vachan badlo , वचन बदलो का मतलब क्या होता है? , वचन किसे कहते हैं , इनके प्रकार/भेद एवं उदाहरण ।

Vachan badlo , वचन बदलो का मतलब क्या होता है? , वचन किसे कहते हैं , इनके भेद एवं उदाहरण :

परिचय – सबसे पहले यह जान लेते हैं की वचन क्या हैं तब आगे समझने में कोइ दिक्क्त नहीं होगा,व्याकरण की भाषा में वचन का अर्थ ‘संख्या‘ होता हैं जिसके अर्थ में एक अथवा एक से अधिक संख्याओं का बोध होता हैं यदि किसी एक वस्तु/पदार्थ का बोध होता हैं तो वह एक वचन कहा जाता हैं और एक से अधिक पदार्थ का बोध होता हैं तो वह बहुवचन कहा जाता हैं । वैसे तो वचन का अर्थ कहना भी होता हैं मतलब किसी को कुछ कहना होता हैं लेकिन व्याकरण के अनुसार यह बिलकुल गलत हैं क्योकिं व्याकरण में एक या एक से अधिक वस्तु व्यक्ति स्थान अथवा किसी पदार्थ का बोध कराता हैं जिसका निर्धारण शब्दों को देख कर किया जाता हैं मतलब किसी शब्द को देखकर अथवा बोलकर यह पता लगाया जा सकता हैं की वह किस वचन में हैं।

 

vachan badlo in hindi :

आज हम एक वचन से बहुवचन बनाना सीखेंगें , कोइ शब्द एक वचन में हैं तो उसे बहुवचन में कैसे बदलेंगें और इनके सारे नियमों को सीखेंगें तभी हम किसी प्रकार के शब्द को एक वचन अथवा बहुवचन में बदलेंगें । वचन बदलने की क्रिया को ‘वचन का बदलना’ कहा जाता हैं  यहाँ तक तो आप जरूर समझ गए होंगें लेकिन इससे आगे बढ़ने के लिए वचन के बारे में कुछ महत्पूर्ण बातें समझना पड़ेगा जिससे की आगे किसी प्रकार का दिक्क्त न हों , जैसे की वचन की परिभाषा उनके भेद आदि के बारे में जानना जरूरी हैं । जिसकी व्याख्या निम्नलिखित रूपों में किया जा रहा हैं ।

वचन किसे कहते हैं( vachan kise kahate hain) – संख्या को वचन कहा जाता हैं जिसका सम्बन्ध संज्ञा , सर्वनाम , विशेषण , क्रिया आदि से होता हैं क्योंकि कोइ भी शब्द या तो संज्ञा होता हैं या सर्वनाम , विशेषण चाहे  क्रिया इत्यादि , इसलिए दूसरे तरीको से यह भी कह सकते हैं की संज्ञा ,सर्वनाम , विशेषण और क्रिया के जिस रूप से संख्या का बोध हो तो वह वचन कहलाता हैं । 

वचन के कितने भेद होते हैं(vachan ke kitne bhed hote hain) – हिंदी व्याकरण के अनुसार वचन के दो भेद होते हैं जो निम्नलिखित हैं ।

1 एक वचन(singular number)- जिस से एक वस्तु व्यक्ति स्थान या किसी एक पदार्थ का बोध हो तो वह एक वचन कहा जाता हैं।

जैसे – किताब , पेंसिल , कलम , पुस्तक , लड़का , लड़की , गाय , बच्चा , बालक , फूल , दवात , ग्लास , संतरा आदि ।

2 बहुवचन(plural number)- जिससे एक से अधिक वस्तुओं का बोध हो तो वह बहुवचन कहा जाता हैं ।

जैसे – किताबें , कलमें , गायें , पुस्तकें , लड़कें , लड़कियां , बच्चे आदि बहुवचन में हैं ।

(ध्यान दें- संज्ञा , सर्वनाम ,विशेषण और  क्रिया के रूपों में विकार तो उत्पन होते हैं लेकिन इसका रूप मूलतः संज्ञाओं पर निर्भर रहता हैं अतः वचन में संज्ञा के रूपांतर प्रमुखता रखता हैं और वचन के अधीन संज्ञा के रूप दो प्रकार से परिवर्तित होते हैं (i) विभक्ति- रहित (ii) विभक्ति- सहित) 

हम आपके लिए निम्नलिखित प्रश्नों का जबाब लाए हैं –

  1. एक वचन से बहुवचन बनाने का नियम 
  2. वचन बादलों का अर्थ/ वचन बदलो मतलब क्या होता हैं 
  3. वचन कैसे बदले जाते हैं ?
  4. बूँद का वचन क्या हैं ?
  5. चिड़िया का वचन क्या होगा?
  6. पक्षी का वचन बदलो क्या है?
  7. रोटी का वचन बादलों क्या होगा ?
  8. नदी  का वचन बदलो क्या होगा ?
  9. वचन कैसे पहचाने ?
  10. वचन कैसे लिखते हैं ?
  11. वचन बदले बच्चे का क्या होगा ?
  12. किताब का वचन बदलो 
  13. वचन बदलो माता ।
  14. वचन बदलो फूल 
  15. वचन बदलो 20 
  16. वचन बदलो 50 शब्द हिंदी में 

 

 

vachan badlo

 

1 . एक वचन से बहुवचन बनाने का नियम :

यदि आप वचन और वचन के बदलने का नियम सिख लेते हैं इसके सम्बंधित किसी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर आसानी से दे सकते हैं तो हम इन नियमों को सीखते हैं जो निम्नलिखित हैं।

 विभक्ति रहित-

1 . पूँलिंग शब्द के अंत में आ का ए करने से –  

जैसे –

एक वचन  बहुवचन 
लड़का  लड़कें 
कपड़ा कपड़ें 
बच्चा  बच्चे 
घोड़ा  घोड़े 
2 पूँलिंग आकारांत से भिन्न ( अ इ ई उ ऊ) वाली संख्या नहीं बदलती हैं ।
जैसे –

एक वचन  बहुवचन 
हाथी आता है ।  हाथी आते हैं ।
साधु आया है । साधु आये हैं ।
पति है । पति हैं ।
3 आकारान्त स्त्रीलिंग एकवचन संज्ञा शब्द के अन्त में ‘एँ’ लगा देने से बहुवचन बनता है। 
  जैसे –

एक वचन  बहुवचन 
शाखा  शाखाएँ
लता  लताएँ
माता  माताएँ
4 अकारान्त स्त्रीलिंग शब्दों का बहुवचन अन्तिम ‘अ’ को ‘एँ’ करने से बनता है ।
जैसे-

एक वचन  बहुवचन 
सड़क  सड़के 
किताब  किताबें
बहन  बहनें
5 . पुंल्लिंग आकारान्त शब्द को बहुवचन बनाने पर एकारान्त हो जाते हैं । ‘आ’
का ‘ए’ । जैसे—
कौआ-  कौए
मुर्गा – मुर्गे
कपड़ा- कपड़े
6 . इकारान्त और ईकारान्त स्त्रीलिंग शब्दों के अन्त में ‘इयाँ’ जोड़कर बहुवचन बनाते
हैं । दीर्घ ईकारान्त (ई- ी) के स्थान पर ह्रस्व (इ- ि) हो जाता है और  ‘इ, ई’ का ‘इयाँ’  हो जाता हैं ।
जैसे – 
लड़की- कपड़ा
नदी – नदियाँ
नारी- नारियाँ
मित्र- मित्रवर्ग
स्त्री-स्त्रियाँ 
7 .  उकारान्त और ऊकारान्त स्त्रीलिंग शब्दों के अन्त में ‘एँ’ जोड़कर बहुवचन बनाया
जाता है। यहाँ दीर्घ ‘ऊ’ के स्थान पर ह्रस्व ‘उ’ हो जाता है और  ‘उ, ऊ’का ‘एँ’ हो जाता हैं।
जैसे- वस्तु- वस्तुएँ
धेनु- धेनुएँ
वधू – वधुएँ
बहु – बहुएँ
ऋतु- ऋतुएँ आदि ।
8 . आकारान्त पुंल्लिंग शब्द के अन्त में ‘ओं’ जोड़कर बहुवचन बनाया जाता है । ‘आ’ का ‘ओं’ हो जाता हैं।
जैसे- लड़का – लडकों
बछड़ा – बछड़ों ।
9. एकवचन स्त्रीलिंग शब्द के अन्त में आनेवाले ‘या’ को ‘याँ’ में बदलकर बहुवचन बनाया जाता है  तथा ‘या’ का ‘याँ’ होता हैं ।
जैसे-
डिबिया – डिबियाँ
चिड़िया- चिड़याँ
कुतिया- कुतियाँ
गुड़िया- गुड़ियाँ
खटिया- खटियाँ आदि ।
10. बहुत-से एकवचन शब्दों में गण, लोग, वृन्द, जन, वर्ग, दल आदि लगाकर बहुवचन बनाया जाता है।
जैसे- छात्र – छात्रगण 
जनता – जनतादल 
धनि – धनि वर्ग 
शिक्षक – शिक्षकगण
गुरु – गुरुजन आदि ।
ध्यान दें –  विशेष निर्देश : किसी शब्द को एकवचन से बहुवचन बनाने पर ‘दीर्घस्वर’ ह्रस्व स्वर में बदल जाता है।
जैसे- माली- मालियों

vachan badlo in hindi chart :

Q- 2 . वचन बादलों का अर्थ/ वचन बदलो मतलब क्या होता हैं 

A- बचन बदलने का अर्थ होता हैं की कोइ शब्द एक वचन में हैं तो उसे बहुवचन में बदलना हैं या कोइ बहुवचन में हैं तो उसको  एक वचन रूप में लाना हैं ऐसा प्रश्न पूछा जा सकता हैं ।

 

Q-3 . वचन कैसे बदले जाते हैं ?

A-वचन को कैसे बदला जाता हैं इसके लिए एक वचन से बहुवचन में बदलने का सारे नियम को पढ़ना पड़ेगा तभी तो आप किसी शब्द का वचन बता सकते हैं और उसको एक से अधिक में तथा अधिक से एक वचन में बदल सकते हैं कहने का मतलब हैं की आपको वचन के बारे में अध्ययन करना पड़ेगा और साथ में वचन बनाने का नियम भी पढ़ना पड़ेगा तभी आप किसी वचन को बदला सकते हैं ।

 

vachan badlo

 

 

Q-4 . बूँद का वचन क्या हैं ?

A- बूँद का बहुवचन बूंदे होता हैं ।

 

Q-5. चिड़िया का वचन क्या होगा?

A – चिड़िया एक वचन में हैं और इसका बहुवचन रूप चिड़ियाँ होगा ।

 

Q-6 . पक्षी का वचन बदलो क्या है?

A-पंछी एक वचन शब्द हैं और इसका बहुवचन पंछियों होता हैं ।

 

Q-7 . रोटी का वचन बादलों क्या होगा ?

A- रोटी का बहुवचन रोटियाँ होती हैं ।

 

Q-8 . नदी  का वचन बदलो क्या होगा ?

नदी एक वचन में हैं जिसका बहुवचन नदियाँ होता हैं ।

 

Q-9 . वचन कैसे पहचाने ?

वचन की पहचाने की कोइ अलग से तरीका नहीं हैं आपको वचन के बारे में अच्छी तरह से पढ़ना पड़ेगा और साथ में वचन परिवर्तन करने वाले सारे नियम को भी पढ़ना पड़ेगा जब आप ये कर लेते हैं तो शब्द को देखने के बाद आप खुद वचन का पहचान कर लेंगें , बहुत सरल हैं पहचान करने का तरीका बस आपको वचन के सारे नियम याद रहना चाहिए ।

जैसे – बिल्ली कहने से एक बिल्ली का बोध होता हैं और यदि बिल्लियाँ कहे तो बहुत सारे बिल्लियों का बोध होता हैं ।

 

Q-9 . वचन कैसे लिखते हैं ?

A- वचन को लिखने में क्या दिक्कत आ सकती हैं आप शब्दों को अच्छी तरह से देखिए और समझये और वचन के नियमों को ध्यान में रखते हुए उसके वचन का पता लगाइये और फिर उसका वचन लिखए यदि एक वचन में हैं तो एक वचन लिखए तथा बहुवचन में हैं तो बहुवचन में लिखए । दूसरा जबाब हैं कि वचन को व , च  और न तीनों को मिलकर वचन लिख सकते हैं लेकिन यह जबाब इसके लिए असमान्य हैं ।

 

vachan badlo

 

Q-10 . वचन बदले बच्चे का क्या होगा ?

A- बच्चा एक वचन में होता हैं और बच्चे बहुवचन में लेकिन प्रश्न का कहना हैं की बच्चे का क्या होगा तो इसका जबाब हैं की बच्चे का एक वचन बच्चा होगा क्योंकि इस प्रश्न का Intent यही हैं , मतलब जब कहते हैं की बच्चे का क्या होगा तो जबाब एक वचन होगा आप प्रश्न पूछने के उदेश्य पर ध्यान दीजिए ।

 

Q- 11 . किताब का वचन बदलो ?

A- किताब एक वचन में हैं और इसका बहुवचन किताबें होगा , यदि प्रश्न पुच्छा जाता हैं की किताब का वचन बदलो तो सीधी सी बात हैं उसके दूसरा रूप के बारे में पूछ रहे हैं तो एक वचन होगा ।

 

Q-12 . वचन बदलो माता ।

A- यहाँ पर भी वही बात हैं माता एक वचन में हैं जिसका बहुवचन रूप माताएँ होगा , अतः सार्थक जबाब यही होगा क्योंकि प्रश्न के कहने का उदेश्य यही हैं उसका वचन पूछ रहे हैं ।

 

Q- 13 . वचन बदलो फूल 

इसका वचन फूलें होगा क्योंकि फूल एक वचन में हैं जिसका बहुवचन फूलें हैं ।

 

निष्कर्ष – यह जानकारियां vachan badlo जो वचन से सम्पूर्ण सम्बंधित हैं यदि आप वचन के सम्पूर्ण अध्ययन कर लेते हैं तो किसी भी प्रकार के शब्दों का वचन निर्धारित कर सकते हैं ।

 

इन्हें भी पढ़ें- 1 चन किसे कहते हैं ?

2 हिंदी वर्णमाला क्या हैं ? 

3 एक वचन से बहुवचन कैसे बनाते हैं ?

 

 

Leave a Comment