parts of speech in hindi , parts of speech meaning in hindi ( भाषा के अंग के परिभाषा भेद एवं उदहारण ।)

parts of speech in hindi , parts of speech meaning in hindi( परिभाषा भेद एवं उदाहरण ) :

Parts  of speech( भाषा का अंग ) –  parts of speech का अर्थ ‘भाषा का अंग होता हैं’ किसी भी विषय को जानने समझने के लिए उनके अर्थ एवं परिभाषाओं को जानना बहुत आवश्यक होता हैं जब हम इतना कर लेते हैं तो उनके विस्तार( भेदों एवं उसके विभिन्न रूपों) को समझने में कठिनाई नहीं होती हैं अर्थात कहने का अर्थ हैं यह हैं कि किसी पेड़ की डाली एवं पत्तियों को जानने समझने से पहले उन पेड़ के बारे में अच्छी तरह से समझ लिया जाए तो उन पेड़ कि अन्य शाखाओं के बारे में जानने में कठिनाई नहीं होगी , अतः यदि parts of speech ( भाषा के अंग ) को अच्छी तरह से समझ लेते हैं इनके अंदर आने वाले किसी भी प्रकार के प्रकरण को समझने में कठिनाई नहीं हो सकती हैं इस पेज में इसी के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगें ।

 

parts of speech meaning in hindi

(भाषा के अंग के अर्थ ) 

भाष के अंग का अर्थ–  जो हम बोलते हैं,वह बातें जो हमें समझ में आती हैं अथवा हम दूसरे किसी को समझा पाते हैं यहाँ पर इंग्लिश ग्रामर कि बात कि जा रही हैं तो इसी के सम्बंधित सभी तरह के बातों को समझना अच्छा रहेगा , दूसरी बात अंग का अर्थ होता हैं उसका अन्य भाग इसे हम एक उदाहर से समझते हैं-एक शरीर हैं जिसे हम भाषा समझ सकते हैं और शरीर के जो विभिन्न प्रकर के भाग हैं जैसे – नाक , कान , हाथ , आँख , बाल , होठ , गला , गर्दन आदि को अंग कह सकते हैं कहने का मतलब शरीर भाषा हैं तो उसके विभिन्न भाग अंग हैं । 

 

(भाषा(Language) के बारे आवश्यक जानते होंगें  फिर भी एक बार याद दिला देते हैं कि भाषा वह ध्वनि होती हैं जिसका कोइ अर्थ स्पष्ट हो जो हमें एक दूसरे के बातों को समझने अथवा समझाने का माध्यम भाषा ही होता हैं दूसरे शब्दों में कहा जाए तो जिसके द्वारा मानव अपने बातों को व्यक्त करता हैं वह भाषा कहलाता हैं जिसको हम लोग बोलकर या लिखकर एक दूसरे के बिच में अपने बातों को रखते हैं संसार में भाषा कई प्रकार के हैं लेकिन जिसकी आवश्यकता हैं हमें उन्हीं के बारे में जानना समझना चाहिए । यह पर हम English Grammar के बारे में अध्ययन कर रहे हैं तो English grammar के अनुसार,English को अच्छी तरह से पढ़ने लिखने तथा बोलने के लिए अंग्रेजी व्याकरण का सहायता लेना पड़ता हैं,अब हम आगे इसके परिभाषाओं एवं भेदों का अध्ययन करके हेतु आगे पढ़ते हैं।) 

 

इन्हें भी पढ़ें(1) verb किसे कहते हैं ?

(2) Noun kise kahate hain 

 

 

parts of speech definition in hindi :

शब्दों को वाक्यों में अपने कार्य के अनुसार विभाजन को parts of speech कहा जाता हैं ।

   परिभाष से स्पष्ट हैं कि शब्दों को वाक्यों में परिवर्तन करते हैं और जिस वाक्य का जहाँ उसका स्थान होता हैं वहाँ उसका प्रयोग किया जाता हैं क्योंकि हर एक वाक्य एवं शब्द का एक अपना सार्थक स्थान होता हैं जहाँ उसकी शार्थकता सिद्ध होती हैं वही पर वह अपना सार्थक अर्थ प्रदान करती हैं इस प्रकार वाक्य अपने कार्य के अनुसार विभाजित होती हैं क्योंकि न तो वाक्य एक प्रकार कि होती हैं और न कोई शब्द एक ही प्रकार कि होती हैं यद्पि यह कई अर्थो में विभाजित रहती हैं इसलिए कहा जाता हैं कि वाक्यों को अपने कार्य के अनुसार विभाजन को parts of speech कहा जाता हैं। संतुष्टि के लिए आप परिभाषा को एक से अधिक बार पढ़ सकते हैं जिससे आपको स्पष्ट हो जायेंगें कि parts of speech का क्या कहना हैं जब इनके अर्थ स्पष्ट हो जायेंगें तो आगे सब कुछ आसान रहेंगें ।

 

Part of speech के भेद / प्रकार :

 

English grammar के अनुसार parts of speech( भाषा के अंग )  के आठ भेद होते हैं –

(1) Noun – संज्ञा 

(2) Pronoun – सर्वनाम 

(3) Adjective – विशेषण 

(4) Verb – क्रिया 

(5) Adverb – क्रिया विशेषण 

(6) Preposition – सम्बन्ध अव्यय  

(7) Conjunction – संयोजक अव्यय  

(8) Interjection – विस्मयादिबोधक अव्यय

 

व्याख्या – 

(1) Noun(संज्ञा) – जिससे किसी वस्तु व्यक्ति स्थान के नाम का बोध हो वह Noun कहा जाता हैं कहने का मतलब हैं कि संसार में जितने भी नाम के पदार्थ(वस्तु) हैं उसी नाम को  संज्ञा कहा जाता हैं।

जैसे – shyaam , Ramesh  , Rahul , Mohan , Sohan , Pen , Chair , table , Books , Elephant , Cat , Dog , Girl , Rice , Oil आदि ।

 

 

(2) Pronoun (सर्वनाम) – Noun के बदले में जिस शब्द का प्रयोग किया जाता हैं उसे Pronoun कहते हैं ।

जैसे – She  is girl  – वह लड़की हैं ।

He is a  boy – वह एक लड़का हैं ।

It is black – यह काला हैं ।

He is shyam – वह श्याम हैं ।

 

 

(3) Adjective (विशेषण) – जो Noun या pronoun कि विशेषताएँ को बताए वह Adjective  कहा जाता हैं ।

जैसे – It is good pen – यह अच्छा कलम हैं । इस वाक्य में ‘अच्छा(good)’ Adjective हैं ।

She is beautiful – वह सूंदर हैं ।

They are bad person – वे लोग अच्छे व्यक्ति नहीं हैं ।

Milk is sweet – दूध मीठा हैं ।

इस वाक्य में  good , beautiful , bad . sweet Adjective हैं जो किसी Noun या pronoun कि विशेषताओं को बताते हैं ।

 

 

 

(4) Verb(क्रिया) – जिससे कार्य का संपादन हो तो वह क्रिया कहा जाता हैं अर्थात जिससे किसी कार्य के होने का बोध हो तो वह Verb कहा जाता हैं ।

जैसे – Run – दौड़ना ।

Go – जाना ।

Read – पढ़ना ।

Play – खेलना ।

eat – खाना  ।

write – लिखना ।

समान्य रूप से क्रिया में ‘ना’ लगा होता हैं जिससे किसी कार्य के होने का बोध होता हैं ।

 

 

 

(5) Adverb(क्रिया विशेषण)- जो क्रिया(Verb) या विशेषण( Adjective) की  विशेषताओं को बताए वह Adverb कहा जाता हैं ।

जैसे – The child runs slowly(बच्चे धीरे दौड़ता हैं) 

Ram is very kind – राम बहुत दयालु हैं ।

इन दोनों वाक्यों में verb का ही विशेषता बताते हैं पहला वाक्य में बच्चे धीरे दौड़ता हैं ।

दूसरा वाक्य में राम दयालु हैं लेकिन बहुत दयालु हैं ।

 

 

 

(6) Preposition(सम्बन्ध अव्यय )- वह शब्द जो किसी Noun या pronoun के पहले आकर किसी अन्य Noun या Pronoun के वाक्यों में सम्बन्ध स्थापित करवाता हैं । Preposition के परिभाषाओं पर विशेष ध्यान न  देकर इसके उपयोग पर ध्यान दिया जाता हैं क्योंकि preposition के ज्यादा विस्तार हैं और सबका अलग-अलग समझा और उपयोग किया जाता हैं ।

 जैसे –  in  और into दोनों का अर्थ में होता हैं लेकिन दोनों का प्रयोग अलग- अलग होता हैं ।

on – पर ।

at- पर ।

to – की और ।

without – के बिना ।

Between – के बिच ।

of – का , के , की ।

before  – के पहले ।

 

 

parts of speech in hindi

 

(7) Conjunction(संयोजक अव्यय)  – जो शब्दों , शब्दों-समूहों वाक्यों , उपवाक्यों आदि को जोड़ता हो तो वह Conjunction कहा जाता हैं ।

जैसे – Ram and shyam are brother ( राम और श्याम भाई हैं )

Reta is simple but Geeta is clever ( रीता सीधी हैं लेकिन गीता चालाक हैं )

 

 

 

(8) Interjection (विस्मयादिबोधक अव्यय)  – वह शब्द जिससे आकस्मिक प्रसन्नता , दुःख , आश्चर्य , या मन का कोई भाव व्यक्त हो तो वह Interjection कहा जाता हैं ।

जैसे – ah – हाय ।

bravo  – शाबाश , वाह , वाह , 

Hello – एजी ।

Hurrah – वाह ।

 

 

इन्हें भी पढ़ें – Preposition किसे कहते हैं ।

 

 

 

Leave a Comment