Past Continuous Tense In Hindi , (Past Continuous Tense किसे कहते हैं , Example and Rules) – Past Tense

Past Continuous Tense In Hindi :

Past Continuous Tense या Past imperfect tense क्या हैं , इनके वाक्यों पहचान एवं अनुवाद बनाने का क्या नियम हैं , वर्णन करें ?

परिचय(Introductions) –  Past Continuous Tense या Past imperfect tense के हिंदी अर्थ अपूर्ण भूतकाल होता हैं , भूतकाल में जब कोइ कार्य पूरा नहीं हुवा हो यानी की काम अधूरा हो तो वह Past Continuous Tense या Past imperfect tense कहा जाता हैं  लेकिन इतना ही समझ लेना काफी नहीं हैं जब बात Continuous की हो रही हैं तो बात कुछ ओर भी होता हैं अर्थात इस Tense के वाक्यों से यह पता चलता हैं की कोइ कार्य भूतकाल में हो रहा था।  

  • जैसे – लड़का दौड़ रहा था । Boy was running .
  • वे लोग पढ़ रहे थे । They were reading .
  • मैं जा रहा था । I was going .
  • वह खा रही थी । She was eating . इत्यादि ।

 

किसी भी tense का सम्बन्ध Verb(क्रिया) से रहता हैं अर्थात जब आप किसी वाक्य(Sentences) के क्रिया के बारे में पता लगाते हैं तब Tense के बारे में पता लगाते हैं उसके बाद उस tense का प्रयोग करते हैं ।

 

  

Past Continuous Tense

 

ध्यान दें सबसे जरूरी होता हैं किसी भी Tense का  पहचान करना , इसके लिए वाक्यों(Sentences) का पहचान करना बहुत जरूरी होता हैं क्योंकि जब तक आप वाक्य को नहीं पहचान पायेंगें तब तक tense को भी नहीं पहचान पायेंगें, लेकिन आपको एक बात हमेशा ध्यान रखना हैं की वाक्य में क्रिया अवश्य होना चाहिए फिर से बताना चाहेंगें किसी भी tense की पहचान वाक्य के क्रिया से ही किया जाता हैं और जब आप ये पता लगा लेते हैं की वाक्य किस tense का हैं तो आप उस tense के नियमानुसार बहुत ही आसानी से उस वाक्य(Sentence) का अनुवाद(Translate) भी कर लेते हैं । चाहे उस वाक्य को हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करना पड़े अथवा अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करना पड़े।

 

ध्यान दें(Note) – अर्थात संसार की कोइ भी व्याकरण(Grammar) क्यों न हो यदि उसमें सबसे पहले समझने के लिए कुछ हैं तो वह “वाक्य” हैं क्योंकि वाक्य ही बताता हैं की उसका सम्बन्ध किस समय से हैं अथवा वह वाक्य क्या कहते हैं। उदाहरण – यदि कोई कहता हैं की “मैं पढता हूँ” तो यह वाक्य वर्तमान समय का बोध कराता हैं, यदि कोइ कहता हैं की मैं पढता था तो यह वाक्य बीते हुए समय का बोध कराता हैं और यदि कोई कहता हैं की ” मैं पढ़ूँगा ” तो यह वाक्य आने वाले समय का बोध कराता हैं अतः वाक्य के द्वारा tense का पता लगाया जाता हैं फिर उस tense के नियमानुसार अनुवाद बना लेते हैं। इसी प्रकार Past Continuous tense  के वाक्यों का पहचान किया जाता हैं और फिर इस tense के नियम अनुसार अनुवाद बनाते हैं।

 

 

past continuous tense in hindi

 

Past Continuous tense किसे कहते हैं – जब किसी वाक्य के क्रिया से ये पता चले की कोइ कार्य भूतकाल में हो रहा था , तो इस प्रकार के वाक्य को Past Continuous tense कहा जाता हैं अर्थात जब भूतकाल में कोइ कार्य जारी हो तो उस वाक्य को Past Continuous Tense की क्रिया कहा जाता हैं । 

 

Past Continuous tense की पहचान कैसे करते हैं :

पहचान – जिस हिंदी क्रिया के अंत में रहा था / रहे थे / रही थी / रही थीं लगा रहे तो इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद Past Continuous tense के नियमानुसार किया जाता हैं।

जैसे –

(1) मैं पढ़ रहा था ( I was reading )

(2) मैं गाना गा रहा था ( I was singing a song)

(3) वे लोग खा रहे थे (They were eating)

(5) लड़के खेल रहे थे( The boys were playing)

 

 

past continuous tense in hindi

 

Past Continuous tense के वाक्यों का अनुवाद बनाने के लिए कुछ महत्पूर्ण बातें जो निम्नलिखित हैं :

(1) सबसे पहले Subject(कर्ता) को रखते हैं , फिर कर्ता एवं Person के अनुसार के अनुसार was / were का प्रयोग करते हैं , इसके बाद फिर verb का चौथा रूप  रखते हैं और अंत में अन्य object को रखते हैं। इस प्रकार वाक्य का बनावट होता हैं –  Subject + Was/Were + V-ing  होता हैं । 

जैसे –

(a) आप काम कर रहे थे ।  You were doing work . ( इस वाक्य में कर्ता आप(You) हैं इसलिए You के साथ  were का प्रयोग किया गया हैं, क्योंकि You के साथ were का प्रयोग किया जाता हैं और बाद में verb का चौथा रूप लगाया गया हैं। 

 

(b) वह गाना गा रही थी ।  She was singing a song . ( इस वाक्य में वह(She) कर्ता हैं जिसके अनुसार was का प्रयोग किया गया हैं और was का प्रयोग क्यों किया गया हैं इसके बारे में आगे बताया गया हैं)

 

(c) मैं दौड़ता था (I Was running) – इस वाक्य में subject मैं(I) हैं जिसके साथ Was का प्रयोग किया गया हैं और verb का प्रयोग किया गया हैं )

(d) वे लोग पीट रहे थे । They were beating  (इस वाक्य में कर्ता They हैं जिसके साथ were का प्रयोग किया गया हैं ) 

 

 (2) जैसे कि आप जान चुके हैं कि Past Continuous tense के वाक्यों का अनुवाद बनाने के लिए was अथवा were का प्रयोग करते हैं , लेकिन इसके लिए उन वाक्यों को भी देखना होता हैं कि वह वाक्य कैसा हैं, कहने का मतलब हैं कि वाक्य स्वीकारात्मक(Affirmative) हैं , नाकारात्मक(Negative) हैं या   प्रश्नवाचक(Interrogative) हैं और जब वाक्य को देख लेते हैं तो इसके बाद कर्ता(Subject) एवं  पुरुष(Person) के अनुसार Was अथवा Were का प्रयोग करते हैं। 

 

(3) was were का प्रयोग – यदि कर्ता Third Person Singular Number में रहता हैं तो उसके साथ was का प्रयोग किया जाता हैं और बाकी कर्ता(Subject) के साथ were का प्रयोग करते हैं बस इस बात को हमेशा ध्यान में रखना हैं । 

 

Note – (i) मैं(I) तथा We को First Person कहा जाता हैं जिसमें मैं(I)  singular number में होता हैं तथा We plural number में रहता हैं जिसके साथ were का प्रयोग करते हैं ।

(ii) You को second person कहा जाता हैं जो दोनों नंबर(Number) में You ही रहता हैं लेकिन तुम/आप तथा तुमलोग/आपलोग में फर्क हैं एक व्यक्ति को तुम या आप कहते हैं और जब एक से अधिक व्यक्ति होता हैं तो उसके लिए तुमलोग अथवा आपलोग का प्रयोग करते हैं , इन सब की जानकारी के लिए विद्यार्थी को Number तथा Person की आवश्य अध्ययन करना चाहिए । Second person दोनों Number के साथ were का प्रयोग करते हैं ।

(iii) He/She/it/Noun एवं They को Third person कहा जाता हैं जिसमें He/She/it / Noun को Singular Number तथा They को Plural number कहा जाता हैं ।

(4)  वैसे तो वाक्य प्रमुख रूप से पाँच प्रकार के होते हैं लेकिन तीन ही प्रकार के वाक्यों का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता हैं, वह तीनों वाक्य हैं स्वीकारात्मक( Affirmative) नाकारात्मक( Negatives) एवं प्रश्न वाचक(Interrogative)

 

 

past continuous tense in hindi

 

Past Continuous tense को बनाने का नियम/ Formula : 

(1) यदि वाक्य Affirmative(स्वीकारात्मक) हो तो वाक्य को बनाने का नियम – Subject + was/were + V-ing  होगा । ध्यान दीजिए V-ing का मतलब verb का चौथा रूप हैं ।

जैसे – नीता टेनिस खेल रही थी ( Neeta was playing tennis)

श्याम प्रतीक्षा कर रहा था (Shyam was waiting)

आप रो रहे थे (You were weeping) आदि ।

 

 

(2) यदि वाक्य नाकारात्मक(Negative) होगा तो वाक्य को बनाने का नियम / Formula – Subject + was/were + Not + V-ing होगा ।

जैसे – मैं नहीं खा रहा था ( I was not eating)

वे लोग कुछ नहीं कर रहे थे ( They were doing nothing)

वह नहीं खेल रहा था ( He was not playing) , आदि । 

 

 

 

(3) यदि वाक्य प्रश्नवाचक(Interrogative) हो तो वाक्य को बनाने का नियम/ Formula –  was/were + Subject + V-ing होगा और वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह(?) को आवश्यक लगाना होगा । 

जैसे – क्या मैं जा रहा था ?( Was I going)

क्या तुम खेल रहा रहे थे ?( Was you playing)

यदि Interrogative वाक्य में Negative  लगा हो तो वाक्य को बनाने का नियम – was/were + Subject +Not+  V-ing होगा ।

जैसे – क्या तुम नहीं पढ़ रहे थे ? (Were you not reading) 

क्या वह नहीं खा रहें थे ? ( Was he not eating ) , आदि ।

 

 

past continuous tense in hindi

 

(4) कुछ वाक्य में क्या(what) , क्यों(Why) , कहाँ(Where) , कब(When) आदि जैसे शब्द लगा होता हैं तो वह वाक्य भी प्रश्नवाचक वाक्य के अंतर्गत आते हैं अतः इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद करने नियम / formula – What  / Why / Where / When + Was/Were + Subject + V-ing होगा ।

जैसे – राधा क्या कर रही थी ? ( What was Radha doing)

वह क्यों हँस रही थी ? (Why was she laughing)

यदि वाक्य में प्रश्नवाचक शब्दों के साथ Negative लगा हो तो वाक्य को बनाने का नियम – What/Why/Where/When + Was/Were + Subject + Not+ V-ing होगा ।

जैसे – 

तुम कहाँ नहीं जा रहा था ? ( Where were you not going)

मैं कब नहीं  पढ़ रहा था ? (When were I not reading)

 

 

निष्कर्ष – दोस्तों इस वाक्य में past continuous tense in hindi के बारे में  सारे जानकारी दे दी गई हैं और हमें उम्मीद हैं कि यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्पूर्ण होगी । 

 

इन्हें भी पढ़ें

1.  present perfect continuous tense 

2 . present indefinite tense क्या हैं ?

3 . past indefinite tense किसे कहते हैं ?

4 . present perfect tense किसे कहते हैं ?

5 . present perfect continuous tense क्या हैं ?

6 . Tense किसे कहते हैं ? 

 

 

Leave a Comment