was were sentences in hindi , (was were का प्रयोग कहा किया जाता हैं) – was were ka prayog

Was were sentences in hindi  was were का प्रयोग कहा किया जाता हैं  – was were ka prayog

परिचय(Introductions)- हम उस Sentences(वाक्यों) को प्रस्तुत करने जा रहे हैं जिन वाक्य में Was एवं Were का प्रयोग किया गया हैं, लेकिन इससे पहले बताना चाहेंगें की आप Was , Were के प्रयोग के बारे में जरूर जान लें जिससे की  Sentences को समझने में आपको कोइ दिक्क्त ना हो।

ध्यान दीजिए – जब किसी हिंदी वाक्य के अंत में –था , थे , थीं , थी मुख्य क्रिया के साथ जुड़ा रहता हैं तो इस प्रकार के वाक्यों के साथ (अंग्रेजी में अनुवाद करते समय) Was एवं Were का प्रयोग किया जाता हैं ।  इसके बाद Was Were का प्रयोग Past imperfect tense या Past continuous tense के साथ किया जाता हैं लेकिन Tense के लिए कुछ अलग नियम लागू होता हैं अतः हम उन सभी तरह के वाक्यों का संग्रह करेंगें जिसके साथ was एवं were का प्रयोग किया जाता हैं।

 

 

 Number Singular number  Plural number 
 First person  मैं खुश था (I was happy) हमलोग खुश थे (We were happy)
Second person तुम/आप खुश थे(You were happy)   तुमलोग/आपलोग  खुश थे ( You were happy)
 Third person  वह खुश थे ( He was happy)  या कोइ Noun हो सकते हैं । वे लोग खुश थे(They were happy)

 

 

इन्हें भी पढ़ें –

1 . Hindi alphabet क्या हैं ?

2 . संज्ञा किसे कहते हैं 

3 . Hindi consonant क्या हैं ?

4 . There का क्या अर्थ होता हैं ?

5 . present indefinite tense किसे कहते हैं ?

6 . verb किसे कहते हैं ?

7 . adverb किसे कहते हैं ?

 

 

 

Negative Sentences वाले वाक्यों के साथ was एवं were का प्रयोग – जब वाक्य में ‘नहीं’ लगा हो तो इस प्रकार के वाक्य को Negative वाक्य कहा जाता हैं ।
बनाने का नियम – Subject + was / were + not + अन्य object.
उदाहरण :
मैं दोषी नहीं था – I was not guilty.
वह  सूंदर नहीं था – He was not  हुन्डसम। 
 
उदाहरण(example):
 
क्या मैं गलत था ?- Was I wrong?
क्या वह लड़की थी ?- Was she girl?
 क्या मैं पागल था ? – Was I wrong?
 क्या वे दुःखी थे ? – Were they sad?
 
 क्या लड़के चालाक थे ?- Were the boys clever?
 क्या राम और श्याम दोषी थे ? Were Ram and Shyam guilty ?
 क्या वे लोग नेता थे ?- Were they leaders?
 क्या वे लोग नेता थे ?- Were they leaders?
Negative Interrogative Sentences:
 क्या तुम पागल नहीं थे ? – Were you not mad?
 क्या मैं भाग्यशाली नहीं था ? – Was I not lucky?
क्या भारतीय किसान मेहनती नहीं थे ? -Were Indian farmers not laborious ?
क्या वे लोग किसान नहीं थे ? Were they not farmers ?
जब प्रश्नवाचक वाक्यों में ‘कब(When) /क्यों(Why) /कैसे(How) आदि प्रश्नवाचक शब्द रहता हैं और साथ में Negative भी लगा हो तो  तब वाक्यों की निम्नलिखित रूप में होती हैं
When/Why/ How  + was/were + S + (not) + complement?
 
 तुम क्यों उदास थे ? – Why were you sad?
 वे लोग कैसे बुरे थे ? – How were they bad?
सीता क्यों परेशान थी ? – Why was Sita troubled?
आप कब बीमार थे ?- When were you ill?
 आप कब एक डॉक्टर थे ? – When were you a doctor?
 वे लोग क्यों  बुरे थे ?- Why were they bad?

 Use of was were worksheets:

इन्हें भी पढ़ें – am / is/ are का प्रयोग कहा किया जाता हैं ?

Leave a Comment