100 sentences of simple present tense in hindi , 100 + present indefinite tense -Hindi to English Rules।

100 sentences of simple present tense in hindi , 100 + present indefinite tense -Hindi to English Rules।

सामान्य वर्तमान काल(Simple Present Tense) के प्रमुख वाक्यों का संग्रह :

क्या आप सिर्फ simple present tense/present indefinite tense के वाक्यों(Sentences) का अध्ययन करना चाहते हैं या आप यह जानने कि कोशिश कर रहे हैं कि वह कौन- कौन सी वाक्य(Sentence) हैं जो simple present tense के अंतर्गत आते हैं।जो भी हो , लेकिन  आपको बताना चाहेंगें कि सबसे पहले आप उस Tense के मूल Concept का अध्ययन कर लीजिए ताकि वाक्यों को समझने में दिक्क्त न हो। दूसरी बात यह हैं कि simple present tense अथवा present indefinite tense दोनों का मतलब एक ही हैं। कहीं पर आपको simple present tense तो कहीं पर present indefinite tense दिखाई देंगें। अतः इस पेज में उन सभी प्रकार के वाक्यों का संग्रह प्रस्तुत करने जा रहे हैं जो मूल रूप से simple present tense के अंतर्गत आते हैं ।

 

simple present tense examples in hindi 

सबसे पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी हैं कि वाक्य(Sentence) क्या होता हैं :

वाक्य( Sentence) क्या होता हैं – जब हम किसी से बात करते हैं या जब कोइ व्यक्ति कुछ बोलता हैं अथवा  किसी को कुछ कहता हैं तो वह वाक्य के रूप में प्रयुक्त होते हैं , जो शब्दों का सार्थक समूह होता हैं अतः शब्दों के सार्थक समूह को वाक्य कहा जाता हैं। 

जैसे –

मैं खेलता हूँ ।  I play .

वह विद्यार्थी हैं । He is a student .

वह घर जाता हैं। He goes to home .

श्याम क्यों पढता हैं ?  Why does Shyam read ?

बच्चे खेलते हैं । The children play .

क्या आप काम करते हैं ?  Do you work ?

राधा विद्यालय क्यों नहीं जाती हैं ?  Why does Radha not go to school ?

हमलोग विद्यालय कब जाते हैं ?  When do we go to school ?

मेरी माँ मुझे प्यार करती हैं । My mother love me .

आप विद्यालय नहीं जाते हैं। You do not go to school .

रमेश किताब पढता हैं । Ramesh reads a book . 

ऊपर के हर एक वाक्य एक दूसरे से अलग(difference) हैं , सभी वाक्य अपना अलग-अलग गुण प्रकट करते हैं , इस आधार पर वाक्य को कुछ भागों में विभाजित भी किया जाता हैं परन्तु Tense के दृष्टिकोण से जो वाक्य जरूरी हैं उन्हीं के बारे में ही आज चर्चा करेंगें। किसी भी Tense के लिए प्रमुख रूप से तीन ही प्रकार के वाक्यों  का प्रयोग किया जाता हैं जो निम्न हैं।

 

(1)  Affirmative Sentence/Assertive Sentence (स्वीकारात्मक वाक्य)

(2)  Negative Sentence (नाकारात्मक वाक्य)

(3)  Interrogative Sentence(प्रश्नवाचक वाक्य) 

 जैसे –

Affirmative Sentence Negative Sentence Interrogative Sentence
मोहन पढता हैं । Mohan reads मोहन नहीं पढता हैं । Mohan does not read . क्या मोहन पढता हैं ? Does Mohan read .
मैं दौड़ता हूँ । I run . मैं नहीं दौड़ता हूँ । I do not run . क्या मैं दौड़ता हूँ ? Do I run ?
वह खेलता हैं । He play . वह नहीं खेलता हैं । He does not play . क्या वह खेलता हैं ? Does he play ?

इसके आलावा कुछ अन्य उपयोगी वाक्य भी होते हैं जिसे आगे सम्मलित किया गया हैं। 

 

Note(ध्यान दें) जिस हिंदी वाक्य के क्रिया(Verb) से वर्तमान समय का बोध हो तो वह simple present tense कहा जाता हैं। वाक्य में उपस्थित क्रियाओं के द्वारा ही समय का पता लगाया जाता हैं और simple present tense के हर एक वाक्य वर्तमान काल(समय) का बोध कराता हैं। जिसका अंग्रेजी अनुवाद करने के लिए simple present tense के नियमों का प्रयोग किया जाता हैं, विशेष जानकारी के लिए आपको simple present tense का अध्ययन जरूर करना चाहिए। 

 

100 sentences of simple present tense in hindi

(1) Affirmative Sentence (स्वीकारात्मक वाक्य)

सबसे पहले Subject(कर्ता) को रखा जाता हैं , इसके बाद verb का पहला रूप दिया जाता हैं फिर इसके बाद object(कर्म) को रखा जाता हैं । इस प्रकार वाक्य का Structure निम्न प्रकार होगा –

Subject + verb-1 + object 

Note( ध्यान दें) – जब कर्ता(Subject) Third person singular number में रहता हैं तो verb के साथ s/es का प्रयोग किया जाता हैं जो verb का पांचवाँ रूप  होता हैं ।  लेकिन जब वाक्य Negative या interrogative हो जाता हैं तो verb के साथ s/es का प्रयोग नहीं किया जाता हैं। 

 

present tense examples in hindi 

 

 Affirmative Sentences :

S + V1 + object 

1 . वह प्रतिदिन स्कूल जाता हैं । He goes to school daily .

2 . वह खाता है।  He eats 

3 . रमेश पटना जाता है।  Ramesh goes to Patna

4 .  हमलोग विज्ञान पढ़ते हैं ।  We read science .

5 . राधा स्कूल जाती है।  Radha goes to school 

6 . मैं घर जाता हूँ ।  I  go to home . 

7 . गाय दूध देती हैं । The cow gives milk .

8 . मैं शाम को खेलता हूँ । I play in the evening .

9 . लड़के झूठ बोलते हैं । Boys tell a lie .

10 . वह रोज नहाता हैं । He baths daily .

11 . हम लोग हिसाब बनाते हैं । We solve sums .

12 . वे लोग रामायण पढ़ते हैं । They read Ramayan .

13 .  पेड़ में नई पत्तियाँ निकल आती हैं । New leave come out on tree . 

14 . मोहन पत्र लिखता है। Mohan writes a letter.

15 . शिक्षक हमें पढ़ाता हैं। The teacher teaches us.

16 . वह गाना गाती है।  She sings a song.

17 . सूर्य पूरब में निकलता हैं। The sun rises in the east.

18 . विनोबाजी को प्रत्येक व्यक्ति जानता है।  Every body knows Venobajee.

19 .  मैं आपको पसंद करता हूँ। I like you .

20 . मीरा सुबह में अच्छा गाना गाती है।   Meera sings sweet songs in the moming.

21 . वह प्रतिदिन चाय पीता है।  He takes tea every day.

22 . मैं खाता हूँ ।  I eat.

23 . हमलोग पढ़ते हैं ।  we read  

24 . गाय चरती है।  The cow grazes.

25 . तुम खेलते हो।  You play.

26 . आपलोग पढ़ते हैं । you read.

27 . राम और श्याम जाते हैं -Ram and shyam go.

28 . वे लोग दौड़ते हैं -They run

29 . बच्चे खेलते हैं-children play.

30 . मेरा भाई खेलता है।  My brother play.

31 . आपलोग हँसते हैं।  you laugh

32 . रीता नाचती है।  Reeta dances

33 . वह रोता है। He weeps

34 . लड़के पढ़ते हैं।   Boys read.

35 . हमलोगों के मित्रगण हँसते हैं।  we friends laugh.

36 . वह हँसता है।  He laugh

37 . नीता और गीता गाती हैं।   Neeta and Geeta sing.

38 . सीता की सहेली आती है।  sita’s friend comes

39 . वह लड़का पढ़ता है।  He boy reads .

40 .  राम और श्याम पढ़ते हैं।  Ram and shyam read

 41 . मेरे पिताजी टहलते हैं।   My father walk.

42 . मैं एक पुस्तक पढ़ता हूँ।   I read one book .

43 . मैं स्कूल जाता हूँ।  I go to school.

44 . भारतीय किसान कड़ी मेहनत करते हैं। The Indian farmer very hard work .

45 . मेरे दोस्त  मुझे प्यार करते है।  My friend love me.

46 . सूर्य पूरब में उगता है।  The sun rises in the east.

47 . गाय घास खाती है।   The cow eats grass .

48 . मैं यह काम करता हूँ।  I do this work .

49 . मेरा भाई यह करता है।  My brother does this.

50 . मेरे भाई लोग यह काम करते हैं। My brothers do this work.

51 .वह घर आते हैं।  He comes to home.

52 . मैं प्यार करना चाहता हूँ। I want to love .

54 . आशा चाय बनाना जानती हैं। Asha knows how to prepare a tea .

 

 

इन्हें भी पढ़ें –

 

 

100 sentences of simple present tense in hindi

 

2 . Negatives sentences(नाकारात्मक वाक्य) :

नियमानुसार सबसे पहले कर्ता(Subject) को रखा जाता हैं , इसके बाद कर्ता के अनुसार Do या Does का प्रयोग किया जाता हैं , फिर इसके बाद Not लगाते हैं , और अंत में object(कर्म) को रखा जाता हैं , इसतरह वाक्य का structure निम्न प्रकार होते हैं। 

Subject + do/does + Not + object 

ध्यान दें(Note)-  do not को don’t तथा does not को doesn’t भी लिखा जाता हैं। दूसरी महत्पूर्ण बात Third person singular number कर्ता के साथ Does का प्रयोग किया जाता हैं , इसके बाद अन्य subject के साथ Do का प्रयोग किया जाता हैं। अर्थात He/she/it/ एवं नाम के साथ does का प्रयोग किया जाता हैं तथा I/We/you/they के साथ do का प्रयोग किया जाता हैं , लेकिन Third  person singular number के क्रिया के साथ s/es का प्रयोग नहीं किया जाएगा । जिसे आप निचे वाक्यों में समझ सकते हैं । और यदि आप नियमों(Rules) को जान लेते हैं तो बाकी आप खुद बहुत सारे Sentences बना सकते हैं।

 

present indefinite negative sentence example in hindi

55 . मैं स्कूल नहीं जाता हूँ।  I do not go to school.

56 . तुम अंग्रेजी पढ़ना नहीं जानते हो।  You do not know how to read  english.

57 . हम तुमको नहीं जानते हैं।  We do not know you.

58 . हमलोग नहीं खाते हैं।  We do not eat .

59 . वे लोग अंग्रेजी बोलना नहीं जानते हैं। They do not know how to speak english.

60 . हम रात को काम नहीं करते। We do not work at night.

61 . वे सब सच नहीं बताते हैं। They do not tell the truth.

62 . तुमलोग काम नहीं करते हो। You do not work . 

62 . वह स्कूल नहीं जाता है।  He does not go to school .

64 . राम यहाँ पर नहीं आता है।  Ram does not come here .

65 . शीला अच्छा नहीं गाती है।  Sheela does not sing well.

66 . वह हर रोज नहीं नहाता है। He does not bath every day.

67 . महेश झूठ नहीं बोलता है।  Mahesh does not tell a lie.

 

100 sentences of simple present tense in hindi

 

  3 .  Interrogative Sentence(प्रश्नवाचक वाक्य) 

Interrogative sentences को बनाने के लिए सबसे पहले सबसे पहले कर्ता के अनुसार Do/Does  का प्रयोग किया जाता हैं , उसके बाद subject  रखते हैं, फिर इसके बाद Main verb ( v-1) रखते हैं और अंत में अन्य object को रखते हैं।  यदि  subject Third Person  Singular Number में हो तो Does का प्रयोग करते हैं तथा अन्य subject के साथ Do का प्रयोग करते हैं । इस प्रकार वाक्य का Structure निम्न प्रकार हैं। 

Do/Does  +  Subject  + V-1 + object  + ?

 

simple present tense interrogative sentences examples in hindi

68 . क्या मैं क्रिकेट खेलता हूँ?  Do I play cricket?

69 . क्या हमलोग काम नहीं करते हैं? Do we not work?

70 . क्या वह चिट्ठी लिखता है?  Does he write a letter?

71 . क्या वह चावल नहीं खाती है?  Does she not eat rice?

72 . क्या राधा पुस्तक पढ़ती है?  Does Radha read a book?

73 . क्या वह हर रोज नहीं नहाता है?  Does he not bathe daily?

74 . क्या तुम पैदल स्कूल जाते हो?  Do you go to school on foot?

75 . क्या वे गरीबों की सहायता नहीं करते हैं? Do they not help the poor?

76 . क्या तुम सच बोलते हो?  Do you tell the truth?

77 . क्या लड़के शोर नहीं मचाते?  Do the boys not make a noise?

78 . क्या यह लड़का कभी झूठ नहीं बोलता है?  Does this boy never fell a lie.

 

100 sentences of simple present tense in hindi

 

*यदि interrogative वाक्य में Negative लगा होता हैं तो वाक्य का बनावट(Structure) निम्न प्रकार होगा :

 

Do/Does + subject + not + verb – 1 ( main verb) + object +?

जैसे – 

79 . क्या राधा गाना नहीं गाती है ?-Does Radha not sing a song?

80 . आप अंग्रेजी नहीं जानते हैं ?-Do you not know English ?

81 . क्या कुत्ते रात में नहीं भोंकते हैं?-Do dog not bark at night ?

82 . क्या बच्चे नहीं दौड़ते हैं ?- Do the children not run ?.

83 . क्या मैं नहीं खाता  हूँ ? -Do I not eat?

84 . क्या तुम नहीं गाते हो ?- Do You not sing ?

85 . क्या आप नहीं पढ़ते हो?- Do you not read?

86 . क्या मेरी मां खाना नहीं बनाती है ?- Does my mother note cook food ?

87 . क्या तुम प्यार नहीं करते हो ?- Do you not love? 

88 . क्या आप पटना नहीं जाते हैं ?-Do you not go to Patna ?

 

100 sentences of simple present tense in hindi

 

 

 *यदि interrogative वाक्य में what(क्या) , where(कहाँ) , when(कब) , How( कैसे), why(क्यों) , whome(किसको) आदि प्रश्नवाचक शब्द लगा हो तो वाक्य की बनावट होगा जो निम्न हैं ।

 

What/when/where/why/How/whom + do/does + subject + verb + object + ?

 और यदि Negative लगा हो तो वाक्य का Structure निम्न प्रकार होगा :

What/when/where/why/How/whom + do/does + subject +not +  verb + object  

Note( ध्यान दें) – interrogative sentences अथवा Negative sentences के वाक्यों के क्रिया के साथ s/es का प्रयोग नहीं होगा , सिर्फ Affirmatives sentences में किया जाता हैं । 

 

 

Interrogatives Sentences के वाक्य जो निम्नलिखित हैं :

89 . आप कहां रहते हैं?-where do you live ?

90 . सीता क्या खाती है ?- What does Sita eat?

91 . आपका भाई कैसा पढता  है?-How does you bother read?

92 . वे लोग कब काम करते हैं ?-When do they work ?

93 . तुम क्यों नहीं पढ़ते हो ?-Why do you not read

94 . सीता गाना क्यों नहीं गाती है ?-Why does sita not Sing?

95 . बच्चे क्यों नहीं आते हैं?-Why do the children not come ?

96 . तुम क्या चाहते हो ?-What do you want?

97 . आप क्या करते हैं?- what do you do?

98 . राम कहां रहता है ?- where does Ram live?

99 .वह कब पढ़ते हैं ?- When does he read? 

100 . सीता क्या खाती है?-What does Sita eat

101 . वे लोग कैसे रहते हैं ?-How do they live ?

102 . तुम क्यों  पसंद करते हो ?- Why do you like ?

103 . शिक्षक क्यों पढ़ाते हैं ?-Why do the teacher read ?

104 . राम क्यों पढता है ?- Why does Ram read ?

105 . वह कब पढ़ती  है ?-When does he read ?

106 . तुम क्यों नहीं पढ़ते हो ?-Why do you not read? 

107 . वह क्यों नहीं हंसती है?-Why Does he not laugh ?

108 . वह क्यों नहीं रोती है ?-Why does he not weep ?

109 . मैं कैसे नहीं पढता  हूं?- How do I not read ?

 110 . भगवान कहाँ  नहीं रहते हैं?-Where does God not live

111 . आपकी गाय दूध क्यों नहीं देती है ?-Why do your cow not give milk ?

112 . तुम दिल्ली में क्यों नहीं रहते हो ?-Why do you not live delhi ?

113 . आप क्या नहीं करते हैं ?-What do you not do ?

114 . मैं सब कुछ क्यों नहीं जानता ?-Why I do I not Know everything? 

115 . क्या तुम्हारे भाई लोग यह काम करते हैं?-Do your brothers do this work?

116 . तुम कैसे सच बोलते हो ?-How do You speak the truth ?

 

 

Note( ध्यान दें)  – Simple present tense के कुछ ऐसे भी वाक्य होते हैं जो भविष्य में निर्धारित योजना के अनुसार होने वाले कार्य, जिस वाक्य का सम्बन्ध वर्तमान से होता हैं अतः ऐसे वाक्यों का अनुवाद simple present tense या present indefinite tense के नियमों के द्वारा होता हैं ।

जैसे – मुख्यमंत्री कल यहां आएंगे -The Chief Minister comes here tomorrow 

टेस्ट मैच कल आरंभ होगा -The test match  starts tomorrow 

प्रधानमंत्री कल यहां नहीं आएंगे – The prime minister does not come here tomorrow 

राष्ट्रपति यहां कब पहुंचेंगे ?-When does the president reach here?

 

100 sentences of simple present tense in hindi

 

simple present tense worksheet in hindi

Translate into English :

गाय दूध देती है। मैं खेलता हूँ। मेरे पिताजी मुझे प्यार करते हैं। हमलोग दौड़ते हैं।  गायें दूध देती हैं। तुमलोगों के शिक्षक अँगरेजी पढ़ाते हैं। तुम्हारा भाई अपना काम करता है। राम पढ़ता है। राम और श्याम पढ़ते हैं। राम और श्याम रात में पढ़ते हैं। मैं वर्ग पाँच में पढ़ता हूँ। तुम स्कूल जाते हो।  राम और सीता पढ़ाते हैं। मेरी गाय दूध देती है। मैं तुम्हें जानता हूँ । मैं दूध पीता हूँ ।वह मुझे पढ़ाती है। मैं अपने देश को प्यार करता हूँ।  मैं राम की मदद करता हूँ। मैं अपनी पुस्तक पढ़ता हूँ। वह मुझे जानता है। तुम भारत में रहते हो । वह सड़क पर दौड़ता है। सीता सुबह में जगती है। सूर्य पश्चिम में डूबता है वह बाघ को मारता है। चिड़िया  उड़ती है। राम सीता को पढ़ाते हैं। वे लोग जानते हैं। मैं तुम्हें जानता हूँ ।

 

100 sentences of simple present tense in hindi

 

Miscellaneous sentences : 

रमेश बोलता हैं , मैं घर जाता हूँ , अरुण क्यों नहीं पढता हैं , क्या वह खाती हैं ? वह  क्यों पढ़ती  हो? , राधा  क्या चाहती है ?,आप लोग काम करते हैं ,तुम पटना क्यों जाता है? ,सीता क्या खाती है ? क्या लता गाती है ? लता क्यों नहीं स्कूल जाती है ? , आप काम करना क्यों नहीं चाहते हैं?, तुम लोग अपने काम क्यों नहीं करते हो ? , क्या तुम अंग्रेजी बोलना जानते हो? आप कैसे परीक्षा की तैयारी करते हैं?  तुम क्या नहीं जानते हो ? , तुम पत्र क्यों लिखते हो ? मैं लिखना नहीं जानता हूँ । क्या तुम यह काम करना जानते हो?, वह घर नहीं जाता है । वह पटना नहीं पड़ता है। हम लोग काम नहीं करते हैं वह लोग नहीं जानते हैं राधा अपना काम नहीं करती वह घर जाता है रमेश विद्यालय जाता है । 

 

   इन्हें भी पढ़ें – अंग्रेजी भाषा क्या होता हैं ?

 

 

Leave a Comment