Sentence In Hindi , (Total 5 Sentence) , Sentence(वाक्य) किसे कहते हैं , परिभाषा , भेद एवं उदाहरण – The sentences in hindi

Sentence In Hindi , Sentence किसे कहते हैं ? , परिभाषा , भेद एवं उदाहरण – sentences in hindi

 वाक्य(Sentence) किसे कहते हैं / परिभाषा – Sentence का हिंदी अर्थ ‘वाक्य ‘ होता हैं , यह शब्दों का सार्थक समूह होता हैं , जिसका कोइ  सार्थक अर्थ निकलता हैं।”

परिभाषा – जब दो या दो से अधिक शब्द सार्थक रूप से आपस में मिलकर कोइ अर्थ/भाव प्रदान करते हैं तो वह वाक्य कहा जाता हैं । 

  इन्हें देखें – 

  1. मैं काम करता हूँ। I do work .   
  2. यह एक किताब हैं । This is a book .
  3. वह किताब पढता हैं । He reads a book . 
  4. हमलोग विद्यार्थी हैं । We are student .
  5. मैं कल दिल्ली जाऊँगा । I shall go to Delhi tomorrow .

ये सब वाक्य(Sentence) हैं , जिसका कोइ-न-कोइ अर्थ निकलता हैं, इसके अलावा हम जो भी वार्तालाप करते हैं वह वाक्यों के द्वारा ही करते हैं अथवा  वाक्यों के द्वारा ही कोइ कथन(Statement) , कहनियाँ , कविताएँ आदि लिखा जाता हैं। 

 

Sentence In Hindi 

 

सामान्य रूप से वाक्यों के कई रूप होते हैं जिसका प्रयोग अलग-अलग स्थितियों में किया जाता हैं। किसी को कुछ निर्देश देना हो , बातचीत करना हों या किसी को कुछ बताना हों तो , ये सब वाक्यों के द्वारा ही संभव हैं। इसे समझने के लिए कुछ उदाहरण लेते हैं – 

  • यह एक कलम  हैं। This is a pen . यह एक साधारण वाक्य(Simple sentence) हैं।

 

  • वह खिलाड़ी हैं । That is a player . यह भी साधारण वाक्य हैं।

 

  • वह गरीब था । He was poor . इस वाक्य में कर्ता He हैं और वह भूतकाल की बात करते हैं , जो अपने गरीबी की बात कर रहे हैं ।

 

  • वेलोग चालाक है । They are clever . सामान्य वाक्य हैं।

 

  • वह खेल रहा हैं । He is playing . यह present continuous tense की वाक्य हैं।

इस प्रकार आप वाक्यों के विभिन्न रूपों को समझ गए होंगें जो की Basic चीजें हैं , लेकिन व्याकरण(Grammar) के अनुसार इन्हें कुछ प्रमुख भागों में बांटा गया हैं , जो निम्न हैं। 

 

Sentence In Hindi

 

Type of sentences in hindi 

(वाक्य के भेद)

English Grammar में वाक्य के प्रमुख पाँच भेद होते हैं , जो निम्नलिखित हैं। 

  1. Assertive Sentence (निश्चयात्मक वाक्य) 
  2. Interrogative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य) 
  3. Imperative Sentence ( विधि वाचक वाक्य)
  4. Optative Sentence (इच्छा बोधक)
  5. Exclamatory Sentence (विस्मयादिबोधक वाक्य)

 

ऊपर के इन सारे वाक्यों में दो प्रकार के वाक्य होंगें –

  1.  Affirmative Sentence( स्वीकारात्मक वाक्य) 
  2.  Negative Sentence (नाकारात्मक वाक्य) 
  • स्वीकारात्मक वाक्य में कोइ Subject(कर्ता) किसी बातों को स्वीकार करेंगें तथा नाकारात्मक वाक्य में कर्ता(Subject) बातों को स्वीकार नहीं करेंगें ।
  • Affirmative Sentence में Negative Word नहीं लगा होता हैं , परन्तु Negative Sentence में Negative Word लगा होता हैं ।

 

Explanation of types of sentences

(वाक्यों के भेदों का व्याख्या)

 

1 . Assertive Sentence (निश्चयात्मक वाक्य) – जो वाक्य किसी कथन को व्यक्त करता हैं , वह Assertive Sentence कहा जाता हैं । 

जैसे – 

  • मैं विद्यालय जा रहा हूँ । I am going to school .
  • वह  घर जाती हैं । She goes to home .
  • रमेश एक अच्छा लड़का हैं । Ramesh is a good boy .
  • वह चौथी वर्ग में पढ़ती हैं । She reads in class four . इत्यादि । 

ध्यान दें(Note) :  कथन( Statement)  – जब कोइ कर्ता(Subject) अपने बातों को वाक्य के रूप में प्रस्तुत करते हैं, तो वह कथन कहलाता हैं । 

जैसे –

  • मैं खाता हूँ । I eat 
  • हमलोग काम करते हैं । We do work .
  • मैं खा चूका हूँ । I have eaten . इत्यादि ।

ऊपर के जितने भी वाक्यों के उदाहरण देखें हैं सब Affirmative हैं और यदि इसमें  Negative Word (नाकारात्मक शब्द) लग जाता हैं तो वह Negative Sentence बन जाता हैं । 

जैसे –

  • मैं नहीं खाता हूँ । I do not eat .
  • हमलोग काम नहीं करते हैं । We do not work.
  • वह घर नहीं जा रही हैं । She is not going to home .
  • रमेश अच्छा लड़का नहीं हैं । Ramesh is not good boy . इत्यादि ।

अब आप Affirmative तथा Negative Sentence को भी समझ गए होंगें। 

 

 

Sentence In Hindi

 

2 . Interrogative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य) – जिस वाक्य के द्वारा कोइ प्रश्न पूछा जाए तो वह Interrogative Sentence कहा जाता हैं । 

जैसे-

  1. आपका नाम क्या हैं ?  What is your name ?
  2. क्या आप विद्यार्थी हैं ?  Are you student ?
  3. क्या हमलोग गरीब हैं ? Are we poor ?
  4. तुम कहाँ रहते हो ? Where do you live ?
  5. आप कैसे काम करते हैं ? How do you work 
  6. तुम कब घर जा रहे हो ? When are you going to home ?
  7. तुम क्यों गरीब हो ? Why are you poor ?

इन सारे वाक्यों में प्रश्न पूछा गया हैं , इसलिए इसे Interrogative Sentence कहा जाता हैं। 

 

 

3 . Imperative Sentence (विधि वाचक वाक्य) – जिस वाक्य से आज्ञा , अनुरोध , सलाह का भाव बोध हो तो वह Imperative Sentence कहा जाता हैं ।

जैसे – 

  1. कृपया मुझे सहायता करें । Please help me .
  2. एक ग्लास दूध लाओं ।  Bring a glass milk.
  3. वहाँ मत जाओं ।  Don’t go there  . इत्यादि ।

 

 

4 . Optative Sentence (इच्छा बोधक) – जिस वाक्य से शाप , आशीर्वाद , प्रार्थना , इच्छा का भाव व्यक्त हो तो वह Optative Sentence कहा जाता हैं ?

  1. ईश्वर आपका सहायता करें। May God help you !
  2. आप हमेशा खुश रहो । Always be happy!
  3. क्या आप बीमारी से मर सकते हैं। May you die of ill !
  4. मैं घर जाना चाहता हूँ । I want to go home इत्यादि ।

 

कृपया ध्यान दें – Optative Sentence प्रायः May से प्रारम्भ होता हैं और Exclamation के चिन्ह (!) समाप्त होता हैं । कुछ वाक्यों में May छिपा भी रह सकता हैं ।

जैसे –

  1. आपको शुभकामना। Good bless you  !
  2. हमारी दोस्ती अमर रहे । Long live our friendship !

 

 

5 . Exclamatory Sentence (विस्मयादिबोधक वाक्य) – जिस वाक्य से प्रसन्नता , दुःख , आश्चर्य , घृणा , प्रशंसा , आदि का बोध हो तो वह Exclamatory Sentence कहा जाता हैं। 

जैसे –

बहुत अच्छा अशोक। Well done ! Ashok 

क्या गिरावट हैं। What a fall

क्या सूंदर दृश्य हैं। What is a beautiful scene !

मैं आपसे बहुत दुःखी हूँ । I am so sorry for you !

मैं तुमसे नफरत करता हूँ । I hate you !

ध्यान दें(Note) – हर एक वाक्य कुछ- न- कुछ बताता हैं , वह कोइ अर्थ प्रदान करता हैं । 

 

Sentences In Hindi 

 

  •  “आप Sentence के परिभाषा एवं उनके भेदों को समझ गए होंगें , जो Basic रूम से अध्ययन करना पड़ता हैं , लेकिन इसके अलावा अन्य कई प्रकार के वाक्य(Sentence) होते हैं जिसका सामना आप अपने दैनिक जीवन में हमेशा करते हैं , जब आप अपने दोस्तों  अथवा परिवार आदि के साथ बैठकर बातें करते हैं , तो बातें करने के दौड़ान कई तरह के वाक्यों का प्रयोग करते हैं जिसका लेखा -जोखा नहीं रहता हैं , क्योंकि आप उन वाक्यों पर ध्यान  नहीं  देते हैं । परन्तु  आप कई तरह के वाक्यों को बोलते तथा सुनते हैं ।”

जैसे – 

  1. क्या समाचार हैं । What’s the news ?
  2. आप कैसे हो। How are you ?
  3. मैं अच्छा हूँ । I am good .
  4. मैं आज कल कुछ नहीं कर रहा हूँ । I am nothing these days .
  5. वह  तुरंत आया हैं । He has just came .
  6. तुम शाम में खेलने जाते हो। You go to play in morning .
  7. पिता जी बाजार जा रहे हैं। Father is going to market .
  8. यह मेरा घर हैं । This is my home .
  9. वेलोग अभी तक नहीं आये। They did not come yet .
  10. अजय भाग्यशाली हैं । Ajay is lucky .
  11. क्या आप गरीब हो। Are you poor ?
  12. मैं विद्यालय जाता था । I was go to school .
  13. यह क्या हैं ? What is this ?
  14. क्या मैं आपका मदद कर सकता हूँ ? Can I help you ?
  15. मैं काम कर चूका हूँ । I have worked .
  16. वह खा चूका हैं । He has eaten .
  17. वह सुबह से काम कर रहा हैं । He is working since morning .
  18. वेलोग पढ़ते थे । They were read .
  19. वह मेरे भाई हैं। He is my brother .
  20. मेरे देश का नाम भारत हैं । My country name is India .
  21. मेरे पिता जी का नाम आनंद यादव हैं । My father name is Aanand yadav .
  22. मैं गाँव में रहता हूँ । I live in the village .
  23. मैं रानी से प्यार करता हूँ । I love Rani 
  24. मैं काम करना चाहता हूँ । I want to work 
  25. वह अमीर था । He was rich .
  26. आनंद पढ़ना चाहता हैं। Aanand wants to read .

इत्यादि ।

 

Sentence In Hindi

 

ऊपर के उदाहरणों को देखकर आप समझ गए होंगें की वाक्य कितने तरह के हो सकते हैं , महत्पूर्ण बात यह हैं की यदि आप किसी भी प्रकार के हिंदी वाक्यों का English अनुवाद करना चाहते हैं तो उसके लिए अंग्रेजी व्याकरण के नियमों को समझना होगा , क्योंकि वाक्यों का English Structure क्या होना चाहिए , यह अंग्रेजी व्याकरण ही बताते हैं।  

जैसे – 

  • मैं पढता हूँ । I read . यह वाक्य Present Indefinite tense का हैं और इसका English अनुवाद I read क्यों हुवा हैं , यह English Grammar ही बता सकता हैं । इसके लिए Present Indefinite tense के नियमों को समझना होगा । 

 

  • अर्जुन एक अच्छा लड़का हैं।  Arjun is a good boy . यह Simple वाक्य हैं और Simple वाक्यों का अनुवाद करने के लिए is/are/am का प्रयोग किया जाता हैं , इसलिए इसका अंग्रेजी अनुवाद करते समय is का प्रयोग किया गया हैं । 

 

  • ईमानदारी अच्छी निति होती हैं । Honest is the best policy . यह वाक्य भी Simple Sentence के अंतर्गत आते हैं और इसका अनुवाद कैसे किया गया हैं वह आप देख चुके हैं ।

 

Sentence In Hindi

निष्कर्ष – आपने वाक्य(Sentence) के परिभाषा एवं उनके भेदों को देखें और समझे हैं  जिसमें आपने वाक्य के कुल पाँच भेदों का अध्ययन किए हैं जो की यह Basic था । लेकिन आप इससे थोड़ा ऊपर Advance रूप में जाते हैं तो Sentence चार भेद हैं जो – (1) Statement (2) Question (3) Command (4) Exclamations हैं। यदि जानना चाहते हैं Kind of Sentence को पढ़ सकते हैं । 

 

इन्हें भी पढ़ें – 

  1. Verb किसे कहते हैं ?
  2. Noun के कितने भेद होते हैं ?
  3. English Alphabet क्या हैं ?
  4. Hindi Alphabet किसे कहते हैं ?
  5. Present Indefinite tense किसे कहते हैं ?
  6. Past Tense किसे कहते हैं ?
  7. Future Tense किसे कहते हैं ?
  8. English Grammar किसे कहते हैं ?

 

 

 

Leave a Comment