Adjective of quantity in hindi , Adjective of quantity किसे कहते हैं ।

 

Adjective of quantity in hindi , Adjective of quantity किसे कहते हैं:

Adjective of quantity किसे कहते हैं- adjective of quantity से मात्रा या परिमाण का बोध होता हैं यह adjective(विशेषण) का ही एक भाग हैं जिसका अर्थ ‘परिमाण वाचक विशेषण‘ होता हैं। English grammar में part of speech(भाषा के अंग) के जिन आठों भेद का अध्ययन करते हैं उन्ही में से एक Adjective भी हैं और adjective के 10 प्रमुख भेदों में से एक Adjective of quantity हैं
किसी पदार्थ के मात्रा/परिमाण बताने वाले विशेषण होता हैं जिसका अध्ययन किया जाना महत्वपूर्ण होता हैं एक ध्यान देने वाली बात यह हैं कि इसमें मात्रा या परिमाण का बोध होता हैं न की संख्या का,हम इस पेज में इन्हीं सब के बारे में अध्ययन करेंगें।

Adjective of quantity किसे कहते हैं:

 

परिभाषा( definition)जिस adjective से किसी पदार्थ के मात्रा / परिणाम का बोध हो तो वह adjective of quantity कहा जाता हैं। adjective का मतलब होता हैं विशेषण होता ( विशेषण – जो noun तथा pronoun के विशेषता को बताये वह adjective कहा जाता हैं) तथा quantity का अर्थ  मात्रा या परिणाम होता हैं इस प्रकार किसी पदार्थ के मात्राओं का बोध कराते हैं जो एक विशेषताएँ होती हैं जिसे उदाहरण के द्वारा ही अच्छी तरह से समझा जा सकता  हैं । 
जैसे – Some(कुछ) , Much (अधिक), Little( नहीं के बराबर) , whole( पूरा) , all( सब) , enough(पर्याप्त) , a  lot (बहुत) आदि adjective of quantity हैं । जिसे हम वाक्य द्वारा समझते हैं जो निम्नलिखित हैं –
1 .  I drink a little milk( मैं थोड़ा दूध पीता हूँ।) 
2 . He has enough rice( उसके पास पर्याप्त पैसा हैं।)
3 . He had much a lot of rice( उसके पास बहुत चावल हैं । )
4 . Shyam did not eat any rice( श्याम ने चावल नहीं खाया । )
5 . I have some money( मेरे पास कुछ पैसे है।)
6 . He has little eat( वह थोड़ा खाता हैं ) आदि ।
इस वाक्य को पढ़कर समझ गए होने कि यह Adjective of quantity हैं
(Note- Adjective का प्रयोग uncountable noun के साथ किया जाता हैं और कितना मात्रा का भी प्रयोग होता हैं ।)
adjective of quantity in hindi
Adjective का मतलब क्या होता हैं :
adjective का अर्थ विशेषण होता हैं और विशेषण वह  शब्द  होता हैं जो किसी संज्ञा( Noun) तथा सर्वनाम( pronoun) के विशेषताएँ को बताते हैं जिसे English grammar के भाषा में adjective कहा जाता हैं और  विशेषण शब्द Noun से ठीक पहले आता हैं ।  जैसे –
It is good pen( यह अच्छी कलम हैं )
Radha is beautiful girl( राधा सूंदर लड़की हैं )
Milk is sweet ( दूध मीठा हैं )
The cow is black ( गाय काली हैं)
A black cow was grazing( एक काली गाय चर रही हैं) etc.
इस वाक्य में good , beautiful , sweet , black , Adjective हैं ।
कुछ और अन्य उदाहरण देखें – 
much water , six boys, any boy, each man etc. 
adjective of quantity in hindi

Adjective of Quality examples in Hindi

1 . Please give me some water – कृपया मुझे थोड़ा पानी दो ।

2 . I don’t have any money- मेरे पास कोइ पैसा नहीं हैं ।

3 . He has enough money- उसके पास प्रयाप्त पैसा हैं ।

4 . Little knowledge- थोड़ा ज्ञान ।

5 . I ate some rice – मैंने कुछ चावल खाए।

6 there is not water in the class – कक्षा में पानी नहीं हैं ।

7 . you have some money- आपके पास कुछ पैसे हैं ।

8 . He has lost all his wealth – उसने अपनी सारी सम्पति खो दी हैं ।

9 . He has much a lot of rice – उसके पास बहुत चावल हैं ।

10 . I want to little eat – मैं थोड़ा चावल खाना चाहता हूँ ।

 

इन्हें भी पढ़ेंconjunction क्या हैं ।

Leave a Comment