a ki matra wale shabd , ( a ki matra ke shabd ) – a मात्रा वाले शब्द और वाक्य ।

a ki matra wale shabd , ( a ki matra ke shabd ) – a मात्रा वाले शब्द और वाक्य :

a की मात्रा के परिचय – यदि आप हिंदी वर्णमाला के बारे में पढ़ें होंगें तो स्वर के मात्रा के बारे में आवश्य जानते होंगें जो की अक्षर के निर्माण में अहम् भूमिका निभाती हैं , मात्रा के बिना हम अक्षर का निर्माण नहीं कर सकते हैं और मात्रा स्वर वर्ण की होती हैं  जिनकी संख्या ग्यारह हैं और इस स्वर वर्ण का पहला वर्ण a(अ) हैं इसके बाद ही कोइ मात्रा आती हैं लेकिन a जो स्वर वर्ण के पहला वर्ण हैं इसका मात्रा नहीं होती हैं यह किसी भी वर्ण (व्यंजन वर्ण) में समाहित रहते हैं यह दिखाई तो नहीं देते हैं परन्तु अक्षर में  जरूर छिपा रहता हैं स्वर वर्ण के आलावा जितने भी वर्ण हैं उसके उच्चारण में मात्राओं का प्रयोग होता हैं और इन मात्राओं के प्रयोग से ही विभिन्न प्रकार के शब्द बनाए हैं ।

 

a ki matra ke shabd 

जैसा की आपको बता चुके हैं की अ(a) की मात्रा नहीं होता हैं यह सिर्फ किसी वर्ण में छिपा होता हैं जिसे समझने के लिए कुछ उदाहरण लेते हैं । जैसे –

क इनमें अ छुपा हैं क्योंकि क + अ = क होता हैं इसी प्रकार जितने भी व्यंजन वर्ण हैं जो अकारान्त शब्द हो तो उसमें अ छुपा होगा हम कुछ और उदाहरण लेते हैं – ख ग घ त प म य र ल व भ न थ ठ ह श स ष द ढ ध आदि आप समझ गए होंगें की इस प्रकार के वर्ण में अ छुपा हुवा हैं और जिस प्रकार क में अ को जोड़ने पर ‘क’ बनता हैं उसी प्रकार अन्य में भी अ जोड़ते हैं यदि आप समझना चाहे तो अ के बाद का भी मात्राओं को देख सकते हैं , अ के बाद का मात्रा इस प्रकर हैं अ का तो बता दिए हैं नहीं होता हैं इसके बाद आ  का –  ा , इ  का –  ि ,  ई का-   ी , उ का   ु , ऊ का   ू  , ए का   े   , ऐ का   ै  , ओ का   ो , तथा औ का   ौ होता हैं लेकिन हम a ki matra wale shabd के बारे में जानकारियां प्राप्त करेंगें ।

 

इन्हें भी जरूर पढ़ें 1 हिंदी मात्रा क्या हैं ।

2 हिंदी वर्णमाला क्या होता हैं  ? 

 

a ki matra wale shabd

 

a ( अ ) की मात्रा वाले शब्द :

हम a की मात्रा अर्थात विभिन्न अकारान्त शब्दों को देखते हैं –

कहर , नहर , पहर , शहर  , कमर , मह , कह , लह , तह ,तहतक ,कर्तव्य , नरम , बर्बर , करवट , सरताज  , यह , छह , चह , हर , वहम , हरण , लपरवाह , पह , मह , नह , कह , चल , पल , जल , नल , हर , बल , रम , तम , जम , दन , धन , मल , हल , गम , गमला , ग्लास , तलाश , जलज , कमल , महल , महाकाल , जयकाल , तहलका , जलाकर , कमाकर , बलवान , रहमान , सरिता , गरिमा , अमीर , गरीब , नसीब , अभिजीत , नयनम , शयनम , लकीर , फकीर , करीब , नजदीक , तजुर्वा , हरपाल , हरपल , जब , तक , जबतक , घर , महल , घरतक , पवन , अजय , अमर , रहना , जन्म , रबर , सनम , अजगर , अलग , थलग , पकड़ , नजर , महत्तम , लघुतम , नहला , दहला , पहला , हलाल , कमाल , दलाल , डर , जबरन , तनमन , जनमत , पछताना , छलकाना , धड़कन , धधकना , पहचान , कहना , जहर ,  हरदम , हरवक्त , हरदम , रखकर , मरकर , जलकर , बलपूर्वक , तजुर्वा , पहनावा , जलवायु , जवान , कमान , सवाल , पवन , रखना , डरवाना , गजोधर , नमन , कल , तल , तलाक , जलील , तकदीर इत्यादि । हमसफर , जफर , कटहल , जबरन , नर , हनुमान , सरकार , तमसा , तमाशा , सतलज , अजहर , महायोग , सहयोग , टहनिया , जलजीरा , नमकीन , जबकि , लड़की , लड़का , पकोड़ा , कटड़ा , कटोरा , जठर , अग्नि , चलती , भर्ती , सस्ती , जस्ती , पस्ती , नरमी , बरसात , सरारत , बर्वादी , कर्मफल , धर्मफल , पल्टन , हलचल , कलचल , बलदायक , लम्बी , दरवार , भरमार , सलवार , तलवार , पड़ताल , हरताल , ननिहाल , ससुराल , जनमत , कहत , करत , तमना , दमन , हलक , सनक, परम , अनार , अमरुद , कश्मीर , कर्नाटिका , कसम , लहजा , ललित , अरूण , बबलू , ललन , हलक , रब , रमाकांत , जमानत , सलामत , कहावत , बगावत , सजावट , लगावत , लगन , बलिका , कलिका , नलिका , महीना , सच , बगीचा , सत्यता , सचिता , अनीता , ललिता , गरिमा , पपीता , नतीजा , रसमलाई , लड़ाई , भलाई, कहानी , जवानी , रवानी , अरमान , समसान , सचिन, रविश , सजीव , नभकल , घरचल , जलभर , पलभर , हलचल , जलचर , पतझर , रमणीय , जमघट , तमतम , टमटम , नजल , खबरकर इत्यादि ।

 

a ki matra wale shabd

को जान लिए आगे इसे भी जानिए जो निचे हैं ।

a ( अ ) की मात्रा वाले वाक्य :

हम ‘‘ के मात्रा वाले शब्द को देख लिए हैं और अब ‘a‘ के मात्रा वाला शब्द को देखते हैं –

कमल अच्छा फूल हैं ।

अपना काम समय पर करना चाहिए ।

अमन और अरूण दोस्त हैं ।

पवन हर रोज अपना खेतों में काम करते थे ।

हमारे देश का नाम भारत हैं ।

हम जिस देश में रहते हैं उसका नाम भारत हैं।

सब का मालिक एक हैं ।

अन्न की पूजा करना चाहिए ।

डर इन्सान को कमजोर कर देती हैं ।

अच्छा कर्म करने से ही जीवन में सुख मिलता हैं ।

 अमर हैं वह लोग जो अपने धर्म और राष्ट के लिए अपनी जान दे दिए ।

वतन के लोगो अपने देश के हमेशा अमर्पित रहना ।

भजन कीर्तन हमारी समाज की एक बहुत अच्छी सभय्ता हैं ।

सभय्ता ही हमारी पहचान हैं ।

 

महल का सुख सभी को आनंद नहीं प्रदान करती हैं ।

सरल शब्दों का प्रयोग करने से वाक्य अच्छी तरह से समझ में आ जाती हैं ।

अमन चैन ही जीवन जीने की सही तरीका हैं और यह सम्पूर्ण सत्य हैं ।

धर्म कर्म से जीवन में सुख मिलता हैं ।

मन की बात हर किसी को नहीं बताना चाहिए ।

समय का चक्र चलता हैं ।

समय से बढ़कर कुछ भी नहीं होता हैं ।

नल का पानी ठंडा हैं ।

जल का धरा तेज हैं ।

कल का समय अच्छा था ।

हर अमीर आदमी को गरीबी का आभास नहीं होता हैं ।

हमेश सत्य बोलना चाहिए लेकिन सत्य को बचने के लिए झूठ बोलना पड़े तो झूठ भी बोलना चाहिए ।

अब तक कोई नहीं आया हैं ।

अपमान का घाव बहुत दर्दनाक होता हैं ।

महादेश बहुत दयालु हैं वह अपने भक्तो को हमेशा ख्याल रखते हैं ।

असमान्य जीवन हमेशा दर्द से भड़ा होता हैं ।

अनजान है  शहर जाना किधर ।

कल की जीवन तभी अच्छा होता हैं जब आज सही होता हैं ।

कल का काम आज ही करना हैं ।

जब तक अध्ययन नहीं करते विद्या हमारे पास नहीं रूकती हैं ।

सब का कहना हैं जीवन बहुत महत्पूर्ण हैं ।

जब हम नहीं होंगें तो हमारे जगह कोइ और होगा ।

आज का सही कर्म कल का भविष्य निर्धारित करता हैं ।

जब भी काम करे सोच कर करें ।

 

इन्हें भी पढ़ें – मात्रा का मतलब क्या होता हैं ।

Leave a Comment