types of pronoun in hindi , pronoun के कितने भेद होते हैं परिभाषा एवं उदाहरण ।

 

Types of pronoun in hindi , pronoun के कितने भेद होते हैं:

Pronoun का हिंदी अर्थ सर्वनाम होता हैं यह English Grammar का वह part हैं यह दस प्रकार के होते हैं जिसके बारे में जानना बहुत महत्पूर्ण होता हैं। pronoun के भेदों का अध्ययन करने से पहले  यदि pronoun के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं तो इनके भेदों को समझने में बहुत आसानी होगी इसलिए pronoun के बारे में जानना आवश्यक हो जाता हैं

 

Pronoun के परिभाषा / pronoun किसे कहते हैं – Noun के बदले में जिस शब्द का प्रयोग किया जाता हैं उसे Pronoun कहा जाता हैं । जैसे- He  , she ,  it ,  they , e.t.c pronoun हैं  जिसका प्रयोग हम किसी Noun के स्थान पर करते हैं जिसे वाक्य के द्वारा अच्छा से समझा जा सकता हैं-

 

Ramesh is a student. He reads in class five. 

Radha is dancer. she is beautiful. 

The boys are absent tomorrow . the will come tomorrow .

 

types of pronoun in hindi

Pronoun के भेद –

 

1 Personal pronoun-(पुरूषवाचक सर्वनाम )

2 Possessive pronoun -(अधिकार वाचक / स्वत्वबोधक सर्वनाम )

3 Relative pronoun–(सम्बन्ध वाचक संज्ञा)

4 Reflexive pronoun–(निजवाचक/ आत्मवचक सर्वनाम)

5 Demonstratives pronoun-(संकेतवाचक सर्वनाम)

6 Indefinite pronoun– (अनिश्चय वाचक सर्वनाम)

7 Interrogatives pronoun- (प्रश्नवाचक सर्वनाम)

8 Distributive pronoun-(व्यष्टिवाचक सर्वनाम)

9 Reciprocal pronoun-(परस्परबोधक सर्वनाम)

10 Emphatics pronoun– (बलदायक सर्वनाम)

 

इन्हें भी पढ़ें- हिंदी वर्णमाला क्या हैं । 

 

types of pronoun in hindi

 

Pronoun के भेदों के परिभाषाएँ एवं उदाहरण :

 

1 Personal pronoun-(पुरूषवाचक सर्वनाम )-

First person , Second person तथा Third person को Personal Pronoun कहा जाता हैं ।

अर्थात First person के – I , we

Second person के – you 

तथा Third person के – He , she , it  एवं They   Personal pronoun कहलाता हैं ।

 

Personal का अर्थ होता हैं Relating to persons इस प्रकार हम कह सकते हैं कि –

I , we First person के pronoun हैं ।

you second person के pronoun हैं ।

 

 

 

2 Possessive pronoun -(अधिकार वाचक / स्वत्वबोधक सर्वनाम )

जिस Pronoun का अर्थ प्रयोग अधिकार दिखाने के लिए किया जाता हो उसे Possessive pronoun कहा जाता हैं । Mine , ours , yours , Hers , His , और Theirs Possessive pronoun हैं ।

जैसे –

this pen is mine .

that book is yours .

these are ours .

those are his .

this saree is hers .

those table are theirs . इत्यादि ।

 

 

 

3 Relative pronoun–(सम्बन्ध वाचक संज्ञा)

Noun एवं pronoun के बीच सम्बन्ध बताने वाले Pronoun को Relative pronoun कहा जाता हैं । who , which , whom , whose , और that  Relative pronoun हैं ।

जैसे –   the boy who is playing is my friend( जो लड़का खेल रहा हैं वह मेरा दोस्त हैं )

the chairs which are broken are of no use ( जो कुर्शियाँ टूटी हैं वे उपयोग का नहीं हैं)

this is the boy whom walls are all white praise ( यह वही लड़का जिसकी सभी प्रसंशा करते हैं)

take anything that you like ( कोइ भी चीज वही लो जो तुम्हें पसंद हैं)

 

 

 

Note  –

1. which  शब्द का प्रयोग व्यक्तियों या वस्तुओं कि संख्याओं बारे में किसी से प्रश्न पूछने, या निर्णय करने  के लिए किया जाता हैं । who , which , whom , whose , that का प्रयोग प्रश्न करने में भी किया जाता हैं इस स्तिथि में जब ये Pronoun के रूप में प्रयुक्त रहते हैं तब interrogative pronouns कहलाते हैं ।

जैसे – who are you .

whom do you love. 

what is this.

what is father name.

 

 

 

4 Reflexive pronoun–(निजवाचक/ आत्मवचक सर्वनाम)

जब वाक्य में myself , ourselves , yourself , himself , herself , themselves के प्रयोग से काम करने का असर कर्ता को स्वंग भुगतना पड़े तब इन्हें Reflexive pronoun कहा जाता हैं ।

जैसे – I hurt myself ( मैंने अपने आप को चोट पहुँचाई)

we can help ourselves ( हम लोग अपने आप को मदद कर सकते हैं)

इस वाक्य में चोट पहुँचाना , मदद करने का असर कर्ता को खुद भुगतना पर रहा हैं) 

 

 

 

5 Demonstrative pronoun-(संकेतवाचक सर्वनाम)

जिस Pronoun का प्रयोग पदार्थो को सूचित, इंकित या निर्देशित करने के लिए किया जाता हो तो उसे demonstratives pronoun कहा जाता हैं ।

जैसे – this is boy

that is girl

these are balls

those are dolls

Note – जब this , these , that , those आदि के ठीक बाद कोइ Noun आते हैं तो उसे demonstrative  adjectives कहा जाता हैं ।

जैसे – these  cows are red .

 

types of pronoun in hindi

 

6 Indefinite pronoun– (अनिश्चय वाचक सर्वनाम)-

जिस pronoun से किसी अनिश्चित व्यक्ति वस्तु का बोध हो तो उसे  indefinite pronoun कहा जाता हैं ।

जैसे – somebody has stolen my pen (किसी ने मेरी कलम चुरा ली हैं )

None can do this ( इसे कोइ नहीं कर सकता हैं )

Nothing is perfect ( कुछ भी पूर्ण नहीं होता हैं)

 

 

7 Interrogatives pronoun- (प्रश्नवाचक सर्वनाम)-

जिस pronoun का प्रयोग प्रश्न करने के लिए किया जाता हो तो उसे interrogatives pronoun कहा जाता हैं ।

जैसे – who are you.

what is your name.

what is your father name.

 

 

 

8 Distributive pronoun-(व्यष्टिवाचक सर्वनाम)-

जब each either और neither का प्रयोग pronoun के रूप में होता हैं तो इन्हें distributive pronoun कहा जाता हैं ।

जैसे – Each of you is guilty ( तुममें से प्रत्येक दोषी हैं)

Either of you can tack this book ( तुममें कोइ इस किताब को ले सकता हैं)

Neither of the two boys was absent ( दोनों लड़कों में से कोइ अनुपस्थित नहीं था)

 

 

 

9 Reciprocal pronoun-(परस्परबोधक सर्वनाम)-

each other , one another को Reciprocal pronoun कहा जाता हैं ।

जैसे – they loved each other/ one another ( वे एक दूसरे को प्यार करते हैं )

 each other और one another का अर्थ- एक दूसरे को होता हैं।

 

types of pronoun in hindi

 

10 Emphatics pronoun– (बलदायक सर्वनाम)

जब myself , ourselves , yourselves , yourselves , herself ,himself , itself, और themselves का प्रयोग किसी वाक्य में Noun तथा pronoun पर जोड़ देने के लिए होता हैं ।

जैसे – I killed the tiger myself (मैंने स्वयं बाघ को मारा ) 

We killed the tiger ourselves( हमलोगों ने स्वयं बाघ को मारा) 

He himself said so  (उसने खुद ऐसा किया )

they themselves said so  ( उनलोगों ने स्वंग ऐसा किया )

 

इन्हें भी पढ़ें – verb क्या हैं ।

 

Leave a Comment