There meaning in hindi , (There का अर्थ क्या होता हैं और इसका प्रयोग कहा किया जाता हैं)

There meaning in hindi (There का अर्थ क्या होता हैं और इसका प्रयोग कहा किया जाता हैं)

परिचय(Introduction) – There का अर्थ वहाँ/वहां होता हैं , जैसे- (1) मैं वहां गया(I went there)  (2) वह वहां खेल रही हैं (She is playing there) , (3) लेकिन बहुत सारे वाक्य ऐसे भी होते हैं जिस वाक्य में  ‘वहां’ नहीं लगा होता हैं फिर भी there का प्रयोग किया जाता हैं इस बात को हम एक उदाहरण से समझते हैं जैसे एक राजा था( there was a king) , स्कूल में दस लड़के थे( There was ten boys in the school) , मेरे गाँव में एक पुस्तकालय होगा(There will be a library in my village) आदि , इन सारे वाक्यों को देखने से आपको पता चलता होगा की इसमें ‘वहां’ नहीं लगा हैं फिर भी There का प्रयोग किया गया हैं अतः इस पेज में there के हिंदी अर्थ(there meaning in hindi) को अच्छी तरह से समझ गए हैं अब इसके बाकी प्रयोग को समझते हैं।

 

There hindi meaning 

 

There का प्रयोग  :

There को adverb भी कहा जाता हैं जिसका अर्थ वहाँ होता हैं ।

जैसे – वहाँ एक लड़का हैं ( There is a boy there)

वहाँ चार लड़के थे ( There were four boys there)

 

* जब हिंदी वाक्य में Object नहीं रहता हैं तो ऐसे वाक्य के अंग्रेजी अनुवाद के लिए there का प्रयोग किया जाता हैं।  

जैसे – एक शेर  था – There was a lion 

एक लड़का था – There was a boy आदि ।

 

इन्हें भी पढ़ें –

1 .  verb( क्रिया किसे कहते हैं) 

2 . Adverb किसे कहते हैं ?

3 . present indefinite tense किसे कहते हैं ? 

 

 

Introductory ‘There’

 

एक बच्चा हैं – There is a baby.

दो लड़के हैं – There are two boys .

पानी हैं – There is water .

एक राजा होगा – There will be a king .

ऊपर के जितने भी वाक्य हैं इसमें subject(कर्ता) हमेशा There के बाद ही आया हैं और जहां तक verb सवाल हैं तो helping verb is are के रूप में देखने को आ रहा हैं अर्थात a boy के लिए is का प्रयोग किया गया हैं तथा two boys के लिए are का प्रयोग किया गया हैं लेकिन आपको यह समझना हैं की There का अर्थ कहा गया इसका भी तो कोइ अर्थ होना चाहिए मतलब there का कोइ विशेष अर्थ नहीं हैं परन्तु वाक्य के बनावट के दृष्टि से इसका प्रयोग किया गया हैं अतः There  subject को Introduce करता हैं इसलिए इसे Introductory There कहा जाता हैं ।

 

Introductory There  – इसका प्रयोग अनिश्चित व्यक्ति / वस्तु की स्तिथि अथवा मौजूदगी दिखाने के लिए किया जाता हैं और यदि विधिवाचक हिंदी वाक्यों की मुख्य क्रिया हैं/ है / था/ थे / थी अथवा गा/ गे/ गी लगा रहे तथा इस क्रिया का कर्ता ठीक पहले आये तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद के लिए Introductory There का प्रयोग किया जाता हैं । 

जैसे – एक लड़की हैं – there is a girl .

लड़की नहीं हैं – there is a not girl.

इसके आलावा भी कुछ परिस्तिथियों में इसका प्रयोग किया जाता हैं जो निम्नलिखित हैं ।

जैसे – टेबुल पर एक किताब हैं – There is a book on the table या आप इसे A book is on the table भी लिख सकते हैं ये भी संभव हैं । 

छत पर बिल्लियाँ हैं – There are cats on the roof . और इसे Cats are on the roof भी बना सकते हैं लेकिन आप there का प्रयोग करते हैं तो बनावट की दृष्टि कोण से बहुत अच्छा हैं । 

घर के ऊपर कौवा हैं – there is a crow on the house .

पेड़ के ऊपर पक्षी हैं – there is a bird on the tree , इत्यादि ।

 

 

There meaning in hindi 

 

कुछ अन्य उदाहरण जिससे There के प्रयोग को ओर अच्छा से समझा जाए । 

1. एक कुत्ता  है- There is a dog.

2. तीन गायें हैं- There are three cows.

3. वहाँ दो गायें हैं- There are two cows there.
4. यहाँ दो गायें हैं- There are two cows here.
5. एक रानी  थी – There was a queen
6. वहाँ कुछ बंदर थे- There were some monkeys  there.
7. यहाँ शांति रहेगी- There will be peace here.
8. मेरे गाँव में चार घोड़े  हैं- There are four  horse in my village.
9. उसके दिमाग में कुछ नहीं है- There is nothing in his mind.
10. मंदिर के सामने एक बड़ा तालाब है- There is a big pond in front of the temple.
11. मन और शरीर में घनिष्ठ संबंध है- There is a close relationship between mind and body.
12. इसमें कोई बुराई नहीं है-  There is no evil in it.
13. स्कूल में आठ  लड़के थे- There were eight boys in the school.
14. यहाँ कुछ नहीं रहेगा- There will be nothing here.
यदि वाक्य Negative रहे तो – 

Negative Sentences के बारे में – बस is/are/was/were के बाद not/no लगाया जाता हैं । यदि अभीष्ट Noun के पहले Article या संख्यासूचक शब्द रहता हैं तो Not लगाते हैं और यदि Article या संख्यासूचक शब्द न  नहीं रहता हैं तो  No लगाते हैं । जो  कि निम्नलिखित  उदाहरणों से स्पष्ट  होता हैं – 

1. नदी में मछली  नहीं है – There is no water in the river.
2. वहाँ लड़के नहीं थे- There were no boys there.
3. वहाँ चार गायें नहीं थीं – There were not four cows there.
4. कुएँ में साँप नहीं है – There is not a snake in the well.
5. यहाँ पेड़ नहीं रहेंगे – There will not be trees here.
6. यहाँ पुल नहीं होगा – There will not be a bridge here .
Interrogative Sentences –
इतना तो आपको आवश्यक पता होगा की interrogative sentence में is/are/was/were/will आदि को Subject के पहले  रखा जाता हैं ।
जैसे- 1. क्या आपके गाँव में एक मंदिर है ? (Is there a temple in your village?)
2. क्या वहाँ दूध  नहीं था ?(Was there no milk there?)
3. क्या वहाँ एक  लड़का  नहीं था ?(Was there not a boy there?)
4. क्या यहाँ शांति रहेगी ?(Will there be peace here?)
5. वहाँ तेल  क्यों नहीं था ?(Why was there no oil there?)
 6. इस बगीचे में फूल क्यों नहीं हैं ? (Why are there no flowers in this garden?)
There meaning in hindi 
Introductory there का प्रयोग अन्य क्रियाओं के साथ – 
There का प्रयोग can be , could be , will be , shall be , should be , must be , ought be , इत्यादि के साथ भी किया जाता हैं ।

 जैसे – 

(1) हमारे देश में शांति रहनी चाहिए – There should be peace in our country.
(2) यहाँ  कुछ नहीं हो सकती । There can be  nothing here.
(c) हमलोगों के बीच में समझदारी अवश्य रहनी चाहिए- There must be understanding  among us.
*  रहने के अर्थ में भी Introductory ‘There’ का प्रयोग होता  हैं ।
जैसे-
(a) किसी गाँव में एक धनि  किसान रहता था- There lived a rich farmer in a village.
(b) मेरे गाँव में एक पागल  आदमी रहता था- There lived a mad man in my village.
* यदि वाक्य का Subject कोई अनिश्चित संज्ञा (indefinite noun) हो और क्रिया के अनुवाद में Verb ‘to be’ किसी रूप में आता हो, तो अनेक परिस्थितियों में वाक्य का अनुवाद दो प्रकार से हो सकता है।
जैसे—
(1) कुछ बच्चे  रो रहे हैं-  Some baby are weeping or, There are some boys weeping.
(2) दो  लड़का पूरे वर्ग को अशांत कर  रहा था – Two boy was disturbing the whole class or, There was a boy disturbing the whole class.
(c) एक लड़का वहाँ इंतजार करता रहेगा- A boy will be waiting There .There will be a boy waiting there.
(e) कुछ लोग देश के विरुद्ध काम करते रहे हैं- Some persons have been working against the country.or, There have been some persons working against the country.
(d) कुछ अच्छा अवश्य होना चाहिए-  Something must be good   or, There must be something good.
(f) मेरी मदद के लिए कोइ त्यार नहीं था – No one was ready to help me . or There was no one ready to help me.
निष्कर्ष – दोस्तों इस पोस्ट में There meaning in hindi  मतलब there का हिंदी अर्थ के साथ इसका अन्य प्रयोग के बारे में भी जानकारिया दी गई हैं उम्मीद हैं की यह जानकारी आपके लिए महत्पूर्ण होगी । 
इन्हें भी पढ़ें – Their का अर्थ क्या होता हैं ?

Leave a Comment