Sarvanam kise kahate hain ,सर्वनाम के कितने भेद होते हैं, परिभाषा एवं इनके भेद उदाहरण के साथ ।

 

Sarvanam kise kahate hain,सर्वनाम के कितने भेद होते हैं-

सर्वनाम किसे कहते हैं- संज्ञा के बदले में जिस शब्द का उपयोग किया जाता हैं वह सर्वनाम कहा जाता हैं सर्वनाम को समझने के लिए संज्ञा को समझना जरूरी रहता हैं यद्पि संज्ञा का सम्बन्ध किसी वस्तु व्यक्ति अथवा पदार्थो के नाम से होता हैं और इसी नाम के स्थान पर जिस शब्द का प्रयोग करते हैं वही सर्वनाम कहा जाता हैं जिसे हम उदाहरण से ही अच्छी तरह से समझ सकते हैं ।

जैसे – मैं , हम , तुम , आप , वह आदि वाक्य द्वारा अच्छा से समझते हैं –

मैं पढ़ता हूँ- इस वाक्य में ‘मैं’ सर्वनाम हैं क्योंकि मेरा भी तो कोइ नाम हैं और उस नाम को नहीं बोलकर ‘मैं ‘ बोला हूँ ।

वह रोज विद्यालय जाता हैं- इस वाक्य में ‘वह ‘ सर्वनाम हैं क्योंकि ‘वह‘ जो भी हैं उसका कोइ तो नाम होगा और उसी नाम के बदले में ‘वह‘ का प्रयोग किया गया हैं।

 

Sarvanam kise kahate hain

सर्वनाम के कितने भेद होते हैं :

 

सर्वनाम के निम्नलिखित भेद हैं –

1 पुरूषवाचक सर्वनाम 

2 सम्बन्ध वाचक सर्वनाम 

3 निश्चय वाचक सर्वनाम 

4 प्रश्नवाचक सर्वनाम 

5 अनिश्चय वाचक सर्वनाम 

6 निजवाचक सर्वनाम 

 

 

इन्हें भी पढ़ें –  संज्ञा किसे कहते हैं इनके परिभाषा भेद एवं उदाहरण ।

 

 

इन ‘सर्वनाम के भेदों’ को जानने से पहले थोड़ा ओर सर्वनाम को अच्छी तरह से समझते हैं: 

जैसे कि हम समझ गए कि संज्ञा के बदले में जो आते हैं वह सर्वनाम कहे जाते हैं जिसे हम एक कथन के द्वारा समझते हैं – रमेश एक अच्छा लड़का हैं रमेश रोज विद्यालय जाते हैं क्योंकि रमेश पढ़ने में बहुत अच्छे  हैं और रमेश अपने शिक्षक का बहुत आदर करते हैं , इस वाक्य में बार-बार ‘रमेश’  प्रयोग किया गया हैं ‘रमेश’ संज्ञा हैं और संज्ञा का बार-बार उपयोग करने से वाक्य कि सुंदरता खत्म हो जाती हैं वाक्य अशुद्ध हो जाते हैं और पढ़ने में भी अटपटा सा लगने लगता हैं इसलिए वाक्य को सूंदर बनाने के लिए सर्वनाम का प्रयोग किया जाता हैं और रमेश के स्थान पर सर्वनाम का उपयोग करने से वाक्य किस प्रकार बनती हैं जिसे आप निचे देख सकते हैं ।

  • रमेश एक अच्छा लड़का हैं वह रोज विद्यालय जाते हैं क्योंकि वह पढ़ने में बहुत अच्छे हैं जो अपने शिक्षक का बहुत आदर करते हैं इस वाक्य में रमेश के  जगह पर ‘वह‘ शब्द का प्रयोग किया गया हैं जो सर्वनाम हैं ।

कुछ अन्य उदाहरण को देखते हैं – 

तुम अच्छे लड़के हो – इस वाक्य में ‘तुम’ शब्द सर्वनाम हैं और यहाँ पर जिस लड़के के बारे में बात की जा रही हैं उसका कोइ नाम आवश्यक होगा लेकिन उसके नाम के स्थान पर ‘तुम‘ का प्रयोग किया जा रहा हैं ।

आप किस स्थान पर निवास करते हैं  –  

इस वाक्य में ‘आप‘ सर्वनाम हैं क्योंकि किसी ‘नाम’ का व्यक्ति हैं जिस नाम के स्थान पर ‘आप’ का प्रयोग किया हैं ।

 

 

 

 

इन्हें भी पढ़ें – भाषा क्या हैं ।

Leave a Comment