Present indefinite tense in hindi , Present tense in hindi (सम्पूर्ण जानकारी Zero से )-examples definition and rules in hindi ।

Present indefinite tense in hindi , Present tense in hindi

present tense examples in hindi (सम्पूर्ण जानकारियां बिलकुल Zero से ) :

परिचय (introduction)- शायद आप Tense(काल) के बारे में जरूर जानते होगें यदि जानते हैं तो आपको यह आवश्यक पता होगा की Tense के तीन भेद होते हैं present , past तथा  future tense जिसमें इन सभी भेदों के चार- चार भेद हैं ,और  ‘present indefinite tense‘ , present tense ( वर्तमान काल) का ही एक भेद हैं । आज इस articles में present indefinite tense के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही हैं जो आपके लिए बहुत महत्पूर्ण होने वाली हैं और इसके सम्बंधित आने वाले सभी प्रश्नो का उत्तर मिल जायेंगें जिसका जबाब आप ढूढ़ना चाहते हैं। present indefinite tense को  simple present tense भी कहा जाता हैं जिसका हिंदी अर्थ समान्य वर्तमान काल या अनिश्चय वर्तमान होता हैं। Present indefinite tense in hindi जिसकी जानकारिया निचे दी जा रही हैं।

 

Present tense in hindi

present indefinite tense को जानने से पहले present tense(वर्तमान काल) को समझना बहुत जरूरी रहता हैं क्योंकि present indefinite tense के अंतर्गत आने वाली सभी क्रिया का सम्बन्ध वर्तमान काल (present tense) से होता  हैं और वाक्य कैसा भी क्यों न हो यदि उसका सम्बन्ध वर्तमान समय से हो तो उसे present tense के अंतर्गत रखा जाता हैं। 

 

आपको निम्नलिखित के बारे में जानकारियां दी जा रही हैं –

1 . वर्तमान काल(present tense) क्या हैं ?

2 . present indefinite tense / Simple present tense क्या  हैं ?

3 . present indefinite  की क्या पहचान होती हैं ?

4 . present indefinite tense का प्रयोग कहा किया जाता हैं ।

5 . present indefinite tense को बनाने का नियम क्या हैं ?

6. present indefinite sentences कैसे बनाते हैं ?

7. present indefinite tense sentences in hindi .

8 . present indefinite tense example in hindi .

9 . present indefinite tense exercise in hindi .

 

 

Explanation of everyone –

 

1 . वर्तमान काल(present tense) क्या हैं ?

वर्तमान समय के अनुसार क्रिया के रूम में परिवर्तन को वर्तमान काल(Present Tense ) कहा जाता हैं अर्थात यदि किसी भी वाक्य का अर्थ वर्तमान समय का बोध कराता हैं तो वह वर्तमान काल कहा जाता हैं।

जैसे- 1.श्याम पढता हैं(shyaam reads)

2.श्याम पढ़ रहा हैं(shyam is reading)

3. श्याम पढ़ चूका हैं ( shyam has read)

4 श्याम दो घंटे से पढ़ रहा हैं (shyam has been reading for two hours)

आप ऊपर के वाक्यों को देखिए चारों वाक्य वर्तमान काल में हैं ‘हाँ’ लेकिन  क्रिया के रूम में परिवर्तन होने के कारण क्रिया के forms बदल गए हैं और साथ में समय भी निर्धारित होती हैं की कौन सी क्रिया किस स्तिथि में  हैं , कहने का मतलब हैं की जब क्रिया वर्तमान समय अपने रूपों में कोइ परिवर्तन लाता हैं तो ऐसे वाक्यों को present indefinite tense में रखा जाता हैं ।

इसका कुछ ओर उदाहरण भी हैं जो निम्नलिखित हैं ।

वह जाता हैं ( He goes)

अरुण घर जाता हैं ( Arun goes to home)

श्याम खेलता हैं ( shyam play)

वे लोग खाते हैं ( they eat)

अजय खा चूका हैं ( Ajay has eaten ) आदि ।

समय तो कभी खत्म नहीं होती हैं यह हमेशा मौजूद रहती हैं लेकिन जब वही  समय  क्रियाओं(verb) से जुड़ जाते हैं तो उन समय का मतलब भी बदलने लग जाते हैं और वह क्रिया तीन रूपों में बट जाता हैं (i) वर्तमान(present) (ii) भूत(past) और (iii) भविष्य । जो समय हमारे साथ मौजूद हैं या उपस्थित रहता हैं तो वह वर्तमान समय कहलाता हैं और जो समय बीत चूका होता हैं वह भूत काल तथा आने वाले समय भविष्य काल कहलाता हैं,और इन तीनो काल के चार-चार भेद हैं जिसकी चर्चा Tense में करेंगें अभी तो सिर्फ present tense के प्रथम भेद present indefinite tense के बारे में जानकारी प्राप्त करने जा रहे हैं।

 

(Note- समय को काल भी कहा जाता हैं । वास्तव में English grammar का अध्ययन अंग्रेजी को शुध्य- शुध्य पढ़ने लिखने तथा बोलने के लिए किया जाता हैं जिसे अंग्रेजी अनुवाद के लिए सबसे महत्पूर्ण माना जाता हैं क्योंकि अंग्रेजी भारत कि मातृभाषा नहीं हैं इसलिए English को हिंदी में अनुवाद करने तथा हिंदी को English में अनुवाद करने के लिए और English Sentences के Structure त्यार करने के लिए English grammar का सहारा लेना पड़ता हैं और साथ में word meaning को store करना होता हैं और अनुवाद बनाने का बहुत सारे नियमों को पढ़ना पड़ता हैं तब जाकर अंग्रेजी को अच्छी तरह से पढ़ लिख पाते हैं या आप Direct English pattern को प्रमुख उसी भाषा के रूप में लेते हैं तो शायद आपको grammar का आभास नहीं हुवा होगा लेकिन व्याकरण तो हर जगह छुपा होता हैं अतः इस पेज में present indefinite tense के वाक्यों को बनाने के सभी नियमों को सीखेंगें ।)(

 

 

2 . present indefinite tense क्या हैं ?

जिस कार्य का सम्बन्ध वर्तमान काल से होता हो तो वह present indefinite tense कहा जाता हैं,अर्थात जब कोइ कार्य वर्तमान समय में होता हैं तो उसे present indefinite tense के अंतर्गत रखा जाता हैं इसमें काम पूरा होने के बारे में कोइ निश्चित बात नहीं कही जाती हैं क्योकिं यह अनिश्चय वर्तमान काल होता हैं।

जैसे – रमेश विद्यालय जाता हैं – Ramesh goes to school .

मैं खाता हूँ – I eat .

वह दौड़ता हैं – He runs .

मैं खेल रहा हूँ – I am playing .

बिल्ली मांस खाती हैं – The cat eats a meat.

आदि इन सारे वाक्यों का भाव / अर्थ वर्तमान काल से हैं इसलिए यह वाक्य present indefinite tense में हैं ।

 

 

3. present indefinite  की क्या पहचान होती हैं ?

पहचाने का सबसे आसान तरीका यह हैं की आप वाक्य को पढ़िए और यदि उस वाक्य का सम्बन्ध वर्तमान काल से होता हैं तो वह present indefinite tense कहा जाएगा,लेकिन नियमानुसार जिस हिंदी क्रिया के वाक्य के अंत में ता हैं / ती हैं / ते हैं / ते हो / ती हो / ता हूँ / ती हूँ / हूँ , है , हो , हैं  लगा रहता हैं तो उसे present indefinite tense का वाक्य कहा जाता हैं तब इन वाक्यों की क्रियाओं का अनुवाद प्रायः simple present tense या present indefinite tense के नियमानुसार किया जाता हैं। 

जैसे – वे लोग खाते हैं , हम लोग पढ़ते हैं , वे लोग गेंद खेलते हैं , गाय घास खाते हैं , मुझे एक कार हैं , मैं एक लड़का हैं , यह छात्र हैं , हमलोग विद्यार्थी हैं , वह बीमार हैं , उसके पास एक गाड़ी हैं , तुम पढ़ते हो , आप दौड़ते हैं आदि , ये सब सारे वाक्य simple present tense के वाक्य कहा जाता हैं।

 

Present indefinite tense in hindi

 

 

4 . present indefinite tense का प्रयोग कहा किया जाता हैं ?

Present Indefinite tense का प्रयोग किस तरह के वाक्यों के लिए किया जाता हैं , इसके लिए निम्नलिखित नियमों को समझना होगा –

नियम -1 चिरंतन सत्य(Universal truth) , सिद्धांत(Principal) , तथ्य तथा स्थाई कार्य-व्यापार (permanent activity) का बोध कराने के लिए इस Tense का प्रयोग होता हैं अर्थात जो सत्य हो , सैद्धांतिक हो तथा कोइ स्थाई कार्य हो तो ऐसे वाक्य present indefinite tense के अंतर्गत आते हैं और इस तरह के वाक्यों का अनुवाद present indefinite tense के नियमानुसार किया जाता हैं

जैसे – (i) The sun rise in the east ( सूर्य  पूरब में उगता हैं ) 

यह बिलकुल सत्य हैं की  सूर्य पूरब में उगता हैं जो universal सत्य हैं ।

 

(ii) The earth move round the sun ( पृथ्वी सूर्य के चरों ओर घूमती हैं )

यह भी सत्य हैं की सूर्य  के चारों ओर पृथ्वी घूमती हैं ।

 

(iii) मैं प्रतिदिन स्कूल जाता हूँ( I go to school daily)

यह वाक्य स्थाई कार्य होने का बोध कराता हैं ।

 

(iv) Two and two is four( दो और दो चार होते हैं) 

दो और दो चार होते हैं यह सैद्धांतिक बातें हैं ।

 

 

नियम-2 नियमित /नित्य ( Regular) काम , अभ्यासगत(Habitual) काम  , बार- बार होने वाले कार्य और  समान्य कार्य- व्यापार  करने वाले वाक्य के लिए present indefinite tense का प्रयोग किया जाता हैं।

जैसे – (i) I get up everyday at five o’clock (मैं प्रत्येक दिन  पांच बजे जग जाता हूँ)- जगने का कार्य नियमित/नित्य हो रही हैं ) 

(ii) She goes to cinema every sunday( वह प्रत्येक रविवार को सिनेमा देखने जाती हैं )- सिनेमा जाने का काम रोज का हैं अर्थात कार्य बार- बार हो रही हैं ।

(iii) He goes to school everyday ( वह प्रत्येक दिन स्कूल जाता हैं )

(iv) I live in india ( मैं भारत में रहता हूँ ) इत्यादि ।

 

 

नियम-3  किसी के आदत स्वभाव आदि को व्यक्त करने के लिए present indefinite tense का प्रयोग किया जाता हैं ।

जैसे – (i) गाय घास  खाती हैं ( the cow eat grass)- गाय की स्वभाव हैं घास खाना ।

(ii) कुत्ता भोंकता हैं (The dog barks)- कुत्ते का आदत हैं भूकना ।

 

नियम-3. अधिकार (possession) दिखाने के लिए इस present indefinite Tense का प्रयोग किया
जाता है।
जैसे- (i) He has a car( मेरे पास कार हैं) 
(ii) He owns a big house( उसके पास एक बड़ा घर हैं) 
नियम -4. मानवीयभाव(Human feelings) , भावनाएँ(emotions) तथा mental activity को व्यक्त करने
के लिए present indefinite Tense का प्रयोग होता है।
जैसे-We love our country( हमलोग अपने देश से प्यार करते हैं )
We believe in God( हम ईश्वर में विश्वास करते हैं)
I understand your problem( मैं आपके समस्या को  समझते हैं )
I think he is always right( मैं सोचता हूँ वह हमेशा सही  हैं ) 
उसका मानसिक हालात ठीक हैं ( His mental condition is not good) आदि ।
नियम -5. इस Tense का प्रयोग भविष्य में होनेवाले कार्यक्रम/निर्णय / पूर्व निर्धारित योजना का बोध कराने के लिए भी होता है और इससे Future Time का बोध होता है लेकिन इसे present indefinite tense के अंतर्गत रखा जाता हैं और इसके अनुसार ही वाक्य का English अनुवाद किया जाता हैं अर्थात निश्चित प्रोग्राम को सूचित करने के लिए present indefinite tense का प्रयोग किया जाता हैं ।
जैसे-  The Chief Minister comes here tomorrow.
(मुख्यमंत्री कल यहाँ आएँगे।)
 He leaves for London next Sunday.
(वह अगले रविवार को लंदन रवाना होगा ।)
 The plane takes off at 10a.m.
(विमान दस बजे उड़ेगा।)
 I go to Mumbai next week.
(मैं अगले सप्ताह मुंबई जाऊँगा।)
 When does the college reopen?
(कॉलेज पुनः कब खुलेगा ?)
(Note: ऐसे वाक्यों में future time बतानेवाले Adverbs of Time का प्रयोग
होता है।) 
नियम-6. अगर Principal Clause में Future Tense प्रयुक्त रहे तो समय/शर्त का बोध करानेवाले Subordinate Clause में Present Indefinite Tense का प्रयोग किया जाता हैं।
जैसे- You will get success if you try hard(आप सफलता प्राप्त करेंगें यदि आप कड़ी मेहनत करते हैं ) 
If you read, you will pass( यदि आप पढ़ते हैं तो आप पास हो जाओगे ।)

 

5 . present indefinite tense को बनाने का नियम क्या हैं ?

present indefinite tense के अंदर आने वाले वाक्यों का अनुवाद करने के लिए प्रमुख नियम इस प्रकार हैं 

साधारणतः सबसे पहले subject(कर्ता) को रखते हैं ,उसके बाद Verb(क्रिया) और उसके बाद अन्य वाक्य को रखते हैं । लेकिन वाक्यों के अनुसार क्रिया को रखना पड़ता हैं सबसे पहले देखना होता हैं की वाक्य कैसे हैं क्योंकि वाक्य( sentences) पांच प्रकार के होते हैं जिसके आधार पर देखना होता हैं की sentences कैसे हैं मतलब वाक्य स्वीकारात्मक हैं अथवा नाकारात्मक या प्रश्नवाचक हैं जिसके अनुसार क्रिया का प्रयोग करते हैं और साथ में person(पुरुष) और Number(वचन) का सर्वप्रथम ध्यान रखते हैं। आप निम्न तालिका को देखें-

 

Person Singular number Plural number
First person I eat ( मैं खाता हूँ ) We eat( हम लोग खाते हैं)
Second person You eat (आप खाते हैं ) You eat (आपलोग खाते हैं) 
Third person He/She/it/Noun eats  They eat ( वे लोग खाते हैं )

 

(Note- third person singular number के लिए –

(i) वह खाता हैं – He eats  ।

(ii) वह खाती हैं – she eats

(iii)  it निर्जीव subject के लिए प्रयोग होता हैं इसलिए इसके साथ eat क्रिया नहीं आएगा ।

(iv) इसके बाद कोइ भी Noun जैसे  श्याम खाता हैं – Shyam eat , राम खाते हैं – Ram eats )

 

present indefinite tense के वाक्यों को बनाने का कुछ प्रमुख नियम –

नियम 1 . यदि वाक्य affirmative( स्वीकारात्मक) हो तो वाक्य का बनावट होगा –

S + V-1 + object , (यदि कर्ता Third person Singular number में हैं तो क्रिया में s/es जोड़ देना पड़ता हैं ) 

जैसे – मैं जाता हूँ – I go

तुम खेलते हो – you play

वह जाती हैं – she goes

राम और श्याम जाते हैं – Ram and shyam go

बच्चे खेलते हैं – Children play

वे लोग दौड़ते हैं – The run

 

नियम 2 . यदि वाक्य Negative हो तो वाक्य का बनावट –

S + Do/Does not + v-1 + object (अन्य complement आएगा)

(Note – Negative वाक्य के Main verb में s/es का प्रयोग नहीं होता हैं और do not को don’t तथा does not को doesn’t भी लिख सकते हैं )

जैसे – मैं नहीं खाता हूँ ( I do not eat) 

श्याम नहीं पढता हैं ( shyam does not read) 

वह घर नहीं जाता हैं ( He doesn’t go to hous)

 

 

नियम 3 . यदि वाक्य interrogative हो तो – 

Do/Does + S + V-1 + ——

don’t / doesn’t + S + V-1

जैसे – (1) क्या हमलोग पढ़ते हैं ( Do we read)

(2) क्या मैं पढता हूँ (Do I read)

(3) क्या वह खाती हैं ( Doesn’t he eat) आदि ।

 

नियम 4 . यदि प्रश्नवाचक वाक्य में क्या , कब , क्यों , कैसे , कहाँ आदि प्रश्नवाचक शब्द लगा हो तो वाक्य का बनावट होगा –

What/when/where/why/how/whom + do/does + s + verb-1 + —–  अन्य ।

और यदि इसी वाक्य में Negative लगा हो तो बनावट होगा –

What/when/where/why/how/whom + do/does + s + verb-1 + —–  अन्य ।

 

जैसे – आप कहाँ रहते हैं – Where do you live .

सीता क्या खाती हैं – what does sita eat .

वे लोग कब पढ़ते हैं – when do they read.

तुम क्यों नहीं खाते हो – why do you not eat.

आपका दोस्त कैसे पढ़ाता हैं – How does your friend read .

 

 

6 .  indefinite sentences कैसे बनाते हैं ?

Indefinite Sentences कैसे बनाते हैं कहने का मतलब हैं की present indefinite tense के वाक्य को कैसे बनाते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए present indefinite tense के वाक्यों के बनाने का नियम को पढ़िए ,आपको इस सवाल का जबाब मिल जायेगी ।

 

7 . present indefinite tense sentences in hindi 

रीता अँगरेजी जानती है। राम और श्याम स्कूल नहीं जाते हैं। मैं पत्र पढ़ना जानता हूँ, लेकिन लिखना नहीं जानता। तुम क्यों पढ़तेहो ? सीता क्या चाहती है ? बच्चे नहीं सोते हैं।आपलोगं काम करते हैं। गायेदूध देती हैं। तुम क्यो नहीं हँसते हो ?राम कहाँ रहता है? सीता कब पढ़ती है ?तुम पटना क्यों जाना चाहते हो ? सीता क्या खाना चाहती है ? क्या लता गाती है ? लता क्या गाती है ? लता क्यों नहीं गाना चाहती है ? आप काम करना क्यों नहीं चाहते ? तुमलोग अपनी पुस्तकें पढ़ते हो। तुम्हारे भाई लोग अपना काम करते हैं। राज की बहनें गाना गाना चाहती हैं। वे क्या नहीं करना चाहती हैं ? क्या तुम इसे करने की कोशिश करते हो ? क्या वह तैरना नहीं जानता है? क्या कॉलेज की लड़कियाँ खाना बनाना नहीं जानती हैं ? क्या तुम अँगरेजी बोलना जानते हो ? श्याम आपकी मदद क्यों नहीं करना चाहता ? आप कैसे परीक्षा की तैयारी करते हैं ? गरीब लोग कैसे रहते हैं ? प्रधानमंत्री कल यहाँ आएँगे। तुम क्या पढ़ते हो ? क्या तुम पढ़ते हो ? क्या तुम पत्र पढ़ना जानते हो ?

8 present indefinite tense example in hindi .

मैं जानता हूँ कि आप ईमानदार हैं।
( I know that you are honesty)
सभी लोग कहते हैं कि (that) ईमानदारी सबसे अच्छी नीति  है।
( All the people said that honesty is the best policy)
क्या आप जानते हैं कि वह शादी करने के लिए तैयार है ?
( Do you know that he is ready for marry ? ) 
आप ऐसा कहना क्यों चाहते हैं कि आपको मेरी जरूरत नहीं(don’t need me) है ?
( why do you want to say that you don’t need me ?)
क्या यह सही है कि आप मेरी मदद नहीं करना चाहते ?
( Is it write that you do not want to help me ?)
क्या आप जानते हैं कि आपकी गाय दूध नहीं देती ?
( Do you know that your cow is not give milk)
मुझे आज बाजार जाना था, परन्तु मैं नहीं जाना चाहता।
(I had to go to market today)
मुझे आपकी मदद की जरूरत नहीं है, क्योंकि मेरे पास कोई समस्या नहीं (no problem) है।
( I don’t need your help because I have no any problem)
मेरी पत्नी चाय बनाना नहीं जानती है, क्योंकि वह चाय नहीं पीती हैं ।
( My wife does not how to prepare a tea because he don’t drink a tea ) 
आप मेरी मदद लेना क्यों चाहते हैं? चूँकि आप दयालु और धनी हैं।
( why do you want to tek my help because you are kind and rich)
मैं आपकी मदद चाहता हूँ।
( I want to help you)
लोग कैसे अपने आदमियों को ठगते (cheat) हैं ?
( How people cheat their men ?)
हमें अपने बुरे विचारों पर नियंत्रण नहीं है।
( we can’t control over our evil thought)
हमारे पास लालच (greed) है और यह बुरे कर्मों के लिए दबाव डालती

( we have greed and pressure us to do bad deeds )

 

Present indefinite tense in hindi

 

9 . present indefinite tense exercise in hindi .

Correct the following sentences

1 Ram and Shyam goes to school.

Ans- Ram and shyam go to school .

2. Why you reads English ?

Ans- why do you read english ?

3. Where do she lives ?

Ans – where do she live ?

4. Why do not you do this ?

Ans- why do you not do this ?

5. She knows to swim.

Ans- she knows how to swin .

6. She does not lives in India

Ans- she does not live in india.

7. She wants reads English.

Ans- She wants to read english.

 

Present indefinite Tense Affirmative Sentences in Hindi 

 

 

Present Indefinite Tense Negative Sentences in Hindi 

1 मैं नहीं खाता हूँ ।
I do not eat
2 राम नहीं खाता है।
Ram does not eat
3 हमलोग नहीं पढ़ते हैं।
We do not read.
4 गाय मांस नहीं खाती है ।
The cow does not eat meat.
5 हमलोग नहीं नाचते हैं।
we do not dance .
तुमलोग नहीं पढ़ते हो।
You do not read 
आप नहीं दौड़ते हैं।
you do not run
वह नहीं गाती है।
He does not sing .
राम नहीं सोता है।
Ram does not sleep .
मेरा भाई नहीं गाता है।
My brother do not sing.
मेरे भाई लोग नहीं गाते हैं।
My brothers do not sing . 
राम और श्याम नहीं पढ़ते हैं।
Ram and Shyam do not read.
 मेरी गाय दूध नहीं देती है।
My cow does not give milk.
 मेरी गायें दूध नहीं देती है।
My cows do not give मिल्क। इत्यादि ।

 

Present indefinite tense in hindi

 

Present Indefinite Tense Interrogative sentences in Hindi 

क्या मैं खाता हूँ ?( Do I eat ?
 
क्या तुम गाते हो ?(Do you sing)
क्या हमलोग पढ़ते हैं ?(Do we read )
क्या रीता गाती है ?(Do Reta sing)
क्या रीता और गीता गाती हैं ?(Do reeta and geeta sing a song)
क्या गाय घास खाती है ?(Do the cow  eat grass)
क्या तुम गाते हो ?(Do you sing)
क्या आपलोग हँसते हैं ?(Do you laught )
 
क्या तुम उसे प्यार करते हो ?(Do you love her)
क्या ये बच्चे भात खाते हैं ?(Do these children eat rice)
क्या वे पढ़ते हैं ?(Do they read )
क्या बच्चे दौड़ते हैं ?(Do children run )
क्या मेरी माँ खाना बनाती है ?(Do my mother cooking food)
क्या आप व्यायाम करते हैं ?(Do you exercise )
क्या रामू रोता है ?(Do Ramu weep )
क्या राम और श्याम पढ़ते हैं ?(Do Ram and shyam read )
Present indefinite tense in hindi

Present indefinite Tense Examples in Hindi to English .

Translate into English-
 सीता क्या चाहती है ?( what does sita want?)
बच्चे नहीं सोते हैं ।( children do notsleep)
आपलोग काम करते हैं ।( you do work)
गायें दूध देती हैं।( the cows give milk )
तुम क्यों नहीं हँसते हो ?( why do you not laught ?)
राम कहाँ रहता है ?( where do Ram live)
सीता कब पढ़ती है ?( when do sita read ?)
तुम पटना क्यों जाना चाहते हो ?(why do you want to go to patna?)
सीता क्या खाना चाहती है ?( what does sita want to eat ?)
क्या लता गाती है ?( Do lata sing?)
लता क्या गाती है ?( what do lata sing?)
लता क्यों नहीं गाना चाहती है ?( why do lata not want to sing?)
आप काम करना क्यों नहीं चाहते ?( why do you not want to do work?)
तुमलोग अपनी पुस्तकें पढ़ते हो ।( you read  his books)
तुम्हारे भाई लोग अपना काम करते हैं।( your brothers do his work)
क्या वह तैरना नहीं जानता है?( Do he not know swim?)
क्या कॉलेज की लड़कियाँ खाना बनाना नहीं जानती हैं ?(Do collage girl not how to prepare a cooking food?)
मेरे पिता जी टहलते हैं ( My brother walk)
मैं पढता हूँ ( I read ) 
हमलोग खाते हैं ( we eat )
हम लोग नहीं खाते हैं ( we do not eat )
मेरी गाय दूध नहीं देती हैं ( My cow does not give a milk )
रमेश  और श्याम नहीं पढ़ते हैं ( Ramesh and shyam do not read)
क्या तुम अँगरेजी बोलना जानते हो ?(Do you know speak english?)
श्याम आपकी मदद क्यों नहीं करना चाहता ?( why do shyam not want to your help?)
आप कैसे परीक्षा की तैयारी करते हैं ?( how do you exam preparation ?)
तुम स्कूल नहीं जाते हो ( You do not go to school )
अरुण नहीं पढता हैं ( Arun does not read )
आप नहीं दौड़ते हो ( you do not run )
तुम अंग्रेजी नहीं जानते हो( You do not know english )  
गरीब लोग रहते हैं ?( the poor man live )
प्रधानमंत्री कल यहाँ आएँगे।( the chief minister comes here tomorrow)
तुम  पढ़ते हो ( you रीड)
मैं पत्र पढ़ना जानता हूँ( I know how to write a letter)
लेकिन लिखना नहीं जानता ।( But don’t write know)
वह हँसता हैं ( He laught )
तुम्हारा बेटा दौड़ता हैं ( Your son run )
निष्कर्ष – अब आप अच्छी तरह से समझ गए होंगें की present indefinite tense क्या हैं तथा इसका प्रयोग कहा किया जाता हैं और साथ में इसके अंतर्गत आने वाले वाक्यों का अनुवाद किस प्रकार किया जाता हैं ये भी समझ गए होनेग और उसके सभी नियमों को पढ़ें हैं , कुल मिलकर बात यह हैं की यह tense वर्तमान समय से सम्बन्ध रखने वाले सभी वाक्य simple present या present indefinite tense के होते हैं जिसे इस tense के नियमानुसार बनाए जाते हैं , अतः आपको  present indefinite tense in hindi की सम्पूर्ण जानकारियां मिल चुके होंगें ।
इन्हें भी पढ़ें –present perfect tense किसे कहते हैं ?
tense किसे कहते हैं ?

Leave a Comment