Past Perfect Tense In Hindi , (Past perfect tense किसे कहते हैं, इनके वाक्यों की पहचान एवं अनुवाद बनाने की नियम) – Example &Rules

Past Perfect Tense In Hindi , (past perfect tense किसे कहते हैं, इनके वाक्यों की पहचान एवं अनुवाद बनाने की नियम) :

परिचय(Introduction) – Past perfect tense का हिंदी अर्थ पूर्ण भूतकाल होता हैं और यह Past tense(भूतकाल) का तीसरा भेद हैं। भूतकाल में जब दो कार्य संपन्न हुवा हो तो इस स्थिति में Past perfect tense का प्रयोग किया जाता हैं अर्थात इस tense के वाक्यों से पता चलता हैं की ‘कोइ कार्य’ किसी घटना/क्रिया के होने से पहले हो चूका था । 

Past perfect tense किसे कहते हैं – “भूतकाल में जब दो कार्य संपन्न हुवा हो जिसमें ‘एक कार्य’  दूसरे कार्य के होने से पहले पूर्णरूप से समाप्त हो गया हो तो ऐसे वाक्यों को Past perfect tense कहा जाता हैं” ।  किसी भी tense का सम्बन्ध वाक्यों में उपस्थित क्रियाओं(Verbs) से हैं क्योंकि क्रिया के द्वारा ये पता चलता हैं की कोइ कर्ता(Subject) किन समय में कौन सा कार्य कर रहे हैं। 

 

Past Perfect Tense

हम अंग्रेजी व्याकरण(English Grammar) का अध्ययन इसलिए करते हैं ताकि हम अंग्रेजी शुद्ध –शुद्ध पढ़ लिख तथा बोल सकें और हम ये भी जानते हैं की किसी भी भाषा को बोलने के लिए शब्दों/वाक्यों(Sentences) का प्रयोग किया जाता हैं।

अतः Past perfect tense के अंतर्गत आने वाले हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद करने के लिए या  English वाक्यों का हिंदी अनुवाद करने के लिए कुछ नियम(Rule) होता हैं जिसके द्वारा वाक्यों को  शुद्ध एवं सार्थक तरीकों से व्यवस्थित किया जाता हैं ।

वाक्यों के Translate करने हेतु अलग-अलग वाक्यों के लिए  अलग-अलग  Structure तैयार किया जाता हैं और जैसा वाक्य होता हैं वैसा उसका Structure होता हैं। 

 

इस Past perfect tense के अंतर्गत आने वाले वाक्यों का English अनुवाद बनाने के लिए निम्नलिखित  Structure को ध्यान में रखें :

Formula –

  • Subject + Had + V3 ( Affirmative Sentences के लिए )
  • Subject + Had + Not + V3( Negative Sentences के लिए ) 
  • Had + Subject + V3 + ? ( Interrogative Sentences के लिए )
  • Had + Subject + Not + V3 ? ( यदि interrogative sentences में Negative लगा हो तो )
  • What/Why/How/Where/ + Had + Subject +  V3 + ? ( यह भी Interrogative Sentences के लिए हैं , जिसमें प्रश्नवाचक शब्द लगा होता हैं)
  • What/Why/How/Where/ + Had + Subject + Not + V3 + ? ( यदि Interrogative Sentence में Negative लगा हो तो)

 

Note(ध्यान दें) –

  • सभी कर्ता(Subject) के साथ Helping verb ‘Had’ का प्रयोग किया जाता हैं । अर्थात कोइ भी Subject क्यों न हो  उसके साथ Had का प्रयोग किया जाता हैं।

 

  • Affirmative Sentence का हिंदी अर्थ स्वीकारात्मक वाक्य होता हैं , इस तरह के वाक्यों का अनुवाद के लिए सबसे पहले कर्ता(Subject) को रखते हैं , इसके बाद Had का प्रयोग करते हैं , फिर अंत में Verb का तीसरा रूप(Form) लगाते हैं ।  

 

  • Subject + Had + V3 + Object का मतलब होता हैं की पहले subject(कर्ता) को रखें , इसके बाद Had को रखें और अंत में verb का 3rd रूप को रखें और यदि वाक्य में Object हैं तो उसे Last में प्रयोग करें ।

 

  •  What का अर्थ ‘क्या’ / Why का अर्थ ‘क्यों’ / How का अर्थ ‘कैसे’ / तथा Where का अर्थ ‘कहाँ’ होता है, ये सब प्रश्नवाचक शब्द(Word) हैं और जब यह किसी वाक्य में जुड़ता हैं तो वह वाक्य प्रश्नवाचक वाक्य बन जाता हैं। 

 

  • यदि वाक्य में  ‘क्या(What)’ से शुरू में आता  हैं तो , अनुवाद बनाने के लिए Helping verb(Had) को पहले रखते हैं और यदि ‘क्या(What)’ शब्द शुरू में न आकर बीच में या अन्य जगह आता हैं तो अनुवाद बनाने के लिए What का प्रयोग करते हैं जिसका Structure ऊपर देख चुके हैं , बाकी का स्पष्टीकरण आगे उदाहरणों में किया जाएगा ।

 

Note  – क्रिया होने का मतलब होता हैं ‘किसी कार्य का होना’ तथा किसी Tense का  क्रिया का प्रयोग किये जाने का मतलब होता हैं उसके नियमों का प्रयोग  करना ।

 

इन्हें भी पढ़ें – 

  1. Past tense किसे कहते हैं ?
  2. Past tense के वाक्यों का translation(अनुवाद) कैसे करते हैं :
  3. Past Tense के Affirmative(स्वीकारात्मक) वाक्य का उदाहरण  :
  4. Past Continuous Tense किसे कहते हैं ?
  5. Verb किसे कहते हैं ?
  6. Present Indefinite Tense किसे कहते हैं ?
  7. English पढ़ने और बोलने का आसान तरीका क्या हैं ?

 

 

 

Past Perfect Tense In Hindi

 

Q – Past perfect tense के वाक्यों का पहचान कैसे करते हैं ? अथवा past perfect tense का प्रयोग कहाँ किया जाता हैं।

Ans – इस tense को पहचानने  के लिए आपको  कुछ बातों को समझना होगा जो निम्नलिखित हैं ।

पहली बातें – (1) जब  भूतकाल में दो कार्य संपन हुवा हो , जिसमें ‘एक कार्य’ दूसरे कार्य से पहले ही पूर्णरूप से समाप्त हो गया हो, तो इस प्रकार के वाक्यों को Past perfect tense का वाक्य कहा जाएगा । 

जैसे –

  •  डॉक्टर साहब के आने से पहले रोगी मर चुके थे । The patient had died before the doctor sir came ( इस वाक्य में दो कार्य हुवा हैं – पहला काम  ‘रोगी का मरना’ हैं तथा दूसरा काम ‘डॉक्टर का आना’  हैं , जिसमें  पहले ‘रोगी’ मरा हैं और फिर बाद में डॉक्टर आये हैं। जो काम पहले समाप्त हुवा हैं उसका अनुवाद Past perfect tense में किया जाता हैं तथा जो कार्य बाद में  हुवा हैं उस वाक्य का अनुवाद Past indefinite tense में किया जाता हैं।   

 

  • पुलिस के आने से पहले गुंडे भाग चुके थे । The villain had fled away before the police came ( इस वाक्य से पता चलता हैं की भूतकाल में दो कार्य/घटना हुवा हैं , पहला गुंडे का भागना तथा दूसरा पुलिस का आना , लेकिन पहले गुंडे भाग चुके थे तब पुलिस आये। अतः जो काम पहले हुवा उसका अनुवाद past perfect tense में किया जाएगा तथा जो कार्य बाद में हुवा हैं उसका अनुवाद past indefinite tense में किया जाएगा। अतः इस प्रकार के जो भी वाक्य होंगें उसे past perfect tense कहा जाएगा ।

 

दूसरी बातें – (2)  भूतकाल में दो कार्य हुवा हो , जिसमें एक कार्य दूसरे कार्य के बाद संपन हुवा हो लेकिन दोनों कार्यों के बीच इतना कम अंतराल रहता हैं की यह बोध ही नहीं हो पाता हैं की एक कार्य के पूर्ण समाप्ति के बाद दूसरा कार्य सम्पादित(संपन) हुवा हो। इस प्रकार के दोनों वाक्यों का अनुवाद के लिए Past indefinite tense का प्रयोग किया जाएगा। 

जैसे –

  • जब वर्ग समाप्त हुवा, तब विद्यार्थी बाहर चले गए । When the class ended , the student went out ( इस वाक्य में दो कार्य/घटना हुवा हैं पहले ‘वर्ग समाप्त हुवा’ दूसरा कार्य ‘विद्यार्थी बाहर चले गए’ जोकि इन दोनों कार्य के होने के बीच बहुत ही काम अंतराल हैं अर्थात एक काम के होते ही पल भर में ही दूसरा कार्य हुवा हैं ।  अतः इस प्रकार के दोनों भागों अनुवाद करने के लिए Past indefinite tense का प्रयोग किया जाएगा। 

 

  • मैंने उसे पीटा तो वह गाली देने लगे । I beat him , he began to abuse (यहाँ वाक्यों में दो भाग हैं अर्थात दो कार्य हुवा हैं ‘पीटना और गाली देना’  लेकिन दोनों कार्यों के होने का अंतराल बहुत ही कम हैं अतः इस प्रकार के वाक्यों को past perfect tense का वाक्य समझा जाता हैं लेकिन दोनों भागों का अनुवाद  करने के लिए Past indefinite tense का प्रयोग किया जाता हैं।

 

 

तीसरी बातें – (3)  कभी-कभी कुछ ऐसे वाक्य होते हैं जिनके दो भाग नहीं होते हैं ,परन्तु प्रसंग(Context) से स्पष्ट रहता हैं की कोइ कार्य दूसरे कार्य से पहले ही समाप्त हो चूका था , ऐसे वाक्यों में दूसरा कार्य लुप्त(Silent)/Understood रहता हैं , इस तरह के वाक्यों को Past perfect tense का वाक्य समझा जाता हैं और  इस प्रकार के वाक्यों के  Hindi/English अनुवाद के लिए Past  Perfect Tense का ही प्रयोग किया जाता हैं।

जैसे –

  • मैं पहले ही अपना कार्य पूरा कर लिया था। I had already completed my work .
  • राहुल बहुत पहले पहुँच चूका था। Rahul had reached much earlier .
  • इसके पहले(पूर्व) वह दिल्ली नहीं गया था। He had never been to Delhi before

 

 चौथी बातें – 4  Past perfect tense का प्रयोग अनेकों परिस्थितियों में Present perfect tense के Past equivalent के रूप में होता हैं , और इस Tense के साथ भी For/Since का प्रयोग किया जाता हैं । 

  • Present perfect tense 
 

  • Past perfect tense 
  • वह पाँच दिनों से बीमार हैं । He have been ill for five day   
  • वह चार दिनों से बीमार था । He had been ill for four days .
  • रमेश बचपन से तेज हैं । Ramesh has been intelligent since  childhood .
  • वह बचपन से तेज था । He had been intelligent since childhood .
  • अर्जुन 1995 से विद्यालय में काम किया हैं । Arjun has been served in the school since 1995 .
  • रमेश 1994 से विद्यालय में काम किया था । Ramesh had been served in the school since 1995 . 

 

 

इन्हें भी पढ़ें – 

 

Past Perfect Tense In Hindi

 

Past Perfect Tense Examples In Hindi

आपने देखा होगा की अनुवाद के लिए प्रमुख रूप से वाक्य(Sentence) तीन प्रकार के होते हैं , वह वाक्य हैं – (1) Affirmative Sentence(स्वीकारात्मक वाक्य) , (2) Negative Sentence(नाकारात्मक वाक्य) , (3) Interrogative Sentence(प्रश्नवाचक शब्द)। अतः सभी प्रकार के वाक्यों का उदाहरण दी जा रही हैं।

 

Past Perfect Tense Affirmative Sentences In Hindi

Past perfect tense Affirmative Sentence examples:

 

  • गाड़ी खुलने से पहले रमेश स्टेशन पहुँच चूका था। Ramesh reached the station after the train had started .
  • मेरे आने से पहले वह भाग चूका था ।  He had fled away before I came .
  • उसके आने से पहले मैं घर पहुँच चूका था । I had reached home before he came .
  • जब वे आए तो सूर्य अस्त हो चूका था । When they came the sun had set .
  • वे लोग वहाँ पहुँचा तो मैच शुरू हो चुकी थी । They reached there , the cricket match had started .
  • बस खुलने के बाद मैं स्टेशन पहुँचा। I reached the station after bus had started .

 

Past perfect tense  Negative Sentence examples 

 

  • पुलिस के आने से पहले चोर नहीं भाग चूका था । The thief had not fled away before the police came .
  • उसके आने के पहले गाड़ी नहीं खुली थी । The train had not started before he reached .
  • वह इसके पूर्व दिल्ली नहीं गया था।  He had not visited Delhi before .
  • मैं चार दिनों से उपस्थित नहीं था।  I had not been present for four days .
  • गाँधी जी बचपन से सत्यवादी नहीं थे। Gandhi gee had not truthful since his childhood .

 

Past Perfect Tense In Hindi

 

Past perfect tense negative examples in hindi

 

  • क्या डॉक्टर के आने से पूर्व रोगी मर चूका था ? Had the patient died before the doctor came ?
  • क्या आनंद  चार वर्षों से सेना में था ? Had Aanand been in the army for four years ?
  • क्या तुम पहले घर नहीं आया था ? Had you not came to home before ?
  • क्या आप पहले ही अपना काम कर लिया था ? Had you done his work already ?
  • क्या मेरे आने से पहले वह जा चूका था ?  Had he gone before I came ?

 

 

Leave a Comment