Past Tense Translation Hindi To English (Past tense के वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद ) । Past Tense Hindi To English ।

Past Tense Translation Hindi To English ( Past tense के वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद ) । Past Tense Hindi To English ।

परिचय(Introduction)- Translation का हिंदी अर्थ ‘अनुवाद’ होता हैं और past tense(भूतकाल) बीते हुए समय का बोध कराता हैं अर्थात जब कोइ कार्य भूतकाल( (बीते हुए समय) में होता हैं तो वह past tense कहलाता हैं। past tense के अंतर्गत आने वाले वाक्य कई प्रकार के हो सकते हैं क्योंकि Past Tense के चार भेद होते हैं जिसके कारण वाक्य में भी कई तरह के देखने को मिलते हैं , जिसमें प्रमुख रूप से – (a)स्वीकारात्मक वाक्य(Affirmative sentence)(b)नाकारात्मक वाक्य(Negative sentence) तथा (c) प्रश्नवाचक वाक्य(Interrogative sentence) आते हैं। जब Past Tense के चार भेद होते हैं तो उसके वाक्यों के रूप भी अलग-अलग होंगें , लेकिन हर एक वाक्यों का सम्बन्ध past tense से हो होगा अर्थात भूतकाल से होगा । अतः इस articles में उन सभी तरह के वाक्यों का Translation  बनाया गया हैं। 

 

Past Tense Hindi To English

जैसा कि आप जान चुके हैं की past tense के चार भेद होते हैं और इन चारों भेदों में जीतने भी तरह के वाक्य होते हैं उन सभी तरह के वाक्यों का अनुवाद(Translation) बनाया गया हैं। 

आगे बढ़ने से पहले कुछ बातों को जानना  बहुत जरूरी हैं क्योंकि जब तक आप नियमों को नहीं समझते हैं तब तक आप सिर्फ समय को बर्बाद  करते हैं। इसके लिए आपको पहले past tense का Full अध्ययन कर लेना चाहिए , वैसे भी संक्षिप्त में जानकारी जरूर दिया गया हैं , जो निम्नलिखित हैं । 
Past tense –  यह बीते हुए कार्य/क्रिया का बोध कराता हैं जिसमें बीते हुए समय के साथ क्रिया के रूप में परिवर्तन होता हैं ।
जैसे –
मैं खाया था । I ate .
वह घर आया । He came to home .
अनिता रोटी खाई । Anita ate bread .
Past tense के भेद/प्रकार :
(1) past indefinite tense 
(2) past continuous tense 
(3) past perfect tense 
(4) past perfect continuous tense 
अब इन चारों tenses के अंतर्गत आने वाले वाक्यों का अनुवाद(Translation) कैसे बनाया जाता है उसी के बारे में आगे विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही हैं ।
इन्हें भी पढ़िए :

 

Past Tense Translation Hindi To English
 
 

past indefinite tense examples in hindi

(1) Past Indefinite Tense के वाक्यों का translation बनाने का नियम एवम् उदहारण : 
  • * जब  वाक्य Affirmative(स्वीकारात्मक) हो तो इसके वाक्यों का अनुवाद बनाने के लिए सबसे पहले subject को रखते हैं , इसके बाद verb के 2nd रूप (Form) को रखते हैं और फिर इसके बाद अन्य object को रखा जाता हैं,  इस प्रकार वाक्य का Structure निम्न प्रकार होता हैं ।
  • S + V2 + object 
  1. मैं खाया।  I ate .
  2. वह खाया था।  He ate .
  3. कबिता गई थी। Kabita went .
  4. बच्चे गए। The children went 
  5. मैं स्कूल गया था। I went to school .
  6. गाँधीजी अफ्रीका गए थे। Gandhijee went to Afrika .
  7. मेरे दोस्त को बहुत गुस्सा आया । My friend got very angry .
  8. मैं बोलने की कोशिश की । I tried to speak .
  9. संगीता ने चिट्ठी लिखी थी । Sangita wrote a letter .
  10. उन्होंने गरीबों की मदद की । They helped the poor .
  11. उसने मुझे गाली दी थी । He abused me .
  12. राकेश पढ़ा । Rakesh read .
  13. वह कर्नाटिका गया । He went to Karnatika .
  14. उसने मुझे सहायता की थी । She helped me .
  15. बच्चे घर गए । The childen came to home .
  16. वह कल आई । He came yesterday .
  17. मैं अपना घर गया । I went to his home .
  18. रमेश पढ़ा था । Ramesh read .
  19. अशोक घर आया था । Ashok came to home .
  20. मैंने रोटी खाई। I ate bread .
  21. श्याम मुझसे मिलने आया था। Shyam came to see me .
  22. आकाश जितने की कोशिश की । Akash tried to  win .

 

 

Infinitive(to) का प्रयोग :

जैसे -आनंद जाना चाहा । Anand wanted to go .

Note – सामान्यतः इस तरह के वाक्यों में दो क्रिया(verb) लगा होता हैं , ऊपर के उदाहरण ” आनंद जाना चाहा” में पहला क्रिया ‘जाना’ हैं तथा दूसरा क्रिया ‘चाहा/चाहना’ हैं । अतः  अनुवाद के लिए subject के बाद दूसरा क्रिया(verb) के 2nd form लगायेंगें , फिर इसके बाद पहला क्रिया को रखते समय पहले to का प्रयोग किया जाएगा ,  इसे समझने के लिए निम्नलिखित उदाहरण को देखें । 

  1. सौरभ एक डॉक्टर बनाना चाहता था । Saurabh wanted to be a doctor .
  2. आनंद ने जाना चाहा । Anand wanted to go .
  3. वह पढ़ना चाहा । He wanted to read .
  4. वह कुछ करना चाहा । He want to something .
  5. प्रियंका मुझे भूल जाना चाहा। Priyanka wanted to forget me .
  6. संतोष ने जाना चाहा । Santosh wanted to go .
  7. रविश घर जाना चाहा । Ravish wanted to go to home .

 

Not – यदि आप translation बनाने का नियम एवं वाक्यों का पहचान करना सिख लेते हैं तो आप खुद भी कई सारे वाक्य बना सकते हैं अर्थात वाक्यों का निर्माण कर सकते हैं। 
Past Tense Translation Hindi To English
  • * यदि वाक्य Negative हो तो , Translation बनाने के लिए पहले Subject को रखते है , फिर did not का प्रयोग, फिर इसके बाद verb का 1st रूप(Form) को रखते है। इसप्रकार वाक्य का बनावट निम्न प्रकार होता हैं –

 

  • Subject + did not + v1  + object .
  1.  मैंने नहीं खाया था । I did not eat .
  2. वह नहीं खाया । He did not eat .
  3. राकेश नहीं पढ़ा । Rakesh did not read .
  4. अमर स्कूल नहीं गए । Amar did not go to school .
  5. मैंने नहीं कहा । I did not told .
  6. उसने नहीं देखा । He did not see .
  7. उसने नहीं कहा । He did not said .
  8. अमर स्कूल नहीं गया । Amar did not go to school .
  9. सोहन गाना नहीं गाया ।  Sohan did not sing a song .
  10. अजय कलम नहीं भेजा । Ajay did not send a pen .
  11. उसने नहीं पढ़ा । He did not read .
  12. विवेक काम नहीं किया । Vivek did not work .
  13. वेलोग नहीं खाया था । They did not eat .
  14. तुम नीरज को नहीं मारना चाहते थे । You did  not want to kill niraj .
  15. लोगों ने कोशिश नहीं की । They did not try .
  16. सुदीप नहीं खाया । Sudeep did not eat .
  17. तुम्हारा भाई ने काम नहीं किया । Your brothe did not work .
  18.  वह  कोशिश नहीं की । He did not try .
  19. हमलोगों ने मैच जितने की कोशिश नहीं । We did not try win the match .
  20. वह कल रात नहीं सोई । She did not sleep yesterday night .
 
Past Tense Translation Hindi To English
*यदि वाक्य Interrogative हो तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद बनाने के लिए सबसे पहले Did का प्रयोग किया जाता हैं , फिर उसके बाद Subject का  , फिर Main verb को रखते हैं और अंत में अन्य object को रखा जाता हैं। इस प्रकार वाक्य का structure निम्न प्रकार होता हैं।
  • Did + Subject + V1 + object + ?
  • Note- (a) यदि वाक्य में object(अन्य शब्द) लगा रहता हैं तो object का प्रयोग करें और यदि object नहीं लगा रहता हैं तो कोई बात ही नहीं हैं।
  • Did + S+ V1+?
  1. क्या मैं पढ़ा ? Did I read ?
  2. क्या वह खाया ? Did he eat ?
  3. क्या अनुराधा घर गया  ? Did Anurag come to home ?
  4. क्या आप बाजार गए ? Did you go to market ?
  5. क्या तुमने कोशिश की ? Did you try .
  6. क्या अर्जुन के पिता अजित को पीटा ? Did Arjun’s father beat ?
  7. क्या आपने गाली दी ? Did you abuse ?
  8. क्या वह गया ? Did he go ?
  9. क्या लड़के सोया ? Did boys sleep ?
  10. क्या बिपिन आया ? Did bipin come ?
  11. क्या बिंदु घर आई ? Did bindu come to home ?
  12. क्या सरकार विद्यार्थियों की मदद की ? Did the government help student ?
  13. क्या आशा ने पुस्तक खरीदी ? Did Aasha buy a book ?
  14. क्या अरुण ने तुम्हारी मदद की ? Did Arun help you ?
  15. क्या राकेश अंग्रेजी  जनता हैं ? Did Rakesh know english ?

 

Past Tense Translation Hindi To English
  • यदि interrogative वाक्य में Negative लगा हो तो translation बनाने का बनावट(structure) निम्न प्रकार होगा ।

 

  • Did + Subject + Not + V1 + object + ?
  1. क्या हमारा देश आजाद नहीं हुवा ? Did our country not free ?
  2. क्या आप घर नहीं गए ? Did you not come to home ?
  3. क्या वह नहीं खाना ? Did he not eat ?
  4. क्या साक्षी नहीं पढ़ी ? Did sakshi not read ?
  5. क्या तुमने जितने की कोशिश नहीं की ? Did you not try to win ?
  6. क्या गौरव तुम्हें मारना नहीं चाहा ? Did Gaurav not want to kill you ?
  7. क्या राधा पढ़ाई नहीं की ? Did Radha not read ?
  8. क्या दिलीफ अंग्रेजी नहीं जनता था ? Did Deliph not know English ?
  9. क्या राधा नहीं खाई ? Did Radha not eat ?
  10. क्या आपने रंजन को नहीं देखा ? Did you not  see Ranjan ?

 

Past Tense Translation Hindi To English
  •  यदि वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द जैसे – क्या(What) , कैसे (How) , क्यों(Why) , कब(When) , कहां(Where) इत्यादि लगा हो तो इस तरह के क्रिया का अनुवाद बनाने का बनावट(Structure) निम्न प्रकार होगा।
  • What/How/Why/When/Where + Did + Subject + V1 + Object + ?
  1. वह कहाँ गया ? Where did he go ?
  2. वेलोग कब आए ? When did they come ?
  3. हमलोग क्यों पढ़ाई की ? Why did we read ?
  4. वह तुम्हे क्या बोला ? What did he speak you ?
  5. वह खाना क्यों खाया ? Why did he eat food ?
  6. आपलोग कैसे परीक्षा की तैयारी की ? How did we prepare the examination ?
  7. आपने क्यों बोला ? Why did you speak ?
  8. आप कब आए ? When did you come ?
  9. अंकिता क्या किया  ? What did Ankita do ?

 

  • यदि Interrogative वाक्य में Negative लगा हो तो वाक्य का Structure निम्न होगा –

 

  • What/How/Why/When/Where + Did + Subject + Not + V1 + ?
  1. वह क्यों नहीं आया ? Why did he not come ?
  2. शिला क्यों नहीं पढ़ी ? Why did Sheela not read ?
  3. रौशन क्यों नहीं पढ़ना चाहा ? Why did Raushan not go to read ?
  4. अनु स्कूल क्यों नहीं गई ? Why did Anu not go to school ?
  5. गोविन्द कैसे स्कूल नहीं गया ? How did Govind not go to school ?
  6. पुनिता कब  घर आई ? When did Punita go to home ?
  7. तुमने शादी क्यों नहीं की ? Why did you not marry ?
  8. कृष्णा कहाँ गया ? Where did Krishna go ?
  9. वेलोग क्या करना चाहा ? What did they want to do
  10. आपने कब काम किया ? When did you do work ?

 

Note – यदि  वाक्य में ‘क्या’ शब्द शुरू में आता हैं तो Did को पहले रखा जाता हैं और यदि ‘क्या’ शब्द  वाक्यों के शुरू में नहीं आता हैं तो What(क्या) का प्रयोग किया जाता हैं ।

 सबसे जरूरी बातें  – यदि आपसे ये पूछा जाता हैं की past tense का Translation क्या होगा तो आपसे past tense के अंतर्गत आने वालों वाक्यों(Sentences) का ही Translation पुछ रहा हैं इसलिए आप past tense के चारों भेदों में से किसी भी भेद के वाक्यों का translation बना सकते हैं। चाहे वह वाक्य past indefinite tense का हो या past continuous tense का अथवा past perfect tense या past perfect continuous tense का। क्योंकि आपसे past tense के वाक्यों के बारे में पूछा गया हैं , हां यदि किसी एक tense जैसे past indefinite tense या past continuous tense आदि के बारे में पूछा जाता तो आपको proper रूप से उसी एक tense के वाक्यों का translation बनाते। ये तो रही translation बनाने की बात लेकिन आप spoken English अथवा English Writing के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं जो की स्वाभिक हैं और इसीलिए विद्यार्थी Tense के नियमों(Rules) को पढ़ते हैं।
Past Tense Translation Hindi To English

past continuous tense examples in hindi

(2) past continuous tense/past imperfect tense के वाक्यों को बनाने का नियम :
ध्यान दीजिए past continuous  tense की क्रिया से यह पता चलता हैं की कोइ काम भूतकाल में हो रहा था । इस tense के वाक्यों का बनाने का निम्नलिखित नियम हैं ।
  • यदि वाक्य Affirmative( स्वीकारात्मक) हो तो , वाक्य का बनावट(Structure ) निम्न प्रकार होगा ।

 

  • Subject + was/were + v-ing 
  1. मैं खा रहा था। I was eating .
  2. वे लोग खा रहे थे । They were eating .
  3. लड़कियाँ खेल रही थी । Girls were playing .
  4. वे लोग पढ़ रहे थे । They were reading .
  5. हमलोग पढ़ रहे थे । We were playing .
  6. रमेश और गणेश घर जा रहे थे। Ramesh and Ganesh were going to home .
  7. अंजलि गाना गा रही थी। Anjali was singing a song .
  8. लड़के दौड़ रहे थे । Boys were running .
  9. आप रो रहे थे ।  You were weeping . 

 

  • यदि वाक्य Negative हो तो क्रिया का बनावट(Structure) निम्न प्रकार होगा ।

 

  • Subject + Was/Were + Not + V-ing 
  1. मैं खेल नहीं रहे थे । I was not playing .
  2. रमेश क्रिकेट नहीं खेल रहे थे । Ramesh was not playing cricket .
  3. वेलोग खा नहीं रहे हैं ।  They were not eating .
  4. आप पत्र नहीं लिख रहे थे । You were not writing a letter .
  5. वह पढ़ नहीं रहा था। He was not reading .

 

  • यदि वाक्य Interrogative हो तो उसका बनावट निम्न प्रकार का होगा ।

 

  • Was/Were + Subject + V4 + ?
  • Was/Were + Subject + Not + V4 + ? ( यदि Interrogative वाक्य में Negative लगा हो तो)

 

Note – Was not को Wasn’t तथा Were not को Weren’t भी लिख सकते हैं ।

उदाहरण –

  1. क्या सूरज अपना किताब पढ़ रहा था ? Was Suraj reading his book ?
  2. क्या शिक्षक आपको पढ़ा नहीं रहे थे Was teacher not  teaching you ?
  3. क्या कल तुम विद्यालय नहीं जा रहे थे ? Were you not going to school yesterday ?
  4. क्या वे लोग बहुत तेज दौड़ रहे थे ? Were they running very fast ?
  5. क्या मैं जा रहा था ? Was I going 
  6. क्या हमलोग पढ़ नहीं रहे थे ? Were we not reading ?
  7. क्या बच्चे सो रहे थे ? Were The children sleeping ?
  8. क्या वह मेरा इंतजार कर रहा था ? Was he waiting my ?
  9. क्या ललिता नहीं खा रही थी ?  Was Lalit not eating ?
  10. क्या आप कोशिश कर रहे थे ? Were you trying ?

 

  • यदि वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द  जैसे – What( क्या ) ,  Why(क्यों) , How(कैसे) , Were(कहाँ) आदि लगा हो तो वाक्य का बनावट निम्न प्रकर होगा ।
  • What/Why/How/Were + Was/Were + subject + Not + V4  ?
  1. उमेश कहाँ जा रहा था ? Were was Umesh going ?
  2. आप कब पढ़ रहे थे ? When were you reading ?
  3. वह क्यों खेल रहे थे ? Why was he playing ?
  4. राधिका कैसे पढ़ रही थी ? How was Radhika reading ?
  5. तुम क्या कर रहे थे ? What were you doing ?

 

 

Past Tense Translation Hindi To English

 

past perfect tense examples in hindi
(3) Past Perfect tense के वाक्यों को बनाने का नियम निम्नलिखित प्रकार के होते है :
 यदि भूतकाल में दो कार्य हुवा हो और एक कार्य दूसरे कार्य से पहले पूर्णरूपेण समाप्त हो गया हो तो पहले समाप्त होने वाली कार्य के लिए Past perfect Tense का प्रयोग करते हैं तथा बाद में समाप्त होने वाले कार्य के लिए Past Indefinite Tense का प्रयोग किया जाएगा ।  इसके लिए आप निचे कुछ वाक्यों को देखें । 
Affirmative Sentences :
  • Structure –  Had + V3

 

  1. पुलिस के आने से पहले चोर भाग चूका था । The thief had fled away before the police came .
  2. डॉक्टर के आने से पहले रोगी मर चूका था । The patient had died before the doctor came .
  3. गाड़ी के खुलने से पहले मैं पहुँच चूका था । I reached before the train had started .
  4. घंटी बजने के पहले मैं स्कूल पहुँच चूका था । I had reached school before the rang .
  5. जब हम लोग वहाँ पहुँचे तो दावत शुरू हो चुके थे । When we reached there , the dinner had started

 

Negative Sentences :

  • Subject + Had + Not + V3
  1.  इसके पूर्व मैंने ताजमहल नहीं देखा था । I had not seen the Tajmahal before .
  2.  मेरे स्टेशन पहुँचने के पहले गाड़ी नहीं खुली थी । The train had not started before I reached the station .
  3. वह बचपन से ही सत्यवादी नहीं था । He had not been truthful since his childhood .

 

Interrogative Sentences :

  • Had + Subject + V3 
  • Had + Subject + Not + V3 ( यदि Interrogative वाक्य में Negative लगा हो तो )
  • What/Why/How/Where/When + Had + Subject + V3 
  • What/Why/How/Where/When + Had + Subject + Not + V3 ( यदि Negative लगा हो तो)

 

Note – Had Not को Hadn’t भी लिखा जाता हैं ।

 

  1. क्या डॉक्टर के आने के पूर्व रोगी मर चूका था ?  Had the patient died before the doctor came ?
  2. क्या उसने पहले ही अपना सबक पूरा कर लिया था ?  Had he already completed his task ?
  3. क्या तुम इसके पूर्व कश्मीर नहीं गए थे ?  Had you not visited kashmir before ?
  4. क्या वह सेना में वर्षों से नहीं था ?  Had he not been in the army for years ?
  5. क्या महात्मा गाँधी बचपन से सत्यवादी नहीं था ? Hadn’t Mahatma Gandhi been truthful since his childhood ?

 

 

Past Tense Translation Hindi To English

 

 

past perfect continuous tense examples in hindi
(4) past perfect continuous tense :
इस Tense की क्रिया से यह बोध होता हैं की कोइ कार्य भूतकाल में लगातार कुछ समय तक जारी रहा । 
अनुवाद(Translation) बनाने का नियम :
  
  • Subject + had been + V-ing( For Affirmative Sentences 
  • Subject + had + not + been + V-ing (For Negative Sentences )
  • Had + Subject  + been + v-ing ( For Interrogative Sentences)
  • Had + Subject + not + been + v-ing( यदि Interrogative Sentence में Negative लगा हो तो)
  • What/Why/Where/When/How + had + subject + not + been + v-ing 

 

  1. मैं दौड़ता रहा था । I had been  running .
  2. वोलोग सोते रहे थे । They had been sleeping .
  3. मैं तीन वर्षों से पढ़ रहा था।  I had been reading for three years .
  4. आनंद सुबह से खेल रहा था  Aanand had been playing  .
  5. वेलोग पढ़ते रहे थे । They had been reading .
  6. वह पढ़ नहीं रहा था । He had been not reading .
  7. तुम दौड़ता नहीं रहा था । You  had not been  running 
  8. राहुल चार वर्षों से कहाँ रहा था ? Where had Rahul been living for four years ?
  9. क्या आप सुबह से दौड़ रहे थे ? Had you been running since morning ?
  10. तुम यह कब से कर रहे थे ? When had you been doing this 

 

निष्कर्ष –  Past Tense Translation Hindi To English में past tense के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकार के वाक्यों का उदाहरण एवं उसका अनुवाद(Translation) बनाने की जानकारी सार्थक पूर्वक दी गई हैं , उम्मीद हैं की यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हुई होगी ।

 

Leave a Comment