That meaning in hindi (That का मतलब क्या होता हैं ,अर्थ / प्रयोग / एवं उदाहरण)

That meaning in hindi (That का मतलब क्या होता हैं, अर्थ / प्रयोग / एवं उदाहरण) 

That – इसका अर्थ  वह , जोकि , कि , ताकि , क्योंकि होता हैं, इस प्रकार That का चार अर्थ होता हैं जिसमें सबसे महत्पूर्ण  बात यह हैं कि किसका प्रयोग कहा करना हैं क्योंकि हर एक word का एक सार्थक स्थान होता हैं जहा पर वह  व्याकरण के अनुसार अच्छा लगता हैं।

जैसे – मैं जानता हूँ कि ईमानदारी सबसे अच्छी निति होती हैं(I know that honesty is the best policy) इस वाक्य में ‘कि’ के लिए  That का प्रयोग किया गया हैं। 

यदि आप that के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस पेज  को पूरा पढ़िए क्योंकि (that meaning in hindi) के अर्थ के साथ  This , These और Those के बारे में भी आपको पूरी जानकारी प्राप्त होने वाली हैं और English grammar के रूप में इसका क्या प्रयोग हैं उसे भी जानेंगें जो की बहुत जरूरी हैं।

What is that meaning in hindi 

 

That के अर्थ – वह 
इसका प्रयोग दूर के वस्तुओं को निर्देश करने के लिए किया जाता हैं अर्थात जब कर्ता दूर में रहता हैं तो That का प्रयोग करते हैं और  Singular number( एक वचन ) में रहना चाहिए ।
जैसे –
वह किताब हैं (That is a book) 
वह किताबें हैं – (That is books)
वह खिलौना हैं – (That is a toy)
वह मेरा घर हैं – He is my home.
वह एक गेंद हैं – He is a ball . आदि । इसका Negative Not लगाकर बड़ी आसानी से बनाया जा सकता हैं ।
जैसे – वह किताब नहीं हैं – That is not a book
वह मेरा घर नहीं हैं – He is not my home.
 
यदि इसका interrogative बनाना हो तो is को पहले रखा जाता हैं ।
जैसे – क्या वह किताब हैं – Is that a book . 
क्या वह मेरा घर हैं – Is that my home.
Used of that – That Conjunction हैं जो दो वाक्यों(Sentences) को जोड़ने का कार्य करती हैं और आपने यह भी देखा हैं की That का अलग-अलग अर्थ होता हैं लेकिन किसका किस जगह प्रयोग होता हैं उसे समझाना बहुत जरूरी होता हैं । अतः That के सभी अर्थो के उपयुक्त क्या स्थान हैं उसे देखते हैं जिसका वर्णन निचे की जा रही हैं ।

(a) जब that का प्रयोग किसी Noun के जगह पर करते हैं तो तब वह Pronoun बन जाता हैं और That का अर्थ – वह , उस , उसको  तथा ‘जो’ बन जाता हैं ।

जैसे – वह एक लड़का हैं – That is a boy.

वह एक आदमी हैं – That is a man.

मैं उसे जानता हूँ – I know that 

मैं उसे रोक दिया – I stop  that . आदि ।

 

इन्हें भी पढ़ें – 

Hindi alphabet क्या हैं ?  इसमें कितने अक्षर होते हैं ?

Hindi consonant क्या हैं ? इसकी संख्या कितनी हैं ?

संज्ञा क्या होता हैं / इसे Noun क्यों कहा जाता हैं ?

part of speech किसे कहते हैं ? 

verb किसे कहते हैं ?

Adverb किसे कहते हैं ?

present indefinite /Simpal present tense किसे कहते हैं 

हिंदी वर्णमाला किसे कहते हैं ?

 

 

That meaning in hindi

Note – जब  ‘वह’ Subject(कर्ता) Noun के रूप में रहता हैं तो That का प्रयोग नहीं किया जाता हैं तब वह के लिए He अथवा She का प्रयोग किया जाता हैं । यदि Subject(कर्ता) पुरुष(Man)  हो तो He का प्रयोग किया जाता हैं और यदि कर्ता स्त्रीलिंग(Woman)  हो तो She का प्रयोग किया जाता हैं जिसे हम कुछ उदाहरण से भी समझ लेते हैं जो निम्नलिखित हैं ।
जैसे – (1) वह घर जाता हैं – He goes to house .
(2) वह  खेलता हैं – He plays .
(3) वह खाना खा रहा  हैं – He is eating food .
ऊपर के तीनो उदाहरण पुरुष(Man) के लिए हैं , अब निचे का उदाहरण स्त्री/ महिला के लिए हैं ।
(1) वह विद्यालय जाती हैं – She goes to school.
(2) वह किताब पढ़ती हैं – She reads a book
(3) वह खाना खाती हैं – She eats a food
(4) वह नाचती हैं – She dances .  
(5) वह प्रत्येक दिन विद्यालय जाती हैं – He goes to school daily.
That – जोकि
That का अर्थ ‘जोकि’ भी हैं जिसे Sentences से समझते हैं जो निचे हैं ।
(1) मैं उसको कुछ नहीं कहा जोकि कहना चाहिए था – I didn’t tell him anything that he should have said.
(2) वह यहाँ से चला गया जोकि  उसे रहना था  – He went here that he has to stay.
(3) वह बहुत बुरा किया हैं जोकि नहीं करना था – He has done very bad that was not to be done  . आदि ।
That – ताकि 
That का अर्थ ‘ताकि’ भी होता हैं उदाहरण के लिए कुछ Sentences को देखते हैं जो निम्नलिखित हैं ।
(1) मैं उसके लिए सब कुछ किया ताकि वह एक अच्छा आदमी बन सके ।
I did everything for him so that he could be a good man .
(2)  मैं अपना काम समय पर कर लिया ताकि आगे कोइ दिक्क्त न हो ।
I got my work done on time so that there is no future problem.
(3)  वह जीवन में हमेशा अच्छा काम किया ताकि भविष्य में कोइ दिक्क्त न हो ।
He always did good work in life so that there will be no problem in future .
(4)  हमें हमेशा अच्छा काम करना चाहिए ताकि सब कुछ ठीक चलता रहे ।
We should always do good work so that everything goes well.
(5) सभी को अपना काम समय पर करना चाहिए ताकि कभी किसी को कोइ दिक्क्त न हो ।
Everyone should do their work on time so that no one ever faces any problem . 
That meaning in hindi
(b) That का प्रयोग Relative pronoun या Pronoun , Adjective की तरह भी प्रयोग किया जाता हैं ।
(1)  that का प्रयोग Relative pronoun के लिए –  सम्बन्ध के रूप में सजीव और निर्जीव दोनों हो सकते हैं।
जैसे –
क्या आपको वो  पैकेट मिला  जो मैंने आपको भेजा था-  Did you receive the packet that I send you . 
(2) जब वाक्य में Noun नहीं रहता हैं इस स्थिति में That का प्रयोग निर्जीव वस्तुओं के किया जाता हैं जो उसके ओर संकेत करते हैं ।
जैसे – उस किताब को देखों – Look at that book.
उस घर को देखों – Look at that house . आदि ।
(3) जब इसका प्रयोग Adjective की तरह होता हैं तो यह किसी के विशेषता को दर्शाते हैं ।
जैसे –
वह आदमी अच्छा खिलाड़ी हैं – That man is a good player.
यह फोन उस फोन से अच्छा हैं – This phone is better than that phone .
This का प्रयोग एवं अर्थ :
 This का अर्थ – यह तथा इस होता हैं , जिसका प्रयोग नजदीक के वस्तु को दिखाने अथवा संकेत करने के लिए किया जाता हैं और यह एक वचन के लिए प्रयोग करते हैं ।
जैसे – 
यह एक किताब हैं – This is a book.
यह एक खिलौना हैं – This is a toy.
यह लड़का हैं – This is a boy.
मैं इस स्कूल में पढता  हूँ – I read in this school.
मैं इस काम को कर सकता हूँ – I can do this work.
तुम इस आदमी को जानते हो – You know this man.
आप इस समय जा सकते हो – You can go this time.
यह ठीक नहीं हैं – This is not fair .
These का प्रयोग एवं अर्थ :
These का अर्थ होता हैं – ये सब/ इन्हें / इन   होता हैं , जिसका प्रयोग Plural number (बहुवचन) के लिए किया जाता हैं ।
जैसे –  
ये सब किताबें हैं – These are books.
ये सब खिलोनें हैं – These are toys.
ये सूंदर फूल हैं – These are beautiful flower .
इन्हें क्या कहना हैं – What is said this .
वे आना चाहता हैं – These want come.
ये सब काम करते हैं इसलिए यह गरीब नहीं हैं – These do work so this is not poor.
 Those का अर्थ एवं प्रयोग :
Those का अर्थ – वे या वे सब होता हैं जिसका प्रयोग बहुवचन कर्ता के लिए किया जाता हैं और इसका भी प्रयोग संकेत करने के लिए ही किया जाता हैं जो Plural form के लिए प्रयोग में लाते हैं ।
जैसे –
वे किताबें – Those are books
वे कोवें हैं – Those are crows .
वे सब कार चालाक हैं – Those are bus driver.
वे लड़के हैं – Those are boys .
हमारे जीवन में काम आने वाले कुछ अन्य महत्पूर्ण English Word जो निम्नलिखित हैं ।
1 .  Collage(कॉलेज) – जिसका हिंदी अर्थ महाविद्यालय होता हैं , जिसमें 10th Class के बाद की पढ़ाई होती हैं और इसमें Honors तक की पढ़ाई होती हैं । जब विद्यार्थी 10वीं पास करते हैं तो उसके बाद College में ही जाते हैं जहाँ inter की पढ़ाई शुरू करते हैं और स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करती हैं ।
2 . Matric(मैट्रिक) – जिसका हिंदी माध्यमिक होता हैं , जब विद्यार्थी दसवीं वर्ग  पास करते हैं तो उसे मैट्रिक पास हुवा हैं की संज्ञा दी जाती हैं ।
3 . School( स्कूल) – इसका अर्थ विद्यालय होता हैं ।
4 . Inter(इंटर) – इसका अर्थ उच्यमाध्यमिक होता हैं । 
5 . Bachelor(बैचलर)स्नातक होता हैं।
6 . Honors(ऑनर्स) – इसका अर्थ स्नातक या सम्मान होता हैं।
7 . Social(शोशल) – समाज
 
8 . Community(कम्यूनिटी) –  समुदाय ।
9 . Communications(कम्मुनिकेसन) – संचार ।
10 . Massage(मैसेज) – सन्देश।
निष्कर्ष – दोस्तों इस पेज के द्वारा दी गई जानकारियां महत्पूर्ण हुई होगी जोकि that के हिंदी अर्थ (That meaning in hindi) के साथ this तथा those के अर्थ के बारे में सार्थक जानकारियां प्रदान की गई हैं जिसका उपयोग Subject के रूप में अथवा Pronoun के रूप में करके दिखाया गया हैं जिसको समझने के लिए विभिन्न प्रकार के उदाहरण भी दी गई हैं हमें उम्मीद हैं की यह पेज बहुत सहायक हुई होगी और यदि आप व्याकरण सम्बंधित जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो ये site आपको बहुत  Helpful रहेगी । 
इन्हें भी पढ़ें –  आजकल इन English शब्दों का उपयोग हमेशा करते हैं पढ़े ।

Leave a Comment