Past Indefinite Tense Affirmative Sentences in Hindi ( past indefinite tense के स्वीकारात्मक वाक्य का उदहारण) – awgrammar

Past Indefinite Tense Affirmative Sentences in Hindi (past indefinite tense के स्वीकारात्मक वाक्य का उदहारण) 

Past indefinite tense के Affirmative Sentences का उदाहरण एवं बनाने का नियम :

परिचय(Information) Affirmative Sentences का हिंदी अर्थ स्वीकारात्मक वाक्य होता हैं, इसे Assertive Sentences भी कहा जाता हैं । स्वीकारात्मक का अर्थ “स्वीकार करना” होता हैं अर्थात जब कोइ कर्ता(Subject) किसी बात को स्वीकार करता हैं तो वह स्वीकारात्मक वाक्य कहा जाता हैं , जो कर्ता के द्वारा बोले गए  वाक्य/शब्द  होता हैं । क्या आप past indefinite tense के स्वीकारात्मक वाक्यों का अध्ययन करना चाहते हैं तो यह articles आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं।

ध्यान दीजिए-  past indefinite tense को simple past tense भी कहा जाता हैं। अतः  Affirmative Sentences के English अनुवाद के लिए सबसे पहले Subject(कर्ता) को रखा जाता हैं , इसके बाद verb का दूसरा रूप(Form) रखा जाता हैं और फिर अंत में अन्य object को रखा जाता हैं। 

 

past indefinite tense example in hindi 

वाक्यों का Example आगे बताया गया हैं , लेकिन उनसे पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी हैं अन्यथा आप आगे बढ़ सकते हैं :

जब कोइ कार्य भूत काल में समाप्त हो गया हो तो उसे बोध कराने के लिए past indefinite tense का प्रयोग किया जाता हैं और भूतकाल का अर्थ बीता हुवा समय होता हैं अर्थात past indefinite tense की क्रिया से यह पता चलता हैं की कोइ कार्य भूतकाल में समाप्त हो गया था ।  सबसे जरूरी बात जब आप वाक्य को पहचान कर लेते हैं तो न tense को पहचानने में दिक्क्त होता हैं और न उनके वाक्यों का अनुवाद बनाने में दिक्क्त होता हैं। 

 

पहचान – जब हिंदी वाक्य के क्रिया का बनावट धातु + आ/ई/ए + था/थे/थी हो तो वह वाक्य past indefinite tense का समझा जाता हैं अथवा जब किसी हिंदी क्रिया के वाक्य से यह पता चले की कोइ कार्य भूतकाल में हो गया हैं तो इस तरह के वाक्यों को past indefinite tense का वाक्य कहा जाता हैं।

आगे आपको यह समझना हैं की धातु + आ/ई/ए + था/थे/थी, क्या हैं , यदि आप ये समझ लिए तो इसके वाक्य को भी आसानी से पहचान कर लेंगें , लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको धातु के बारे में समझना होगा , क्योंकि यदि आप इसे नहीं समझेंगें तो वाक्यों को पहचाने में दिक्कत हो सकता हैं जिसका परिणाम यह होगा की आप हमेशा गलती करते रहेंगें।

 

धातु – जिस मूल शब्द से क्रिया बनती हैं वह धातु कहलाता हैं। जैसे पढ़ना क्रिया में ‘पढ़’ धातु लगा हैं । पीना क्रिया में ‘पी‘ धातु लगा हैं , इसी प्रकार अनेकों तरह के  धातु होते हैं। साधारणतः धातु में ‘ना’ जोड़कर क्रिया बनाया जाता हैं। 

जैसे – पढ़ + ना = पढ़ना ।

जा + ना = जाना ।

खा + ना = खाना । इत्यादि ।  

 

Past Indefinite Tense Affirmative Sentences in Hindi

 

(1) मैं खाया था । I ate (यह वाक्य past indefinite tense का हैं , इस वाक्य में ‘खा’ धातु लगा हैं और यह धातु +आ + था को संतुष्ट करते हैं। क्योंकि ‘खाना’ क्रिया हैं तथा खा + या + था = खाना था , होता हैं। आपको बताना चाहेंगें कि या में ‘आ’  छुपा हैं , इसलिए धातु + आ + था = खाया था बना हैं। 

(2) आशा खाई थी।  Asha ate . ( धातु + ई + थी , जिसमें ‘खा’ धातु लगा हैं) 

(3) मैंने पढ़ा था  । I read . ( धातु + आ + था , और इसमें  ‘पढ़’ धातु लगा हैं ) 

(4) वह स्कूल गया । He went to school . ( इस वाक्य से यह पता चलता हैं कोइ कार्य भूत काल में हो गया हैं , इसलिए यह वाक्य past indefinite tense का हैं)

(5) वह मेरे पास आया । He came to me . (इस वाक्य से यह पता चलता हैं कि कार्य भूतकाल में हो गया हैं) 

 

Past Indefinite Tense के वाक्यों का अनुवाद बनाने का नियम – सबसे पहले आप कर्ता(Subject) को रखिए , इसके बाद क्रिया(Verb) के दूसरा रूप को रखिए ,मतलब V2 को रखना होगा , फिर इसके बाद अन्य object को रखना होगा , इसप्रकार वाक्य का Structure निम्न प्रकार होगा।

Subject + V2 + object 

(ध्यान रहे यह Structure सिर्फ Affirmative Sentences के लिए लागू होता हैं । बाकी Sentences के लिए अलग Structure होता हैं।)

 

इन्हें भी पढ़ें – 

 

 

Past Indefinite Tense Affirmative Sentences in Hindi

 

past tense example in hindi 

past indefinite tense का Affirmative Sentences( स्वीकारात्मक वाक्य) जो निम्नलिखित हैं।

1 . राधा गई थी । Radha went .

2 . बच्चे गए । The children went .

3 . आग लगी । A fire broke out .

4 . वह  खाया था । He ate .

5 . वह  स्कूल गया । He went to school .

6 . मैं स्कूल गया था । I went to school .

7 . उसने चिट्ठी लिखी थी । He wrote a letter .

8 . आज जोर से वर्षा हुई थी । It rained heavily today .

9 . गाँधी जी अफ्रीका गए थे । Ghandhijee went to Africa .

10 . वह मेरे पास आया । He came to me .

11 . नवीन  एक पक्षी मारा था । Naveen killed a bird .

12 . रमेश ने मुझे एक पुस्तक दी । Ramesh gave me a book .

13 . सोहन पटना गया था । Sohan went to patna .

14 . अशोक ने  मुझे गाली दी थी । Ashok abused me .

15 . उन्होंने गरीबों की मदद की । They helped the poor .

16 . दशरथ अयोध्या पर राज करते थे । Dashrath reigned over the poor .

17 .  राज ने पढ़ा । Raj read .

18 . सीता ने खेला । Seeta played .

19 . वे लोग पटना गए थे । They went to patna .

20 . उसने मेरी सहायता की थी। He helped me .

21 . बच्चे घर आए । The children came to home .

22 . ललिता कल आई । Lalita came yesterday .

23 . श्रीराम ने सुग्रीव की मदद की । Shri Ram helped sugriv 

24 . उसने एक चिट्ठी लिखी । He wrote a letter .

25 . धारा उसे बहा कर ले गया । The Current carried her her away .

 

Note – यदि आप Tense के नियमों का अध्ययन करने के साथ-साथ  verb के form को अच्छी तरह से समझ जाते हैं तो आप किसी भी वाक्यों का अनुवाद आसानी से कर सकते हैं , कहने का मतलब होता हैं की आप खुद भी वाक्य बना सकते हैं। Sentences के लिए books का भी सहारा ले सकते हैं ।  

 

 

Past Indefinite Tense Affirmative Sentences in Hindi

 

 

Infinitive(to) का प्रयोग – सामान्य रूप से कहा जा सकता हैं की यह वाक्य चाहने अर्थ में होता हैं अर्थात कर्ता(Subject) कुछ चाहता हैं जिसमें Infinite(To) का प्रयोग करते और इस तरह के वाक्यों में दो क्रिया लगा होता हैं । आप इसे उदाहरण के द्वारा आसानी से समझ सकते हैं । जिसका Structure निम्नप्रकार हैं ।

Subject + दूसरा verb का 2nd form + to+  verb का 1st Form + object 

 

  1. श्याम ने जाना चाहा । Ram wanted to go .
  2. अजय ने पटना जाना चाहा । Ajay wanted to go to patna .
  3. राधा ने शिला की जान बचानी चाही । Radha wanted to save the life of sheela .
  4. उसने मैच जितने की कोशिश की । He tried to win the match .
  5. वह एक डॉक्टर बनना चाहता था । He wanted to be a doctor .
  6. उसने मुझे भूल जाना चाहा । She wanted to forget me .
  7. वह मुझे पीटना चाहा । He wanted to beat me .
  8. विक्रम कुछ करना चाहा । Vikram wanted to do something .

 

Past Indefinite Tense Affirmative Sentences in Hindi

 

past indefinite tense exercise in hindi

राम स्कूल गया । बच्चे घर आए । मैंने कार्य आरम्भ किया।  इनाम पाया। वह  मुझे गाली दी । रमेश  ने अँगरेजी पढ़ाई। शिक्षक ने  एक प्रश्न किया । विद्यार्थी ने जवाब दिया । श्याम कल आया । राधा एक कलम खरीदी। राजेश ने अपनी कार बेच दी। उसने मुझे एक कलम दी । राम ने सुग्रीव की मदद की। उसने स्वप्न देखा। वे पटना गए । अमर ने चाय पी । मेरी माँ ने मुझे प्यार किया। श्याम ने उसे धन्यवाद दिया। वह खुश हो गया। उसने वादा किया। लड़कों ने काम किया। लता ने गाना गाया। गाड़ी खुल गई । उसने तुम्हें देखा । मैंने यह सुना। उसने एक चिट्ठी लिखी हमलोगों ने मैच जीता। मैं गया । तुम रोए । राज ने पढ़ा । गीता ने खेला । मैंने खेला था । उसने पढ़ा था। उसने मेरी सहायता की थी। आपने गाली दी थी । वे पटना गए थे।

 

Past Indefinite Tense Negative Sentences Examples

Negative Sentences (नाकारात्मक वाक्यों) का अनुवाद बनाने के लिए सबसे पहले कर्ता(Subject) को रखा जाता हैं , इसके बाद Did Not का प्रयोग किया जाता हैं , फिर इसके बाद verb का पहला रूप(form) का प्रयोग करते हैं और अंत में अन्य Object को रखा जाता हैं। इसप्रकार वाक्य का Structure निम्न प्रकार होगा।

Subject + Did Not + V1 + ———– other word

Example :

  1. मैं  भूलना नहीं चाहता था। I did not want to forget 
  2. आशा नहीं खाई । Asha did not eat .
  3. अनुराग नहीं पढ़ा । Anurag did not read .
  4. मैं नहीं खाया । I did not eat .
  5. हमलोगों ने कोशिश नहीं की । We did not try .
  6. आप उसे मारना नहीं चाहते थे । You did not want to kill him.
  7. मैंने नहीं देखा । I did not look
  8. वह नहीं खाई । She did not eat.
  9. आप स्कूल नहीं गए । You did not go to school.
  10. तुम्हारे भाई काम नहीं किया । Your brother did not work .
  11. वह नहीं आया । He did not came .
  12. मैं  तुम्हें  नहीं जनता था । I did not know you .
  13. आपने पत्र नहीं लिखा । You did not write a letter .
  14. अजय दिल्ली नहीं गया । Ajay did not go to Delhi .
  15. बच्चे स्कूल नहीं गए । The did not go to school .
  16. आपने देश की सेवा नहीं की । You did not serve country .
  17. अमर नहीं खाया । Amar did not eat .
  18. रमेश स्कूल जाना नहीं चाहते थे । Ramesh did not want to go to school 
  19. वे मुझे प्यार नहीं करते थे । They did not love me .
  20. वह नहीं पढ़ती । She did not read .

 

Note  – Did Not को Didn’t भी लिख सकते हैं। 

 

past Indefinite Tense Interrogative Sentences In Hindi

Interrogative Sentences बनाने के लिए सबसे पहले Did का प्रयोग करते , इसके बाद कर्ता(Subject) को रखा जाता हैं , फिर इसके बाद Verb का पहला रूप(Form) को रखते हैं और अंत में अन्य object को रखते हैं तथा वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह(?) आवश्य लगाना होता हैं। इस तरह वाक्य का Structure निम्न प्रकार बनता हैं । 

(a) Did + Subject + V1 + Object + ?

(b) Did + Subject + not + V1 + object + ? ( यदि Interrogative में Negative लगा हो तो)

और यदि वाक्य में  What(क्या) ,  why(क्यों) , How(कैसे) , where( कहाँ) , when(कब) आदि प्रश्नवाचक शब्द लगा हो तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद बनाने का Structure निम्न प्रकार का होगा।

(c) What/why/how/where/when + did + subject + v1 + object + ?

 

Example :

  1. क्या मैंने खाया ? Do I eat ?
  2. क्या आपने कोशिश की ?  Did you try ?
  3. क्या अर्जुन पढ़ना चाहता था ? Did Arjun want to read ?
  4. क्या तुमने गाली नहीं दी ? Did you not abused ?
  5. क्या वेलोग स्कूल गए ? Did they go to school ?
  6. क्या अंजलि पत्र लिखी थी ? Did Anjali write a letter ?
  7. अशोक कहाँ गया ? Where did Ashok go ?
  8. आनंद कब आए ? When did Anand came ?
  9. आपलोग पटना कब गए ? When did you go to patna ?
  10. वे लेग क्या करना चाहा ?  What did they want to do ?
  11.  हमलोग कैसे गया ? How did we go .
  12. वह कैसे परीक्षा की तैयारी की। How did he prepare examination .

 

 

Note –  ‘क्या’  शब्द के पहले आता हैं तो कर्त्ता के अनुसार Helping verb से शुरू होगा और यदि ‘क्या’ वाक्य के अंदर हो तो what के शुरू होगा ।

 

निष्कर्ष – दोस्तों इस articles में आपने  Past Indefinite Tense Affirmative Sentences in Hindi के आलावा अन्य Sentences का भी अध्ययन किए , हमें उम्मीद हैं की यह जानकारी आपके लिए आवश्यक महत्पूर्ण होंगें।  

 

 

Leave a Comment