार्य(Work) के समाप्त होने का बोध हो तो उसे Past tense(भूतकाल) कहा जाता हैं । किसी भी tense का सम्बन्ध क्रिया(Verb) से हैं जिसमें ये पता लगाया जाता हैं कि क्रिया किस समय में हुवा हैं अथवा क्रिया होने की स्तिथि के बारे में पता लगाया जाता हैं । इतना तो आप आवश्य जानते होंगें की क्रिया(Verb) के द्वारा ही कोइ भी कार्य(Work) हो पाता हैं , जब तक क्रिया नहीं होगा तब तक कार्य भी नहीं होगा और रही समय कि बात तो वह तो हमेशा मौजूद रहते ही हैं। 

 

  • मान लीजिए कि “रमेश खाना खाया” मतलब रमेश खाना खाने का कार्य(Work) किया हैं लेकिन खाने के लिए रमेश को कुछ तो करना पड़ा हैं अतः रमेश को अपना कार्य पूरा करने के लिए ‘खाना’ पड़ा हैं इसलिए “खाना” क्रिया(Verb) हैं , जिसके द्वारा रमेश अपना कार्य पूरा किया हैं। लेकिन रमेश जो कार्य किया हैं वह बीत चूका हैं अर्थात कार्य भूतकाल में हुवा हैं। 

 

 

Past tense in hindi 

 

निचे के वाक्यों को देखें :

  • वह खाया/ वह खाया था । He ate .
  • अजय घर आया । Ajay came to home .
  • काजल स्कूल गई । Kajal went to school .
  • मैं पढता था । I was read .
  • वह पढ़ रहा था ।  He was reading .
  • मोहन पटना गया था । Mohan went to patna .
  • भगवान राम अयोध्या में राज करते थे । God Shri Ram reigned in Ayodhya .
  • वह नहीं खाया । He did not eat .
  • उसने कुछ करना चाहा। He wanted to do something .
  • क्या बच्चें  स्कूल गए थे ? Did the children go to school ?
  • उसने तुम्हें क्या दिया ? What did he give you ?

इत्यादि।

Note(ध्यान दें)- किसी भी कथन(Statement) के भाव को पूर्णरूप से समझने के लिए उनके हर एक शब्दों के अर्थ को गहनता से समझना पड़ता हैं तभी हम उन कथन के पूर्ण भाव को समझ पाते हैं। 

 

उपर के वाक्यों से स्पष्ट होता हैं की कार्य(work) भूतकाल में हुवा हैं जिसमें कर्ता(Subject) बीते हुए समय में कोई कार्य किया हैं। दूसरी बात आपने ये भी देखा हैं कि वाक्यों के क्रियाओं के रूप में किस प्रकार परिवर्तन हो रहा हैं। जैसे Affirmative Sentences में verb का दूसरा रूप(V2) लगा हैं तो Negative sentence/Interrogative sentence में verb का पहला रूप(V1) लगा हैं । इस आधार पर past tense के दूसरा परिभाषा भी दे सकते हैं बीते हुए समय के अनुसार क्रिया के रूप में परिवर्तन को past tense कहा जाता हैं ।

 

हमें उम्मीद हैं की अभी तक आपने Past tense को समझ गए होंगें अब आगे इनके भेदों के बारे में जानते हैं। जो प्रमुख रूप से चार प्रकार के होते हैं।  

 

प्रश्न भेद/ प्रकार(Type) क्या होता हैं ?
उत्तर – क्या आपने कभी सोचे हैं की भेद का अर्थ क्या होता हैं, तो आपको बता दूं कि भेद का अर्थ प्रकार या किस्म होता हैं। इसे समझने के लिए कुछ उदहारण लेते हैं, आपको पता होगा कि आम(Mango) विभिन्न प्रकार के होते हैं जैसे दशहरी आम , आम्रपाली आम , मालदा आम , कलकतिया आम हिमसागर आम इत्यादि लेकिन है तो सब आम ही , “परंतु इनके स्वाद में जरूर अंतर होता हैं” यदि स्वाद में अंतर नहीं होता हैं तो आम के किस्में/प्रकार भी नही होता। इसीतरह भूतकाल के वाक्यों के क्रियाओं/कार्यों  में अंतर होने के कारण past tense को  कुछ भेदों में  विभाजित किया गया हैं।
Past tense के भेद , जो निम्न हैं ।
  1. Past indefinite/simple past tense
  2. Past continuous tense/past imperfect tense
  3. Past perfect tense
  4. Past perfect continuous tense

 

प्रश्न – Past tense को चार भागों में क्यों(Why) बांटा गया हैं ?
उत्तर – वाक्यों के प्रयोग के आधार पर past tense को चार भागों में बांटा गया हैं। हम जानते हैं की हर एक वाक्य अपना एक अलग अर्थ प्रदान करते हैं, जो आपस में कभी नहीं मिलते हैं। 
 
जैसे –
(1) यदि कोई व्यक्ति कहता हैं की “मैं पढ़ा था” तो इसका मतलब वह भूतकाल में पढ़ने का कार्य किया था ।
(2) यदि कोई व्यक्ति कहता है की “मैं पढ़ रहा था” तो इसका मतलब हैं की वह व्यक्ति भूतकाल में पढ़ने का कार्य कर रहा था ।
(3) “डॉक्टर के आने से पहले रोगी मर चुका था”  तो यह वाक्य past perfect tense का हैं जिसमें दो कार्य हुवा हैं  पहला रोगी का मरना तथा दूसरा डॉक्टर का आना ।
(4) यदि कोई कहता हैं की “मैं पढ़ता रहा था” या “मैं दो वर्षों से पढ़ रहा था” तो ये वाक्य past perfect continuous tense का है और इससे यह बोध होता हैं की कोइ कार्य भूतकाल में लगातार कुछ समय तक जारी रहा।
उपर के चारों वाक्य में आपने क्या अंतर देखा हैं, इसी अंतर के कारण Past tense को चार भागों में बांटा गया हैं। अतः आगे चारों भेदों  के बारे में जानकारी देने जा रहे जिसे आप आवश्य पढ़ें।
Past tense in hindi 

Past Tndefinite Tense In Hindi 

1 . Past indefinite tense या  simple past tense किसे कहते हैं । इनके वाक्यों का पहचान एवं बनाने का  नियम क्या हैं , वर्णन करें ?

Past tense की क्रिया से यह पता चलता हैं कि कोइ कार्य भूतकाल में किसी समय समाप्त हो गया , इस बात को हमेशा ध्यान रखना हैं । इसके अलावा सबसे जरूरी होता हैं वाक्यों की पहचान करना की कौन सा वाक्य किस Tense में हैं और यदि हम Tense के बारे में पता लगा लेते हैं तो उस वाक्यों का अनुवाद भी आसानी से कर लेते हैं। 

 

Qहम वाक्यों(Sentences) की पहचान क्यों करते हैं ?

Ans – जो वाक्य(Sentence) जिस Tense का होता हैं , उस वाक्य का अनुवाद उसी Tense के नियमानुसार(Rules) किया जाता हैं। इसलिए हमें वाक्यों की पहचान करना पड़ता हैं। 

Q – Past tense के वाक्यों को पहचान करने की क्या तरीका हैं , क्या कोइ एक ऐसा तरीका हैं जिसके सहायता से आसानी से वाक्यों की पहचान किया जा सकें ?

Ans  – Past tense के वाक्यों को पहचानने का कोइ एक तरीका नहीं हैं जो वाक्यों को पहचानने में आपका सहायता कर सकें, हाँ सामान्य रूप से कुछ नियम हैं जिसके सहायता से आप आसानी से वाक्यों की पहचान कर सकते हैं, इसके अलावा आपको यह समझना होगा की Past Tense का प्रयोग कहा किया जाता हैं। जिसकी जानकारी निम्नलिखित रूप में दी जा रही हैं।

पहचान –  जब हिंदी वाक्यों की क्रिया की बनावट धातु + आ/ई/ए + था/थी/थे हो तो तब इन वाक्यों का अनुवाद प्रायः Past tense indefinite में किया जाता हैं। धातु के द्वारा क्रिया बनता हैं अतः क्रिया में आ/ई/ए लगा होना चाहिए और इसके बाद था/थी/थे जुड़ा होना चाहिए , यदि था/थी/थे जुड़ा न जुड़ा न हो तो आ/ई/ए लगा होना चाहिए , तब वह वाक्य Past indefinite tense का वाक्य कहा जाएगा। 

 

जैसे – 

  • वह पढ़ने गया था। He went to read ,  इस वाक्य में ‘गया’ क्रिया हैं अर्थात ग + या = गया  जोकि ‘या’ में “आ” लगा हैं और इसके बाद ‘था’ लगा हैं। इसलिए यह वाक्य past indefinite tense का हैं । 
  • गीता खाई । Geeta ate . इस वाक्य के क्रिया में ई लगा हैं ।
  • राज पढ़ा । Raj read .
  • श्याम मेरे पास आया । Shyam came to me .
  • वह कोलकाता गए थे । He went to kolkata .
  • उन्होंने मदद की । They helped poor .

 

 

 

यहाँ भी पढ़ें –

(1) Past indefinite tense के सभी वाक्यों का उदाहरण  ।

(2) Present indefinite tense किसे कहते हैं ?

(3) Verb किसे कहते हैं ?

 

 

Q – Past indefinite tense का प्रयोग कहाँ किया जाता हैं ? 

Ans – इस Tense का प्रयोग निम्नलिखित स्तिथि में किया जाता हैं ।

(1) .  इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्य के लिए किया जाता हैं जो भूतकाल में समाप्त हो गया । अर्थात भूतकाल में समाप्त हुए किसी कार्य का  बोध करने के लिए इस Tense का प्रयोग किया जाता हैं ।

जैसे –

  • मैं उससे कल मिला । I met him yesterday .
  • वह मेरे पास आई । She came to me .
  • हमलोगों ने मैच जीता । We won the match

 

 

(2) . Past time(बीते हुए समय) से सम्बंधित किसी स्तिथि का वर्णन करने के लिए इस tense का प्रयोग किया जाता हैं ।

जैसे –

  • सोहन बीमार था । Sohan was ill .
  • वह बहुत अच्छी लड़की थी । She was a good girl .
  • लोहा बहुत गर्म था । Iron was very hot . इत्यादि । 

 

(3) . भूतकाल में किसी काम के आदत को व्यक्त करने के लिए इस past indefinite tense का प्रयोग किया जाता हैं । . 

जैसे – 

  • मैं धूम्रपान करता था। I used to smoke.

 

(4) कभी- कभी भूतकाल में किसी कार्य के जारी रहने का बोध कराने के लिए इस tense का प्रयोग किया जाता हैं । 

जैसे –

  • जब वह खेल रहा था , मैंने एक पत्र लिखा। While he played , I wrote a letter .

 

 

Past tense in hindi 

 

 

Q – Past indefinite tense के वाक्यों का अनुवाद बनाने का क्या नियम है ?

A – वाक्य के पांच भेद होते हैं लेकिन अनुवाद बनाने के लिए उपयोग में आने वाले वाक्य विशेष रूप से तीन ही होते हैं जो निम्नलिखित हैं । 

  • (a) स्वीकारात्म वाक्य(Affirmative Sentences)
  • (b) नाकारात्मक वाक्य(Negative sentence) एवम्
  • (c) प्रश्नवाचक वाक्य(Interrogative Sentences) होते हैं , अतः इन्ही के आधार पर हम देखेंगें की past indefinite tense के वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद कैसे  बनाया  जाता हैं। जिसके प्रमुख नियम(Rules) नीचे दी जा रही हैं।

 

नियम 1 – यदि कोई हिंदी वाक्य स्वीकारात्मक हो तो उसका अंग्रेजी अनुवाद बनाने के लिए निम्न Structure का प्रयोग किया जाता हैं ।
  • Subject + V2 , पहले Subject को रखा जाता हैं , इसके बाद verb का दूसरा रूप(Forms) को रखते हैं , यदि वाक्य में कोइ अन्य object हो तो अंत में उसे रखा जाता हैं ।

जैसे –

  •  आशा खाया । Aasha ate .
  • अभिजीत स्कूल गए थे । Abhijeet went to school .
  • मैं पढ़ा था । I read .

 

नियम 2 – यदि वाक्य Negative हो तो अनुवाद बनाने के लिए निम्नलिखित बनावट(Structure) का प्रयोग किया जाता हैं । 

  • Subject + did + not + V1 
जैसे – 
  • हमलोग नहीं खाए । We did not eat .
  • वह नहीं घर गया था । He did not go to home .

 

Note – Did not के बदले में didn’t भी लिखा जाता हैं । इसका बनावट- Subject + didn’t + V1

नियम  3 – यदि वाक्य Interrogative हो तो निम्न Structure का प्रयोग किया जाता हैं।
  • Did + Subject + V1 ?
  • Did + Subject + not + V1 ? ( यदि Interrogative में Negative लगा हो तो subject के बाद Not लगाया जाता हैं)

जैसे –

  • क्या वह पढ़ा । Did he read ?
  • क्या संजय खाना नहीं खाया । Did sanjay not eat food ?
नियम  3 – यदि past indefinite tense के वाक्य में कोइ प्रश्न वाचक शब्द जैसे what(क्या) , where(कहाँ) , How(कैसे) , Why(क्यों) आदि लगा हो तो इस प्रकार के वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद बनाने के लिए निम्न Structure का प्रयोग किया जाता हैं। 
  • What/Why/Where/How +Did + Subject + V1 ?
  • What/Why/Where/How +Did + Subject + not + V1 ? ( यदि वाक्य में Negative लगा हो तो Not लगा दिया जाता हैं)

जैसे – 

  • वे लोग कहाँ पढ़ा । Where did they read ?
  • उसने तुम्हें क्या कहा । What did he said you ?
  • तुमने ध्यान क्यों नहीं दिया । Why did you not mind ?

 

 

Past tense in hindi 

 

Past Continuous Tense In Hindi 

2 . Past continuous tense/past imperfect tense किसे कहते हैं , बनाने का नियम एवं पहचान क्या हैं , वर्णन करें ?

जो वाक्य जिस Tense का होता हैं उस वाक्य में उसी Tense के नियमों को लागू करना पड़ता हैं , इसलिए सबसे पहले वाक्यों का पहचान करना जरूरी होता हैं । अतः Past Continuous Tense का पहचान करने के लिए आप ये जानिए की Past Continuous Tense  का प्रयोग कहाँ किया जाता हैं , यदि आप ये समझ जाते हैं तो पहचान भी आसानी से कर लेंगें , फिर भी इस tense को पहचानने के लिए एक सामान्य नियम भी हैं जो निम्न हैं । 

पहचान – जिस हिंदी क्रिया के अंत में – रहा था , रहे थे , रही थी , रही थीं लगा रहे तो वह वाक्य Past Continuous Tense या past imperfect tense का वाक्य कहलाता हैं । 

जैसे –

  • वह टहल रही थी । He was walking .
  • मैं पढ़ रहा था । I was reading .
  • दीपिका टेनिस खेल रही थी । Deepika was playing tennis .
  • वेलोग घर जा रहे थे । They were going to home .

 

इस tense के वाक्यों का अनुवाद बनाने के लिए –

  • यदि कर्ता(Subject) Third Person Singular Number में हो तो was का प्रयोग किया जाता हैं और बाकी Subject के साथ Were का प्रयोग किया जाता हैं । अर्थात – 
  • I/We/You/They के साथ Were का प्रयोग किया जाता हैं ।
  • He/She/It एवं नाम(Noun) के साथ was का प्रयोग किया जाता हैं।
  • Main verb के साथ ing का प्रयोग किया जाता हैं ।
  • बाकी  के नियम आगे जानेंगें इससे पहले आप यह जान लीजिए की इस tense का प्रयोग कहाँ किया जाता हैं। 

 

Past tense in hindi 

 

Q – Past Continuous Tense  का प्रयोग कहाँ किया जाता हैं ?

Ans – इस tense का प्रयोग निम्नलिखित स्थिति  में किया जाता हैं ।

स्थिति 1 . जब किसी वाक्यों से ये पता चले की कोइ काम भूतकाल में हो रहा था तो उस वाक्य(Sentences) को Past Continuous Tense का वाक्य समझा जाता हैं , तब इन वाक्यों का प्रयोग करने के लिए Past Continuous Tense के नियमों  का प्रयोग किया जाता हैं। 

जैसे –

  • हम लोग दौड़ रहे थे । We were running .
  • राधिका पढ़ रही थी । Radhika was reading .
  • आप सो रहे थे । You were weeping . इत्यादि ।

 

स्थिति 2  . जब कोई काम भूतकाल में जारी हो तो ऐसे वाक्यों के लिए Past Continuous Tense का प्रयोग किया जाता हैं ।

जैसे – 

  • तुम काम कर रहे थे । You were doing .
  • आप किताब पढ़ रहे थे । You were reading book .
  • वह हँस रही थी। He was laughing . इत्यादि ।

 

स्थिति 3 . जब यह व्यक्त करना पड़े की Past time में किसी कार्य/घटना के समय दुसरा कार्य पहले से Continue कर रहा था । 

जैसे –

  • मैं पढ़ रहा था जब वह अंदर आया। I was reading when he came in 
  • जब उसे गोली मारी गई तब वह सो रहा था। He was sleeping when he was shot dead . इत्यादि ।

 

स्थिति 4 . भूतकाल में एक ही समय में दो कार्य के होते रहने की स्थिति बताने के लिए Past Continuous Tense का प्रयोग किया जाता हैं ।

जैसे –

  • जब वह नाच रहा था, मैं गा रहा था। While he  was dancing , I was singing .
  • जब बच्चे सो रहे थे , मैं काम कर रहा था । While the children were sleeping , I was working .

 

Note – आप ऊपर जितने भी स्थिति देखें हैं उनमें एक बात Common हैं वह यह हैं की कार्य भूत काल में हो रही हैं । अतः आपको वाक्यों के Intent को पकड़ना होगा और फिर इसके बाद नियमों को लागू करना होता हैं जोकि बहुत महत्पूर्ण होता हैं , आगे इन्ही नियमों का जानकारी देने जा रहे हैं । 

 

 

Past tense in hindi 

 

Q – Past Continuous Tense के वाक्यों का अनुवाद बनाने का  नियम(Rules)/Formula क्या हैं ? 

Ans- सबसे पहले आपको यह समझना होगा की आप किन वाक्यों  का अनुवाद करना चाहते हैं Affirmative , Negative या Interrogative का , क्योंकि वाक्यों के अनुसार नियम बदल जाते हैं, अतः वाक्यों के आधार पर प्रमुख नियम प्रस्तुत करने जा रहे हैं जो निम्नलिखित हैं ।

(1) . यदि वाक्य Affirmative(स्वीकारात्मक)  हो तो निम्न Structure का प्रयोग करें –

  • Subject + was/were + V-ing  

 

जैसे –

  • वेलोग इंतजार कर रहे थे । They were waiting .
  • मेरी पत्नी पत्र लिख रही थी । My wife writing a letter .
  • अनिता पुस्तक पढ़ रही थी । Anita was reading a book . इत्यादि ।

 

Note – V-ing का मतलब verb का चौथा रूप होता हैं , इसे संकेत में V-ing अथवा V4 भी लिखते हैं ।

(2) . यदि वाक्य Negative(नाकारात्मक)  हो तो निम्न Structure का प्रयोग करें – 

  • Subject + was/were + not + v-ing  or 
  • Subject + wasn’t/weren’t + not + v-ing 

जैसे – 

  • हम लोग कुछ नहीं कर रहे थे । We were not doing nothing .
  • वह नहीं पढ़ रहे थे । He was not reading .
  • वेलोग मुझे सहायता नहीं कर रहे थे । They were not helping me . इत्यादि ।

Note – were not को weren’t तथा was not को wasn’t भी लिखा जाता हैं । 

 

(3) . यदि वाक्य Interrogative(प्रश्नवाचक)  हो तो निम्न Structure का प्रयोग करें – 

  • Was/Were + Subject + V4
  • Was/Were + Subject + Not + V4 ( यदि Negative लगा हो तो)

जैसे – 

  • क्या मैं खा रहा था ? Was I eating ?
  • क्या आप जा रहे थे ? Were you going ?
  • क्या वह पढ़ रहा था ? Was he reading ? इत्यादि ।

 

 

Past tense in hindi 

 

 

Past Perfect Tense In Hindi 

 

3  . Past perfect tense किसे कहते हैं , इसके बनाने का नियम एवं पहचान क्या हैं , व्याख्या करें ?

अभी तक इतना तो जान चुके हैं की किसी भी Tense के प्रयोग करने के लिए सबसे पहले वाक्यों की पहचान करना पड़ता हैं की वह वाक्य किस tense में हैं , यदि Past Perfect Tense की बात करें तो “जब भूतकाल में दो काम हुवा हो  जिसमें एक काम दूसरे काम से पहले पूर्णरूप से समाप्त हो गया हो तो , पहले समाप्त होने वाले कार्य के लिए Past Perfect Tense का प्रयोग किया जाता हैं और बाद में समाप्त होने वाले काम के लिए Past indefinite tense का प्रयोग किया जाता हैं । 

जैसे –

  • जब वेलोग गए तो सूर्य अस्त हो चूका था । When they left the sun had set .
  • मैं स्कूल पहुँचा तो घंटी बज चुकी थी । I reached school , the bell had rung .

 

पहचान इस Tense का पहचान करने के लिए ये देखना होता हैं की भूतकाल में दो कार्य हुआ हैं , जैसे पुलिस के आने से पहले डाकू भाग चुके थे , यह वाक्य Past perfect tense का हैं इसी प्रकार वाक्यों की पहचान किया जाता हैं ।

 

 

Past perfect tense के अनुवाद बनाने का नियम :

इसके लिए निम्नलिखित Structure का प्रयोग करें ।

  • Subject + had + V3 ( For affirmative sentence)
  • Subject + had + not + V3 ( For negative sentence)
  • Had + Subject + V3 ? ( For interrogative sentence)
  • What/How/Why/When/Were + had + subject +  V3 ? ( यह भी interrogative sentence के लिए हैं , जिस वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द लगा हो ।)
  • What/How/Why/When/Were + had + subject + not + V3 ? ( यदि Negative लगा हो तो )

 

 

Note – Had not के बदले Hadn’t भी लिखा जाता हैं । 

 

Past perfect tense के उदाहरण :

  • वह वहाँ पहुँचा तो दावत शुरू हो चुकी थी । He reached there , the dinner had started .
  • जब खेल समाप्त हुवा , तब दर्शनगण घर चले गए । When the play ended , the audience went home .
  • स्टेशन पहुँचने के पहले गाड़ी नहीं खुली थी । The train had not started before reached the station 
  • क्या डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चूका था । Had the patient died before the doctor came ?
  • मेरे आने से पहले वह क्यों जा चूका था । Why had he gone before I came ?

 

 

Past tense in hindi 

 

4 . Past perfect continuous tense क्या हैं , अनुवाद बनाने तथा इसकी पहचान क्या हैं ?

 

 

 

इन्हें भी पढ़ें –  अंग्रेजी व्याकरण किसे कहते हैं ?

 

 

 

Leave a Comment