Noun kise kahate hain , Noun की परिभाषा , भेद एवं उदाहरण – सम्पूर्ण व्यख्या ।

 

Noun kise kahate hain ,Noun Noun क्या हैं परिभाषा एवं भेद –

Noun किसे कहते हैं/परिभाषाNoun का अर्थ ‘संज्ञा’ होता हैं और पर्दार्थो के नाम को संज्ञा कहा जाता हैं । अर्थात जिससे किसी वस्तु व्यक्ति या स्थान के नाम का बोध हो तो वह Noun(संज्ञा) कहलाता हैं । वास्तव में Noun का सम्बन्ध किसी के ‘नाम‘ से ही हैं  संसार में जितने भी पदार्थ हैं उनका कुछ-न-कुछ नाम जरूर होता हैं बिना नाम के कुछ भी नहीं होता हैं उसी नाम को Noun कहा जाता हैं । English  Grammar में संज्ञा का अध्ययन करना प्राथमिक समझा जाता हैं यदि इसे अच्छी तरह से समझ लिया जाता हैं तो आगे के प्रकरण( Topic) को  समझना आसान हो जाता हैं अतः Noun का अध्ययन करना हमारे लिए बहुत आवश्यक हो जाता हैं इस पेज में इनके भेदों सहित उदाहरण के साथ वर्णन करते हैं।

 

Noun kise kahate hain

Noun के प्रकार ।

English grammar में Noun के पाँच भेद होते हैं जो निम्नलिखित हैं –

1 Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा ) 

2 Common Noun (जाति वाचक संज्ञा )  

3 Collective Noun (समूह वाचक संज्ञा ) 

4 Material Noun (द्रववाचक संज्ञा ) 

5 Abstract Noun (भाव वाचक संज्ञा ) 

 

Note (ध्यान दें)-  जैसे की पदार्थो के नाम को संज्ञा कहा जाता हैं जिसके अंतर्गत सभी तरह के नाम सम्मलित होते हैं जैसे की किसी वस्तु,व्यक्ति, स्थान के नाम के आलावा जानवरों स्वभाव, गुण आदि के नाम भी होते हैं जिसे सम्पूर्ण रूप से समझने के लिए Noun के सभी भेदों को समझना अति आवश्यक होता हैं आप यदि ऐसा नहीं करते हैं तो शायद संज्ञा को आप कभी नहीं समझ सकते हैं।

 

 

व्यख्या 

1 Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा ) – जिस से किसी खाश वस्तु व्यक्ति या स्थान के नाम का बोध हो तो वह व्यक्तिवाचक संज्ञा कहा जाता हैं ।

जैसे –

1 Ramesh , shyam , amar , geeta , mohan , ajay आदि यह खाश व्यक्ति का नाम हैं ।

2  patna,delhi,kolkata , mumbai , gujrat  , katihar आदि किसी खाश स्थान के नाम का बोध हो रहा हैं ।

3  pen, book, table , chair , ball आदि किसी खास वस्तु का नाम हैं।

 

 

2 Common Noun (जाति वाचक संज्ञा ) –जिससे किसी सम्पूर्ण जाति भर का बोध हो तो वह Common Noun कहा जाता हैं ।

  जैसे –

1  Boy – लड़का कहने से सम्पूर्ण लड़के जाति का बोध हो रहा हैं।

2 Girl- लड़की कहने से सम्पूर्ण लड़की जाति का बोध होता हैं ऐसा नहीं हैं की किसी एक लड़की का बोध हो रहा हैं।

3 Man- आदमी कहने से सम्पूर्ण आदमी जाति का बोध हो रहा हैं ।

4 Doctor- डॉक्टर कहने से सम्पूर्ण डॉक्टर जाति का बोध हो रहा हैं चाहे डॉक्टर महिला हो या पुरूष ।

 5 Elephant- हाथी कहने से सम्पूर्ण हाथी जाति का बोध हो रहा हैं।

6 Cat , Dog – बिल्ली कुत्ता कहने से सम्पूर्ण बिल्ली, कुत्ता जाति का बोध हो रहा हैं ।

 

 

3 Collective Noun (समूह वाचक संज्ञा ) – जिससे किसी समूह भर का बोध हो तो वह Collactive Noun कहा जाता हैं ।

जैसे –

Class(वर्ग)

Army (सेना )

Team ( दल)

Bunch ( गुच्छा ) आदि कहने से किसी समूह का बोध होता हैं ।

 

 

4 Material Noun (द्रववाचक संज्ञा ) – जिसे नापा या तौला जाय परन्तु गिना न जा सके तो वह Material Noun कहा जाता हैं

जैसे –  Water , Milk , Oil , Wheat , Diamond , आदि material noun हैं ।

 

 

5 Abstract Noun (भाव वाचक संज्ञा )- जिससे किसी वस्तु व्यक्ति स्थान के गुण दोष धर्म आचरण स्वभाव आदि का बोध हो तो वह Abstract Noun कहा जाता हैं । जैसे-

Honesty( ईमानदारी )

Love( प्यार )

Life( जीवन )

Beauty( सुंदरता )

young ( जवानी ) आदि Abstract noun कहा जाता हैं ।

 

इन्हें भी पढ़ें –

Leave a Comment