who are you ka matlab (who are you का अर्थ एवं प्रयोग) – who are you meaning in hindi

 

who are you ka matlab (who are you का अर्थ एवं प्रयोग) :

who are you meaning in hindi

परिचय(Introductions)- आप ध्यान दीजीए  Who are you एक इंग्लिश वाक्य(Sentence) हैं जिसमें who का अर्थ ‘कौन’ होता हैं ।

are सहायक क्रिया(Helping verb) हैं और You Pronoun हैं । अतः who are you ka matlab आप कौन हैं ?  होता हैं जो  एक simple वाक्य हैं जिसमें who एक प्रश्नवाचक शब्द हैं और जब who(कौन) का प्रयोग किसी भी वाक्य में किया जाता हैं तब वह वाक्य  प्रश्नवाचक वाचक वाक्य बन जाता हैं । साधारण हिंदी वाक्यों अंत में – हैं , हूँ , हो लगा रहता हैं तो इसका अंग्रेजी अनुवाद करते समय Is , are , am का प्रयोग करते हैं । ध्यान दीजीए Is का प्रयोग Singular  Noun के साथ किया जाता हैं तथा  Second person के दोनों Number मतलब You के साथ are का प्रयोग किया जाता हैं और मैं(I) के साथ am का प्रयोग किया जाता हैं।

 

 

who are you ka matlab kya hai

 

(Who Are You का क्या मतलब होता हैं ?)

Who are you – आप कौन हैं ? या  तुम कौन हो ,  तुमलोग कौन हो , आपलोग कौन हो। 

who का अर्थ – कौन 

are  – Helping verb , यदि इसका अर्थ की बात करे तो इसका अर्थ ‘हो’ होता हैं ।

You – आप , जो subject(कर्ता का काम करता हैं) 

‘आप कौन हैं’ एक simple वाक्य के अंतर्गत आते हैं जिसे बनाने का नियम हैं – you के साथ are लगाते हैं , I के साथ am तथा एक वचन संज्ञा के साथ में Is का प्रयोग करेंगें और यदि वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द जैसे , कौन(who) , How (कैसे), which(किस) , When(कब) , why(क्यों) what(क्या) आदि शब्द लगा होता हैं तो इंग्लिश में अनुवाद करते समय प्रश्नवाचक वाक्य को सबसे पहले रखा जाता हैं , हम निचे कुछ उदाहरण दे रहे हैं जिसमें ‘कौन’ प्रश्नवाचक शब्द का प्रयोग किया गया हैं। 

 

इन्हें भी पढ़ें – 

1 . Hindi Alphabet किसे कहते हैं ?

2 . Hindi varnamala क्या हैं ?

3 . Hindi Consonant हैं ?

4 . संज्ञा किसे कहते हैं ?

5 . सर्वनाम किसे कहते हैं ?

6 . Verb किसे कहते हैं ?

7 . part of speech क्या हैं ?

8 . Adverb किसे कहते हैं ?

9 . विशेषण किसे कहते हैं ?

10 . tense किसे कहते हैं ?

 

Translate into hindi-

1 . आप कौन हैं – Who are you . मतलब who + are+ you 

2 . आप सब कौन  हो – Who are you.

3 . तुम कौन  हो – who are you

4 . हमलोग कैसे गलत हैं – How are we wrong.

5 . आप कैसे अच्छे आदमी नहीं हैं – How are you not a good man.

6 . मैं कैसे काम करता हूँ – How am I do work.

7 . आप कब काम करते हैं –

8 . राधा कौन थी – Who is Radha .

 9 . वह कैसे चोर हैं – How is thief .

10 . आप लोग क्यों उदास हो – Why are you sad.

 

कुछ अन्य महत्पूर्ण English word साथ में इनके हिंदी अर्थ भी दिया गया हैं –

A  एक , अंग्रेजी vowel Sound तथा article भी कहाँ जाता हैं ।
An अकेला , एक , कोइ , कोइ सा , प्रति 
In  अंदर , में , भीतर , बिच में , अंदर का 
The यह definite articles हैं ।
With साथ , साथ में , मिलकर , से , के द्वारा , के साथ , के प्रति , के साथ साथ , की दिशा में , के मामले में , पास , से युक्त 
On पर , ऊपर , के ऊपर , के बल 
School विद्यालय 
Collage महाविद्यालय 
Matric माध्यमिक 
Primary School प्राथमिक विद्यालय 
Middle school  मध्य विद्यालय 
High school उच्य विद्यालय 
University  विश्यविद्यालय 
Bachelor स्नातक 
Honors प्रतिष्ठा , सम्मान 
Social  समाज 
Communications  संचार 
Massage सन्देश 
Nonsense बकवाश 
Cloud बादल

 

.

W से शुरू होने वाली कुछ महत्पूर्ण  English word जिसका हिंदी अर्थ भी बताया जा रहा हैं जो निम्नलिखित हैं ।

English word अर्थ (Meaning)
what  क्या ,  कौन सा , कितना , जो , जो कुछ , किससे 
water transportation जल – परिवहन 
water- vapour वाष्प , जल वाष्प 
wave earth भू , तरंग 
wave electromagnetic विद्युत चुंबकीय तरंग 
wave meter तरंग मापी 
wave motion तरंग गति 
work काम , कार्य 
work diagram कार्य , चित्र 
wood oil काठ तेल 
where कहाँ
word शब्द 
white उजला 
whirlpool भँवर
water mineral खनिज – जल 
want  चाहना 
win जितना 
wait इंतजार या इंतजार करना 
woodland formation  वन भूमि , संघटक 

 

Who are you ka means? अर्थात who are you ka matlab :
(who are you का meaning क्या होता हैं ) , इनके द्वारा बने कुछ वाक्यों जो निचे हैं ।
 Meaning of who are you – तुम कौन हो । 
sentences-
1 . आप कौन हैं क्योंकि मैं आपको नहीं जनता हूँ (Who are you that I do not know you)
2 . तुम कौन हो क्या आप  हमें जानते हैं  ?  (Who are you Do you know me)
3 . आपलोग कौन हैं , आपलोग क्यों दुःखी हैं (Who are you , why are you sad)
4 . वह कैसे गरीब हैं (How is poor?)
5 . बच्चे लोग  कौन हैं? ( Who are the children?)
6 . घर में कौन हैं ?( Who is in the home?)
7 . कौन हैं जो तुम्हें परेशान कर रहा हैं ?(who is bothering you?)
8 . कौन समय पर काम नहीं करते हैं?(who don’t work on time?)
9 . कौन सी बात हैं जिससे इतना बड़ा समस्या उत्पन्न हुवा है?(What is it that has caused such a big problem?)
10 . कौन हो तुम जो इस प्रकार कुछ भी बोलते जा रहे हो ?( who are you who are going to talk like this?)
11 . घर में कौन आये हैं ? ( who has come to the house?)
12 . आप सब कौन सी बातों में उलझें हुए हो ?(what are you all involved in)
जल्दी करो – Hurry
बहुत देर हो रहा हैं – It’s too let
अभी समय नहीं हैं की मैं आपसे बात कर सकूँ – No time now i can talk to you
जो हुवा सो हुवा – Whatever happened
चिंता करने की कोइ बात नहीं हैं – Nothing to worry about .
अपना काम समय पर करो – Do you work on time.
क्या बात है – what 
क्या हो रहा हैं – What is happening .
सब कुछ अच्छा हैं – Everything is good.
सब लोग अच्छे हैं – everybody good
यह क्या हैं –what are these
मुझे बहुत देर हो रही हैं – I‘m too late
हमें अभी जाना चाहिए –we should go now.
शायद हम गलत कर रहे हैं -Maybe we’re doing it wrong.
अपना काम खुद करना चाहिए -Must do it yourself.
दरवाजा पर कौन आया हैं -Who has come to the door.
घर में कौन – कौन हैं –who is in the house
हम घर में अकेले रहते हैं – We live alone at home.
भर दिन कुछ नहीं कर पाते हैं-Can’t do anything all day.
खिड़की खोल दो –open the window.
सब को बोल दो – tell everyone.
कोइ कुछ नहीं जनता हैं –Nobody knows anything.
मैं सब को अच्छी तरह से पहचानता हूँ –I know everyone well.
कुछ करों -Do something.
जाने दो –Let go.
अब ज्यादा बात बढ़ाने से कोइ फायदा नहीं हैं –Now there is no use in talking too much.
पानी लाओं – Dring water.
मुझे तकलीफ मत दो – Don’t bother me.
Some important sentences – 
पानी है  – There is water .
दूध हैं – There is milk .
दो लड़के हैं – There is two boy.
मैं बहुत परेशान हूँ – I‘m so upset.
क्या बात हैं की आज कुछ बोल नहीं रहे हो –What is the matter that you are not saying anything today.
कुछ समझ में आता हैं की नहीं – Understand something or not.
हम उतना ही करते हैं जितना हमसे हो पाता हैं- we do as much as we can.
जो जैसा करता हैं वह वैसा पाता हैं- He gets what he does.
दुनिया मतलबी हैं – The world is mean.
कोइ किसी का नहीं होता हैं -Nobody belongs to anyone.
जिसको खुद पर भरोसा रहता हैं वही खुशी रहता हैं – He who believes in himself, he remains happy.
जो जितना करता हैं वह उतना पाता हैं – He gets what he does.
मेहनत का फल बहुत मीठा होता हैं – The fruit of hard work is very sweet.
वह कैसे नहीं कुछ करता हैं – How does he not do anything.
जैसे की ऊपर who are you ka matlab बताया गया हैं अब इसका वाक्यों के साथ प्रयोग करते हैं , कौन (Who) word से सम्बंधित sentences जो निम्नलिखित हैं ।
वह कौन हैं जो हमारे सपनो में आती हैं – Who are they who come in our dreams.
वह कौन हैं जो खुद को नफरत करता हैं – Who are the ones who hate themselves.
आप कौन सी दुनिया की बात करते हैं – What world are you talking about.
कौन सी बात हैं जिसे हम नहीं जान सकते हैं –  What are the things we can’t know.
 
कौन सबसे अच्छा काम कर सकता हैं – Who can do the best job.
कौन अपने आप को दुःखी महसूस नहीं करते हैं – Who doesn’t feel sad.
वह कौन हैं जिसे पाने की चाहत सब को हैं – Who is it that everyone aspires to get.

Leave a Comment