o ki matra wale shabd , o ki matra ke shabd ,ओ( ो ) की मात्राओं से बने शब्द और वाक्य , बनाना सीखें ।

o ki matra wale shabd , ओ( ो) की मात्राओं से बने शब्द और वाक्य,बनाना सीखें :

परिचय –ओ की मात्रा होती हैं जो हिंदी वर्णमाला के एक स्वर वर्ण हैं,हिंदी भाषा को सीखने के लिए सबसे पहले हिंदी वर्णमाला को सीखना पड़ता हैं और साथ में उनके मात्राओं को भी सीखना पड़ता हैं क्योंकि शब्द के निर्माण में मात्राओं का भी आवश्यकता होती हैं। प्राम्भिक ज्ञान में बच्चों के लिए वर्णो एवं मात्राओं को सीखना बहुत जरूरी होता हैं तथा अक्षरों का पहचान भी अत्यंत आवश्यक होती हैं ये सब होने के बाद अलग-अलग मात्राओं के द्वारा शब्दों को बनाना उसका पहचान करना अति आवश्यक होता हैं जिस से किसी प्रकार शब्दों एवं वाक्यों के निर्माण करने में कोइ कठिनाई न हो इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस पेज में o ki matra wale shabd (ओ- की मात्रा वाले शब्दों के संग्रह प्रस्तुत कर रहे हैं।

 

o ki matra ke shabd

 

(ओ कि मात्रा के शब्द)- ओ के मात्रा से बने शब्द को जानने से पहले यदि आप मात्रा के बारे में समझ जाते हैं तो आगे समझने में  कोइ दिक्क्त नहीं होगी अतः हम थोड़ा मात्रा के बारे में भी जान लेते हैं –

मात्रा- वर्णो के उच्चारण में जितना समय लगता हैं वह मात्रा कहा जाता हैं और मात्रा स्वर वर्ण का होता हैं जिसकी संख्या 13 हैं जैसे- अ का कोइ मात्रा नहीं होती हैं , आ का   ा ,  इ का   ि , ई का   ी , उ का   ु  , ऊ    ू  , ए का   े  ,  ऐ  का     ै  ,  ओ का   ो , औ का   ौ  , ऋ का   ृ  , अं का   ं  , अः का  :  होता हैं , इन्हीं में से एक मात्रा ओ ( ) हैं आज इन्हीं मात्राओं से बने वाक्यों के बारे में जानेंगें और शब्द बनाना सीखेंगे तथा वाक्यों पर भी विचार करेंगें । 

सबसे पहले हम जानते हैं कि कि मात्रा का प्रयोग कैसे करते हैं मान लेते हैं कि ‘क’ में कि मात्रा लगाना हैं तो क + ओ = को हो जाता हैं चूँकि का मात्रा होता हैं जिसे में जोड़ने पर को हो जाते हैं जिसकी मात्रा हैं जो में मिल जाता हैं और को हो जाता हैं अतः  इस प्रकार किसी भी व्यंजन वर्ण में ओ का मात्रा लगाकर अक्षर बनाया जाता हैं,यहाँ पर एक बात ध्यान देना बहुत जरूरी हैं कि मात्राओं का प्रयोग व्यंजन वर्ण के साथ होता हैं। जैसे कि बता चुके हैं कि मात्राओं का प्रयोग व्यंजन वर्ण के साथ किया जाता हैं ,अतः अब हम बताने जा रहे हैं o ki matra wale shabd का कैसे निर्माण होता हैं जिसे निचे दर्शाया गया हैं।

जैसे – ख + ओ = खो ।

ग + ओ = गो ।

म + ओ = मो

प + ओ = पो ।

ब + ओ = बो ।

न + ओ = नो ।

ह + ओ = हो आदि ।

अब आगे इन मात्राओं से बने शब्दों को देखते हैं एक बात और  o के मात्रा के शब्द को chhota o ki matra wale shabd भी कहा जाता हैं अतः आगे शब्दों को देखते हैं जो निम्नलिखित हैं ।

o matra ke shabd ओमन , ओकात , ओकर , भोजन , टोटल , खोखल , बोलना , होसला , ओमनी , लोमड़ी , टोकरी , भोकरी , गोरख , चोरस , जोकर , रोकर, ढोलक आदि ।

 

 

इन्हें भी पढ़े- 1 हिंदी वर्णमाला क्या होता हैं ? 

2 हिंदी मात्रा क्या होता हैं मात्राएँ कैसे लिखें ? 

3 हिन्दी मे र की मात्रा कैसे लगती है ,अगर परदेश को शुद्ध लिखना हो?

 

Leave a Comment