There meaning in hindi (There का अर्थ क्या होता हैं और इसका प्रयोग कहा किया जाता हैं)
परिचय(Introduction) – There का अर्थ वहाँ/वहां होता हैं , जैसे- (1) मैं वहां गया(I went there) (2) वह वहां खेल रही हैं (She is playing there) , (3) लेकिन बहुत सारे वाक्य ऐसे भी होते हैं जिस वाक्य में ‘वहां’ नहीं लगा होता हैं फिर भी there का प्रयोग किया जाता हैं इस बात को हम एक उदाहरण से समझते हैं जैसे एक राजा था( there was a king) , स्कूल में दस लड़के थे( There was ten boys in the school) , मेरे गाँव में एक पुस्तकालय होगा(There will be a library in my village) आदि , इन सारे वाक्यों को देखने से आपको पता चलता होगा की इसमें ‘वहां’ नहीं लगा हैं फिर भी There का प्रयोग किया गया हैं अतः इस पेज में there के हिंदी अर्थ(there meaning in hindi) को अच्छी तरह से समझ गए हैं अब इसके बाकी प्रयोग को समझते हैं।
There hindi meaning
There का प्रयोग :
There को adverb भी कहा जाता हैं जिसका अर्थ वहाँ होता हैं ।
जैसे – वहाँ एक लड़का हैं ( There is a boy there)
वहाँ चार लड़के थे ( There were four boys there)
* जब हिंदी वाक्य में Object नहीं रहता हैं तो ऐसे वाक्य के अंग्रेजी अनुवाद के लिए there का प्रयोग किया जाता हैं।
जैसे – एक शेर था – There was a lion
एक लड़का था – There was a boy आदि ।
इन्हें भी पढ़ें –
1 . verb( क्रिया किसे कहते हैं)
3 . present indefinite tense किसे कहते हैं ?
Introductory ‘There’
एक बच्चा हैं – There is a baby.
दो लड़के हैं – There are two boys .
पानी हैं – There is water .
एक राजा होगा – There will be a king .
ऊपर के जितने भी वाक्य हैं इसमें subject(कर्ता) हमेशा There के बाद ही आया हैं और जहां तक verb सवाल हैं तो helping verb is are के रूप में देखने को आ रहा हैं अर्थात a boy के लिए is का प्रयोग किया गया हैं तथा two boys के लिए are का प्रयोग किया गया हैं लेकिन आपको यह समझना हैं की There का अर्थ कहा गया इसका भी तो कोइ अर्थ होना चाहिए मतलब there का कोइ विशेष अर्थ नहीं हैं परन्तु वाक्य के बनावट के दृष्टि से इसका प्रयोग किया गया हैं अतः There subject को Introduce करता हैं इसलिए इसे Introductory There कहा जाता हैं ।
Introductory There – इसका प्रयोग अनिश्चित व्यक्ति / वस्तु की स्तिथि अथवा मौजूदगी दिखाने के लिए किया जाता हैं और यदि विधिवाचक हिंदी वाक्यों की मुख्य क्रिया हैं/ है / था/ थे / थी अथवा गा/ गे/ गी लगा रहे तथा इस क्रिया का कर्ता ठीक पहले आये तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद के लिए Introductory There का प्रयोग किया जाता हैं ।
जैसे – एक लड़की हैं – there is a girl .
लड़की नहीं हैं – there is a not girl.
इसके आलावा भी कुछ परिस्तिथियों में इसका प्रयोग किया जाता हैं जो निम्नलिखित हैं ।
जैसे – टेबुल पर एक किताब हैं – There is a book on the table या आप इसे A book is on the table भी लिख सकते हैं ये भी संभव हैं ।
छत पर बिल्लियाँ हैं – There are cats on the roof . और इसे Cats are on the roof भी बना सकते हैं लेकिन आप there का प्रयोग करते हैं तो बनावट की दृष्टि कोण से बहुत अच्छा हैं ।
घर के ऊपर कौवा हैं – there is a crow on the house .
पेड़ के ऊपर पक्षी हैं – there is a bird on the tree , इत्यादि ।
There meaning in hindi
कुछ अन्य उदाहरण जिससे There के प्रयोग को ओर अच्छा से समझा जाए ।
1. एक कुत्ता है- There is a dog.
2. तीन गायें हैं- There are three cows.
Negative Sentences के बारे में – बस is/are/was/were के बाद not/no लगाया जाता हैं । यदि अभीष्ट Noun के पहले Article या संख्यासूचक शब्द रहता हैं तो Not लगाते हैं और यदि Article या संख्यासूचक शब्द न नहीं रहता हैं तो No लगाते हैं । जो कि निम्नलिखित उदाहरणों से स्पष्ट होता हैं –
जैसे –