Present perfect tense in hindi परिभाषा ,बनाने का नियम – Examples.

Present perfect tense in hindi परिभाषा ,बनाने का नियम :

Present perfect tense – यह present tense( वर्तमान काल) का वह भाग हैं जिसमें ऐसे वाक्यों पर विचार किया जाता हैं जिस वाक्य से ये पता चलता हैं की कोइ काम अभी तुरंत ही समाप्त हो गया हैं लेकिन उसका प्रभाव अभी भी हैं अथवा ऐसे वाक्यों को भी सम्मलित किया जाता हैं जिससे ये पता चलता हैं की कोइ काम अभी तुरंत समाप्त हुवा हैं इसतरह के वाक्यों को present perfect tense के अंतर्गत रखा जाता हैं और इसे present perfect tense के नियमानुसार वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद किया जाता हैं । English grammar में जो कुछ भी पढ़ते हैं उसका उदेश्य होता हैं की इंग्लिश को शुध्य- शुध्य लिख पढ़ सके जिसमें हिंदी वाक्यों को अंग्रेजी में अनुवाद करने का विशेष महत्त्व दिया जाता हैं और इसी महत्त्व को पूरा करने के लिए इंग्लिश व्याकरण को पढ़ना बहुत आवश्यक हैं।

 

 

Present perfect tense rules in hindi :

 

1.Present perfect tense क्या हैं ।

 

2.Present perfect tense की पहचान ।

 

3. present perfect tense का प्रयोग ।

 

4 . For/Since का प्रयोग

 

5.Present perfect tense के sentence को बनाने का नियम- अनुवाद के लिए ।

(positive/negative/interrogative आदि वाक्यों को बनाने कि नियम)

 

.Present perfect tense examples in hindi :

 

न्हें भी पढ़ें – 1 हिंदी वर्णमाला ।

2 pronoun किसे कहते हैं ।

 

Present perfect tense in hindi 

 

व्यख्या ( Explain):

1.Present perfect tense क्या हैं ?

यह present tense का एक भाग/प्रकार  हैं जैसा की हम जानते हैं की present tense की चार भेद होते हैं उन्ही में से एक हैं present perfect tense । 

जब वर्तमान काल में कोइ काम तुरंत समाप्त हुवा हो लेकिन उसका प्रभाव अभी भी मौजूद हो तो उसे present perfect tense कहा जाता हैं ।अर्थात जो काम अभी तुरंत समाप्त हुवा हो उसे व्यक्त करने के लिए present perfect tense का प्रयोग किया जाता हैं 

 

जैसे – I have eaten ( मैं खा चूका हूँ/  मैं खाया हूँ ) – इस वाक्य से लगता हैं की कर्ता अभी-अभी तुरंत खाया हैं उसका प्रभाव खत्म नहीं हुवा हैं ।

We have played( हम लोग खेल चुके हैं / हम लोग खेले हैं ) – इस वाक्य को देखकर पता चलता हैं की कर्ता अभी तुरंत खेल चुके हैं अब इसे  खेलने का मन नहीं कर रहा हैं।

इसीप्रकार – You have eaten( आप खा चुके हैं / आप खा लिए हैं )- 

Shyam has eaten( श्याम खा चुके हैं)  

I have read( मैं पढ़ चूका हूँ )

You have played( आप खेल चुके हैं ) आदि ।

 

 

 

2.Present perfect tense की पहचान:

जिस हिंदी क्रिया के अंत में – चूका हैं , चुकी है  , चुके हैं , चुके हो , चूका हूँ  , चुकी हूँ अथवा  ए हैं , या है , ई है , ए हैं , ई हैं ,   ा है ,   ी है ,   े हैं लगा रहे तो ऐसे क्रिया का अनुवाद प्रायः present perfect tense में किया जाता हैं ।

जैसे – 1. अरुण पढ़ चूका  हैं –  क्रिया के अंत में चूका हैं लगा हैं ।

2 . राधा गा चुकी है – क्रिया के अंत में चुकी है  लगी हैं इसलिए यह वाक्य present perfect tense का हैं ।

3. वह पढ़ चुके हैं – इस वाक्य के क्रिया में भी चुके हैं लगा हैं अतः यह present perfect tense  की वाक्य हैं ।

4. तुम पढ़ चुके हो – इस वाक्य में क्रिया के अंत में चुके हो लगा हैं।

5. मैं पढ़ चूका हूँ – अंत में ‘चूका हूँ’ लगा हैं ।

6 . वह खाए हैं – इस वाक्य के क्रिया में ए हैं लगा हैं ।

7 . उसने खाया हैं – अंत में या हैं लगा हैं जो की present perfect tense की वाक्य हैं ।

8 . उसने खाई हैं – इस वाक्य के क्रिया के अंत में ‘ई हैं’ लगा हैं, इसीतरह अन्य वाक्य को भी समझा सकता हैं । अब आप समझ गए होंगें की present perfect tense की क्रिया की पहचान कैसे की जाती हैं लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह होती हैं की जब वाक्य को पढ़कर देखना चाहिए की काम कब समाप्त हो रहा हैं यदि काम तुरंत समाप्त हो चूका हो तो समझ जाना चाहिए की यह वाक्य present perfect tense का हैं और इसके नियमानुसार ही प्रयोग में लाना चाहिए ।

 

 

 

3. present perfect tense का प्रयोग :

 

1 . यदि काम पूरा हो गया हो परन्तु काम के शुरू होने तथा खत्म होने का समय अनिश्चित हो तो इसे व्यक्त करने के लिए present perfect का प्रयोग किया जाता हैं।

जैसे – we have been here since 10 o’clock .

(हम यह 10 बजे से हैं )

 

she has been in the office for ten years .

वह दस सालों से कार्यालय में हैं ।

 

 

2 . जो काम past में शुरू हुवा हो जो अभी भी जारी तो इसे भी व्यक्त करने के लिए present perfect tense का प्रयोग किया जाता हैं लेकिन इसके लिए Have been/ has been + since/ for का प्रयोग होता हैं ।

जैसे – I have been reading for 25 day.

मैं 25 दिनों से पढ़ रहा हूँ ।

 

 

 

4 . For/Since का प्रयोग :

समय सूचक शब्दों के पहले For/since का प्रयोग किया जाता हैं – 

1 . For का प्रयोग- जब अवधि अर्थात कितनी देर से,कितने समय से दिया रहे तो तब For का प्रयोग किया जाता हैं ।

जैसे –

एक घंटे से – for an hour.

आधे घंटे से – for half an hour .

दो मिनट से – for two minutes .

चार दिनों से – for four hour.

बहुत दिनों से – for several days .

तीन वर्षो से – for three years .

 

 

2 . Since का प्रयोग – 

निश्चित समय के लिए Since का प्रयोग किया जाता हैं। मतलब कि – किस घड़ी/ किस दिन / कितने साल, शुरू होने का समय ( starting point ) दिया रहे तो Since का प्रयोग किया जाता हैं ।

सोमवार से – since monday.

2002 से – since 2002

9 बजे से – since 9 o’clock .

सुबह से – since morning .

शाम से – since evening.

बचपन से – since childhood .

कल से – since yesterday .आदि ।

इन सारे वाक्यों से किसी निश्चित समय का बोध होता हैं ।

 

 

 

 

5.Present perfect tense के sentence को बनाने का नियम :

हिंदी वाक्यों को English में अनुवाद करने के नियम –

 

Present perfect tense के वाक्यों को बनाने के लिए – सबसे पहले Subject को रखते हैं उसके बाद Have/Has  इसके बाद Verb का तीसरा Form का प्रयोग किया जाता हैं जो निचे दर्शाया गया हैं ।

Subject + Has/Have +  V3

Person singular number plural number
First person  I have eaten  We have eaten 
Second person Y have eaten  You have eaten 
Third person He/She/It/Shyam has eaten They / The boys have eaten

 

  • मतलब कि  First person तथा  second person  के दोनों Number के कर्ता( subject) के  साथ Have का प्रयोग किया जाता हैं।

 

  • third person plural number के साथ Have का प्रयोग किया जाता हैं। 

 

  • third person singular number के साथ Has का प्रयोग किया जाता हैं ।

 

अर्थात Third person singular number subject के  साथ Has का प्रयोग तथा बाकी Subject के साथ Have का प्रयोग किया जाता हैं ।

जैसे – 1.मैं खा चूका हूँ ( I  have gone)- इस वाक्य में कर्त्ता मैं( I) हैं जो की first person singular number में हैं इसलिए I के साथ have का प्रयोग हुवा हैं ।

 

2.तुम खा चुके हो( You have gone)- इस वाक्य में कर्त्ता second person के दोनों number में हैं और इसके साथ Have का प्रयोग किया जाता हैं ।

 

3 . वह खा चूका हैं ( He has gone)- इस वाक्य के कर्त्ता third person singular number में हैं इसलिए इसके साथ has का प्रयोग किया किया गया हैं।

 

 

Present perfect tense in hindi 

 

  • positive/negative/interrogative आदि वाक्यों को बनाने कि नियम जो निम्नलिखित हैं –

 

1 . यदि वाक्य Affirmative/ positive हो तो ऐसे वाक्यों को English बनाने का नियम – 

Subject + Have/Has + V3

जैसे – अरुण जा चूका हैं – Arun has gone.

मैं लिख चूका हूँ – I have written .

आप खेल चुके हैं – You have played .आदि ।

इस तरह के वाक्य ‘स्वीकारात्मक’ हैं न प्रश्न कर रहा हैं और न नाकारात्मक शब्द लगा हैं।

 

 

2 . यदि वाक्य( sentence) negative हो तो –

subject + Have/Has + not + V3  —– होगा ।

जैसे – हम लोग मदद नहीं की हैं – We have not helped .

शिक्षक नहीं आए – the teacher has not come.

 

 

3 .  यदि वाक्य interrogative हो तो –

Have/Has + subject + V——–? होगा ।  और V के बाद object के रूप में other complement होगा ।

जैसे –

क्या आपने खाया हैं  – Have you eaten ?

क्या आपका भाई आया हैं – Have your brother come ?

क्या वह खेल चूका हैं – Has he played ?

 

यदि interrogative वाक्य में negative लगा हो तो वाक्य का बनावट होगा –

Have/Has + subject + not + V—– ? होगा ।

जैसे – क्या वह नहीं आई हैं  – Has she not come?.

क्या आपने  नहीं खाया हैं – Have you not come ?

 

यदि वाक्य में what( क्या ) , When( कब ) , why(क्यों) , where(कहाँ) , How(कैसे) आदि प्रश्नवाचक चिन्ह लगा रहे तो इंग्लिश अनुवाद करने का नियम –

what/ when/why/where/How + Have/Has + subject + V——–? होगा । और यदि negative शब्द लगा रहे तो 

what/ when/why/where/How + Have/Has + subject + note + V——–? होगा ।

 

जैसे – 

आपने क्या किया हैं – what have you done ?

तुमने क्या सोचा हैं – what have you thought ?

बच्चे क्यों नहीं सोए हैं – why have the children not slept ?

वे लोग कब गए हैं – when they have come ?

वह कैसे जा चुके हैं – How has he gone ?

 

यदि not लगा हो तो –

तुम स्कूल क्यों नहीं गए हो – why has you not gone?

तुमने क्या नहीं किया हैं – what have you not done?

 

 

Present perfect tense in hindi 

 

6.Present perfect tense examples in hindi :

Affirmative वाक्य –

मैं खा लिया हूँ – I have eaten.

मैंने ताजमहल देखा हूँ – I have seen the tajmahal.

वह पढ़ चूका हैं – He has read.

रवीश जा चूका हैं – Ravish has gone

हमलोग खा चुके हैं – We have eaten.

वह जा चूका हैं – He has gone.

अजय ने नहीं खाया हैं – Ajay has not eaten.

 

Negative वाक्य – 

अनीश नहीं आए हैं – Anish has not come.

ललिता नहीं खाई हैं – Lalita has not eaten.

संदीप नहीं खाया हैं – Sandeep has not eaten.

 

Interrogative वाक्य –

क्या हम लोग पढ़ चुके हैं – Have we read?

क्या हमलोगों अपना काम कर लिए हैं – Have we done his work ?

क्या तुमने नहीं खाया हैं – Have you not eaten ?

 

 

जब वाक्य में what/ why/ how/ where/ when लगा होता हैं –

उसने क्या किया हैं – What has he done ?

वह क्यों खा चूका हैं -Why has he eaten ?

तुमने कैसे लिखा हैं – How have you written ?

नवीन कब गए हैं – When has naveen come?

शिक्षक कहाँ गए हैं – Where has the teacher come?

 

और negative रहने पर – 

आपने क्या नहीं किया हैं – what have you not done ?

उसने क्यों नहीं खाया हैं – Why has he not eaten ? आदि ।

 

 

इन्हें भी पढ़ें – tense किसे कहते हैं ?

 

Leave a Comment