Present continuous tense in hindi , Definition ,Example , Exercises In Hindi ,

 

Present continuous tense in hindi 

हम जानते हैं कि Tense  के तीन भेद present , past तथा future हैं और Present continuous tense भी present tense का ही एक भाग हैं आप जिस tense के बारे में पढ़ते हैं उस tense का कितना भी प्रकार क्यों न हो जाए उन सभी प्रकारों/भेदों का सम्बन्ध उसी tense(काल) से होता हैं जिसको आप पढ़ रहे होते हैं जैसे कि हम present tense के बारे में पढ़ रहे हैं और इसके चार भेद हैं तो सभी भेदों का सम्बन्ध( भाव) present( वर्तमान काल ) से ही रहेगा न कि अन्य किसी से ।

एक ही वाक्य ‘एक ही Tense(काल) में इस प्रकार परिवर्तन हो सकते हैं – 

वह पढता हैं ।

वह पढ़ रहा हैं ।

वह पढ़ चूका हैं ।

वह एक घंटे से/दो वर्षो से पढ़ते आ रहा हैं।

ये बेचारे चारों वाक्य present tense का ही हैं लेकिन किस प्रकार बदल रहे हैं बस इन्ही बातों को समझना होता हैं।

 

present continuous tense kya  hain

 

हमारा प्रमुख प्रकरण

present continuous tense  क्या हैं ।
present continuous tense की पहचान कैसे की जाती हैं ।
present continuous tense का प्रयोग कहाँ किया जाता हैं।
Present continuous tense के वाक्य बनाने का नियम ।
Present continuous tense examples in hindi – उदाहरण ।
Present Continuous Tense के  प्रश्नवाचक वाक्य ।

 

 

इन्हें भी पढ़ें1present perfect tense क्या हैं परिभाषा एवं उदाहरण ।

2 Adjective of quantity 

 

 

present continuous tense( तात्कालिक वर्तमान काल)  क्या हैं ।

Definitionजब कोइ क्रिया वर्तमान काल में हो रहा होता हैं तो उसे present continuous tense कहा जाता हैं ।

जैसे –

वह खा रहा हैं – He is eating.

वह जा रहा हैं – He is going.

मैं घर जा रहा हैं – I am going.

श्याम पढ़ रहा हैं – Shyam is reading.

लड़के  खेल रहे हैं – Boys  are playing.

रमेश दौड़ रहा हैं – Ramesh is running.

 

(Note- present continuous tense को progressive tense / imperfect tense भी कहा जाता हैं । )

 

 

 

Present continuous tense in hindi

 

present continuous tense की पहचान :

जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में – रहा हूँ , रही हूँ , रहें हैं , रही हो , रहा हैं रही हैं आदि लगा रहता हैं लेकिन इसके पहले कोइ भूतकालिक समय सूचक शब्द प्रयुक्त नहीं रहता , ऐसे वाक्य को present continuous tense का  वाक्य कहा जाता हैं।

जैसे – ललिता गा रही हैं – Lalita is singing.

पुनिता सो रही हैं – Punita is sleeping.

मैं घूम रहा हूँ – I am waking.

वेलोग जा रहे हैं – They are going.

तुम खेल रहे हो – You are playing.

वह विद्यालय जा रहा हैं -He is going to school.

इन वाक्यों को देखकर पता चल गया होगा कि वाक्य के अंत में रहा हैं , रही हो ,रहे हैं , रहा हूँ आदि लगा हैं इन सारे वाक्यों को present continuous tense के वाक्य कहा जाता हैं दूसरी यह भी ध्यान देना हैं कि वाक्यों से पता चलता हैं कि कोइ काम वर्तमान काल में हो रहा हैं और आप यह भी देख रहे हैं कि वाक्यों में कोइ भूतकालिक शब्द नहीं लगा हैं।

 

 

 

 

present continuous tense का प्रयोग कहाँ किया जाता हैं अथवा इस tense का प्रयोग कब किया जाता हैं :

1 इस tense का प्रयोग तात्कालिक वर्तमान कल immediate / now का बोध करने के लिए किया जाता हैं मतलब कि जब वर्तमान काल में कोइ क्रिया बोलते वक्त या  लिखते वक्त हो रही हैं/ जारी हैं अथवा समाप्त होने को जा रही हैं तो इस tense का प्रयोग किया जाता हैं । जैसे – 

वह बोल रही हैं – He is speaking.

राधा पढ़ रही हैं -Radha is reading.

मैं नाच रहा हूँ -I am dancing ।

अजय गा रहा हैं – Ajay is singing.

इसी प्रकार के बहुत सारे वाक्य हो सकते हैं वाक्यों से स्पष्ट पता चलता हैं कि कोई काम हो रहा हैं इस स्तिथि में present continuous tense का प्रयोग किया जाता हैं।

 

 

2 इसका प्रयोग ऐसे  काम के चालू रहने/होने का भी बोध करते हैं जो अभी तत्काल नहीं हो रहा हैं परन्तु ‘ इन दिनों’   समय के आस-पास हो रहा हो तो ऐसे वाक्यों का प्रयोग present continuous Tense के अंतर्गत किया जाता हैं। जैसे-  

वह आज कल क्रिकेट खेल रहा हैं – He is playing cricket these day.

अरुण आज कल घूम रहा हैं -Arun is roaming these day.

देवेंद्र आज कल विज्ञान पढ़ रहा हैं – Devendra is reading science these day.

इस प्रकार के वाक्य से लगता हैं कर्ता अभी तो कोइ काम नहीं करता हैं परन्तु इन दिनों आज कल कुछ विशेष काम कर रहे हैं ।

 

 

3 भविष्य में होने वाले कार्य क्रम / निर्णय / पूर्वनिर्धारित योजना , कार्य करने कि इरादा , कार्य होने कि पूर्ण सम्भावना को व्यक्त करने के लिए present continuous tense का प्रयोग किया जाता हैं । जैसे – 

 

वह कल आ रहे हैं – He is coming  tomorrow .

मैं घर खरीदने जा रहा हूँ – I am going to buy a car .

वह कल घर आ रहे हैं – He is coming home . आदि

 

 

Present continuous tense in hindi

 

Present continuous tense के वाक्यों को बनाने का नियम – 

यदि कोइ वाक्य present continuous tense के अंतर्गत आते हैं तो उसे किस प्रकार बनाया जाता हैं मतलब कि हिंदी वाक्यों को अंग्रेजी में किस प्रकार अनुवाद किया जाता हैं ।

 

हम जानते हैं क्रिया से बने वाक्यों में Subject(कर्ता), Verb(क्रिया) तथा कर्म(Object) लगा होता हैं यदि वाक्य Present continuous tense में हो तो इसका अनुवाद किस प्रकार करेंगें इस के बारे में जानना बहुत जरूरी होता हैं

 

इस Tense के वाक्यों का अनुवाद करते सबसे पहले वाक्य को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए  और यह देखना चाहिए कि वाक्य किस प्रकार का हैं क्योंकि हम जानते हैं वाक्य positive  , Negative या  interrogative हो सकते हैं यद्पि इसी के आधार पर हमें यह निर्धारित करते हैं  कि वाक्यों का अनुवाद present continuous tense में किस प्रकार किया जाना चाहिए यदि वाक्यों को पहचानने में गलती कर देंगें तो वाक्य बनाने में भी गलतिया हो सकती हैं , सामान्य रूप से सबसे पहले कर्ता और कर्ता के साथ Helping verb को रखा जाता हैं उसके बाद क्रिया के चौथा रूम यानी की V4 – ing लगाते हैं इसके बाद अन्य complement को रखा जाता जिसे आप निचे देख सकते हैं –

Subject +is/are/am+ Verb का forth form + ———- other

 

I के साथ am का प्रयोग किया जाता हैं ।

We ,You ,They के साथ are का प्रयोग किया जाता हैं ।

He/ she/ it/ एवं Noun के साथ  is का प्रयोग किया जाता हैं ।)

 

अर्थात First person के singular number (मैं) के साथ am का प्रयोग किया जाता हैं ।

First person plural number ( we ) के साथ are का प्रयोग किया जाता हैं ।

second person के दोनों number तथा third person के plural number के साथ are का प्रयोग किया जाता हैं और third person singular number के साथ is का प्रयोग किया जाता हैं । ये सब तो एक Basic हैं यदि वाक्य के आधार पर बनाने पड़ जाए तो हम किस प्रकार बनायेंगें जो निम्नलिखित – 

 

 

1 यदि positive/affirmative sentence (स्वीकारात्मक वाक्य) हो तो इसको बनाने का नियम होगा –

Subject + is/are/am + v-ing +—–

जैसे – मैं खेल रहा हूँ – I am playing.

आनंद खाना खा रहा हैं – Aanand is eating.

वे लोग दिल्ली जा रहे हैं – They are going to delhi.

 

 

 2 यदि वाक्य Negative (अस्वीकरात्मक) हो तो –

subject + is/are/am + not + v-ing + —— othrt होगा ।

 

हम लोग स्कूल नहीं जा रहे हैं – We are not going to school.

तुम काम नहीं कर रहे हो -You are not working.

 

 

 

3 यदि वाक्य interrogative हो तो

Is/are/am + subject + v- ing + ——– other ?

 

मैं  कपड़ा धो  रहा हूँ – I am washing cloth.

वह स्नान कर रही हैं – She is bathing.

 

और यदि interrogative के साथ Not लगा हो तो वाक्य बनाने का नियम होगा –

Is/are/am + subject + not + v-ing —— other ?

जैसे – क्या लड़के इंतजार कर रहें – Are boys waiting.

क्या मैं तुम्हारी मदद नहीं कर रहा हैं – Am I not helping you.

 

 

 

4 यदि वाक्य में – what( क्या ) , why (क्यों) , when( कब ) , where (कहाँ) , How ( कैसे ) आदि प्रश्नवाचक शब्द लगा रहे तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद होगा –

what/why/when/where/how/ + is/are/am + subject + v-ing + —— ? 

जैसे – तुम कब जा रहे हो – When are you going.

वे लोग क्यों रो रहे हैं – Why are they weeping.

आप क्या कर रहे हैं – What are you doing.

वह कहाँ बोल रहे हैं – Where is he speaking .

 

यदि Not लगा हो तो वाक्य के बनावट होगा –

what/why/when/where/how/ + is/are/am + not + subject + v-ing + —— ? 

रमेश क्यों नहीं स्कूल जा रहे हैं – Why is Ramesh not going to school.

तुम्हारे दोस्त लोग कब खेल रहे हैं – When are your friends playing.

 

 

Present continuous tense in hindi

 

 Present continuous tense examples in hindi :

मैं पटना जा रहा हूँ – I am going to patna.

वह काम कर रहे हैं- He is working.

हम लोग खा रहे हैं -We are eating.

वह हॅंस रही हैं – She is laughing.

हमलोग घर जा रहे हैं – We are going to home.

तुमलोग सो रहे हो – You are sleeping .

 

मैं झूठ नहीं बोल रहा हूँ – I am not telling a lie.

वे लोग नहीं जा रहे हैं – They are not going.

वह नहीं पढ़ रहा हैं – He is not reading.

वह नहीं आ रही हैं – He is not coming.

रीता गाना नहीं गा रही हैं – Reeta is not singing a song.

 

क्या वह जा रही हैं – Is she going.

क्या श्याम विद्यालय जा रहा हैं – Is shyam going to school .

क्या तुम पढ़ रहे हो – Are you reading.

क्या वह पत्र लिख रहा हैं – Is he writing a letter.

क्या आप जा रहे हैं – Are you going.

 

तुम क्या कर रहे हो -What are you doing. 

वह कब आ रही हैं – When is he coming.

आपलोग कहाँ जा रहे हैं – Where are you going .

श्याम क्यों नहीं पढ़ रहे हैं – Why is shyam not reading.

वह कैसे नहीं जा रही हैं – How is he not going.

 

 

Present continuous tense in hindi

 

Present Continuous Tense Interrogative Sentences in Hindi:

 

क्या तुम्हारा दोस्त खेल रहे हैं – Are your friends playing.

क्या रमेश नहीं सो रहे हैं – Is Ramesh not sleeping.

क्या वे लोग खेल रहे हैं – Are they playing.

क्या तुम पटना जा रहे हो – Are you going to patna .

क्या आप स्कूल नहीं जा रहे हैं – Are you going to school .

क्या लड़के इंतजार कर रहे हैं – Are boys waiting .

क्या वह नहीं जा रही हैं – Is she not going .

क्या तुम्हारे शिक्षक नहीं पढ़ा रहे हैं – Are your teacher not reading .

क्या आप पटना नहीं जा रहे हैं – Are you not going to patna .

क्या मैं तुम्हारा मदद नहीं कर रहा हूँ – Am I not helping your.

 

 

इन्हें भी पढ़ें – present perfect continuous tense क्या हैं इसका प्रयोग कहाँ किये जाते हैं ।

 

Leave a Comment