Past Indefinite tense In Hindi , Past indefinite tense Examples ,Rules and Sentences(अनिश्चित भूतकाल) – awgrammar

Past Indefinite tense In Hindi , Past indefinite tense Examples Rules , Sentences  

  (अनिश्चित भूतकाल) :

परिचय(Introduction)- जिस हिंदी वाक्य के क्रिया से यह पता चले की कोइ कार्य भूतकाल में किसी समय समाप्त हो गया हो तो इस तरह के वाक्य को past indefinite tense कहा जाता हैं और जब आप वाक्यों का पहचान कर लेते हैं तो उसका प्रयोग भी आसानी से कर लेते हैं। यह Tense बीते हुए समय का बोध कराता हैं तथा  इस tense के अंतर्गत आने वाले वाक्यों का सम्बन्ध past indefinite tense से रहता हैं। आप किसी वाक्य को पढ़िए और उस वाक्य पर गौर कीजिए कि वह क्या कहना चाहता हैं और जब भूतकाल में किसी समय कार्य  के समाप्ति का बोध हो तो वह past indefinite tense कहलाएगा। 

जैसे- मैं खाया था – I ate (यह वाक्य past indefinite tense का हैं क्योंकि इस वाक्य की क्रिया से यह पता चलता हैं की कोइ काम भूतकाल में काम समाप्त हो गया हैं।

 

Past indefinite tense exercise in hindi 

Past Indefinite tense क्या हैं ? – जब कोइ कार्य भूतकाल में किसी समय समाप्त हो गया हो तो वह समय past indefinite tense कहा जाता हैं। हम जानते हैं कि past tense के चार भेद होते हैं उन्हीं में से एक भेद का नाम past indefinite tense हैं जिसका हिंदी अर्थ अनिश्चित भूतकाल होता हैं ।  बीते हुए समय के अनुसार क्रिया के रूप में परिवर्तन कि past tense कहा जाता हैं और जो निश्चित(Definite) न हो वह अनिश्चित(Indefinite) कहलाता हैं। प्रमुख बात यह हैं कि किसी भी Tense को जानने के लिए मूल रूप से वाक्यों की पहचान  की जाती हैं और वाक्यों के द्वारा ही किसी Tense का पता लगाया जाता हैं, इसीतरह past indefinite tense का भी पहचान की जाती हैं । जब हमारे सामने Past Indefinite tense का कोई वाक्य आता हैं तो उसका अंग्रेजी अनुवाद करने के लिए अथवा उसे अंग्रेजी में बोलने के लिए past indefinite tense का ही प्रयोग किया जाता हैं , इसलिए इस tense का अध्ययन किया जाता हैं। 

 

 

इन्हें भी पढ़ें – Present continuous tense किसे कहते हैं ।

 

 

past indefinite tense in hindi

 

Explanation of Each( प्रत्येक का व्यख्या) :

Past indefinite tense – ऊपर आप पढ़ चुके हैं हैं की past indefinite tense का प्रयोग उस  क्रिया के लिए किया जाता हैं जो क्रिया भूतकाल में किसी समय में समाप्त हो गया हो तो इस प्रकार के क्रिया को past indefinite tense कहे जायेंगें । जिसे हम उदाहरण से समझते हैं –

हम लोग ने काम किया – We worked

पुनिता आई थी –Punita came.

बच्चें स्कूल गए – Children went .

वह मेरे पास आया –He came to me.

उसने मुझे गाली दी थी –He abused me.

 

इस tense की पहचान –

 

जिस हिंदी क्रिया बनावट धातु + आ/ ई/ ए  + था/ थे/ थी से होती  हैं तो उस वाक्य को Past indefinite tense की क्रिया कहा जाता हैं यदि ऐसे वाक्यों का  हिंदी से इंग्लिश अनुवाद करने पड़े इसी Tense का प्रयोग करेंगें ।

मैंने खाया था अंत में आ + था आया हैं ।

उसने गली दी थी – इस क्रिया के अंत में भी ई + थी लगा हैं ।

वह विद्यालय गए – इस वाक्य में धातु + ए लगा हैं ।

वह गया था – वाक्य के अंत में धातु आ + था लगा हैं ।

अब आप समझ गए होंगें की वाक्य की पहचान कैसे की जाती हैं यदि तब भी समझ में नहीं आये तो आपको वाक्यों पर ध्यान देने की जरूरत हैं और आपको देखना हैं कि वाक्य का क्या कहना हैं जिससे आपको यह पता चल जायेगा की वाक्य किस समय/काल में हैं और इस tense को पहचानने के लिए आपको यह बात ध्यान में रखना हैं की जब किसी वाक्य को पढ़कर ऐसा लगे की कोई काम भूतकाल में किसी समय समाप्त हो गया हो, अब  शायद आप समझने में गलती नहीं करेंगें इसप्रकार पहचान करने की यही एक अच्छा तरीका हैं इसके आलावा भी कुछ ऐसे बातें हैं जिससे यह पता चल सकता हैं की कोइ वाक्य past indefinite tense में हैं जिसकी जानकारी आगे प्राप्त करेंगें ।

 

 

 

 

1.Past indefinite tense rules  in hindi :

बनाने का नियम :

Subject + v-2 + ——-

मतलब सबसे पहले कर्ता को रखा जाता हैं उसके बाद verb का दूसरा रूप फिर इसके बार अन्य Complement को रखा जाता हैं । और सबसे महत्पूर्ण बातें जो कर्ता(Subject) पर निर्भर कर्ता हैं जो निम्न हैं –

I , we , you , He/she/ it and noun / they + v-2 आता हैं

person कुछ भी हो First  ,second या  third और साथ में  singular या plural  कोइ फर्क नहीं पड़ता Subject के बाद Verb का दूसरा Form लगता हैं । लेकिन एक बात पर आपको बहुत ध्यान देना हैं की Subject के बाद  verb-2 का प्रयोग सिर्फ affirmatives(स्वीकारात्मक) वाक्य के लिए ही किया जाता हैं बाकी के लिए v-1 लग जाता हैं वह कैसे क्या होता हैं आगे पढेंगें , अभी आप निचे तालिका में देख सकते हैं –

 

 

Person singular number plural number
first person I ate(मैं खाया/मैंने खाया था )  we ate (हम लोग खाए)
second person You ate(तुम खाया था)  You ate (तुमलोग खाए थे)
third person He / she/ it/ shyam ate they ate(वेलोग खाए थे)

 

 

1 . यदि वाक्य स्वीकारात्मक ( affirmatives) हो तो –

subject + v-2   + object 

जैसे –

मैं गयाwent 

मैं पटना गयाI went to patna .

अरुण आयाArun came.

वह खाया – He came .

रमेश शहर गया था – Ramesh went to city .

उसने पानी पिया – He take water .

 

 

2 . यदि वाक्य Negative हो तो 

subject + did + not+ v-1+  object ——

उसने नहीं खाया – He did not eat.

हम लोग स्कूल नहीं गए – We did not go to school.

श्याम स्कूल नहीं गए – Shyam did not go to school .

वह घर नहीं आया – He did not come home .

वे लोग नहीं देखा – They did not see .

 

 

3 यदि वाक्य interrogative हो तो –

Did + subject + v-1 + —–?

या Didn’t + subject + v-1 + —–?

क्या मैं खाया था ? – Did I eat ?

क्या मैं झूठ बोला था ? – Did I not tell a lie?

क्या मेरे पिता खाया ?- Did my father eat ?

क्या आपने मदद की ?- Did you help ?

क्या वह बोला ?- Did he speak ?

 

 

 

4 .अन्य प्रश्नवाचक वाक्य के लिए –

what/ why/how/when/where/ +did + Subject ——– ?

 

तुमने क्या किया ? – What did you do?

उसने कब आया ?- When did he come ?

वह क्यों नहीं बोला ? – Why did he not speak

उसने कैसे काम किया ? – How did he do work ?

गीता यहाँ कब आई ? – When did geeta come here ?

उसने ऐसा क्या किया ? – What did he do ?

 

 

यदि वाक्य why( क्यों) , when ( कब ) , where( कहाँ) , what ( क्या ) आदि के साथ Negative लगा हो तो वाक्य का बनावट होगा –

What/ why/how/when/where/ +did + Subject + not ——– ?

जैसे –

आप कैसे नहीं आए ? – How did you not come ?

वह यहाँ कब नहीं आई ?When did she not come here ?

तुमने क्या नहीं किया ? – What did you not do ?

नितिन ने क्यों नहीं किया ?- Why did nitin not do ?

आपलोगों ने कब नहीं कहा ? – When did you not say ?

 

 

(Note- यदि आप not को  subject के पहले रखना चाहते हैं तो  Didn’t के रूप में रख सकते हैं ।)

 

 

 

इस tense का प्रयोग कब किया जाता हैं :

1 . जो काम भूतकाल में समाप्त हो गया हो तो उसे व्यक्त करने के लिए past indefinite tense का प्रयोग किया जाता हैं । जैसे –

मैं उससे कल मिला था – I met him yesterday .

वह कल खाना नहीं खाया था – He did not eat food .

 

 

2 . भूतकाल में काम करने की आदत को व्यक्त करने के लिए भी इस tense का प्रयोग किया जाता हैं । जैसे –  

मैं ध्रूमपान किया करता था – I used to smoke .

श्याम मदद करते थे – Shyam helped.

हम लोग घर जाते थे – We went home .

नीरज  स्कूल जाते थे – Niraj went to school .

वेलोग पढ़ते थे – They read .

 

 

3 . भूतकाल से सम्बंधित  घटनाएँ स्तिथियों का वर्णन करने के लिए भी इस tense का प्रयोग किया जाता हैं । जैसे – 

सन 2001 था – it was 2001.

हमलोग खुश थे – We were happy . 

मेरा जिंदगी बहुत अच्छा था – My life was very good .

 

 

2. Past indefinite tense examples in hindi :

Affirmative sentences –

1 मैं खाया था – I ate .

2 उसने एक पत्र लिखा – He wrote 

3 श्रीराम अयोध्या में राज करते थे – Shri Ram reigned over  ayodhya .

4 मैंने अपने गाड़ी बेच दी- I sale his car.

5 लता ने गया – Lata went.

6 वे लोग घर गए – they went home

7  हम लोग पढ़ाई नहीं की – We did not read .

8 मिथलेश घर नहीं गए – Mithlesh did not go home .

9 माँ ने नहीं देखा – Mother did not see .

10 लड़की ने नहीं देखा – Girl did not see .

 

Negative sentences

1.मैंने नहीं देखा – I did not  seen

2 उसने पुस्तक नहीं खरीदी – she did not  buy book.

3 मैं नहीं गया – I did not went

4 तुमने काम नहीं किया – You did not do  work.

5 रमेश नहीं आया – Ramesh did not  come

6 हमलोग वहाँ नहीं गए – Where did not  go

7 आपलोग कोशिश नहीं की- You did not  try. 

8 मैंने कार नहीं खरीदी – I did not  buy a car.

 

interrogative sentences –

1 क्या वे लोग नहीं गए ?- Did they not  go?

2 क्या वह आया ?- Did he come ?

3 क्या तुमने काम किया था ?- Did you done work ?

4 क्या हमलोगों ने मैच जीती? – Did we win the match?

5 क्या आपके पिता जी आए?- Did your father come?

6 उसने क्या किया ?- what did he do?

7 वह यहाँ कब आया ?- when did he come?

8 आपने  पुस्तक क्यों नहीं खरीदी ?- Why did you not buy a book?

9 आप स्कूल  कब आए ?-When did you come school?

10 आपने क्यों शादी की? – Why did you marry ?

 

3 Past indefinite tense sentences in hindi   &  examples  in hindi to english:

1 हमलोग वहाँ नहीं गए ? – where did we not  go ?

2 आपलोग कोशिश नहीं की  – you did not  try.

4  मैंने कार नहीं खरीदी – I did not  buy a  car .

5 मैं कल आया – I came tomorrow.

6 वह क्या करता था ? – What did he do ?

7 वह कुछ नहीं करता था – He did nothing.

8 वह बीमार था इसलिए वह नहीं आया – He was ill so he did not  come.

9 आपने राधा को तंग नहीं किया हैं – You did not vex radha. 

10 मैंने उसे तंग नहीं किया I did not vex.

11 वेलोगों ने  फुटबाल कहाँ खेला ? – where did they play football ?

12 आप कब आए ?- when did you come ?

13 आप गाना नहीं गाते हैं – You did not sing a song .

14 क्या वह जनता था ? Did he know ?

15 क्या तुमने काम नहीं किया ? – Did he not work ?

16 अजय ने क्या नहीं किया ? – What did ajay not do ?

17 उसने श्याम को नहीं तंग किया – He did not vex shyam .

18 वह क्यों रोई ? – why did he weep ?

19 हम काम नहीं किया – we did not work .

20 देवेंद्र खाना नहीं खाया – Devendra did not eat ?

21 बच्चे घर नहीं गया – Children did not go home .

22 वह गाँव नहीं गया – He did not went village .

23 हमलोग गाँव नहीं गए – We did not went village .

24 वह कल बाजार गया – He went to market .

25 शिक्षक ने अंग्रेजी पढ़ाई – Teacher read english .

 

 

इन्हें भी पढ़ें – past tense क्या हैं / किसे कहते हैं 

 

 

 

Leave a Comment