Hindi matra wale shabd , Matra ke shabd ( हिंदी मात्राओं के द्वारा बने शब्द ) ,

Hindi matra wale shabd , Matra ke shabd ( हिंदी मात्राओं के द्वारा बने शब्द ) :

आप हिंदी मात्रा के शब्द के बारे में जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल्स आपके लिए बहुत महत्पूर्ण हैं क्योंकि इस आर्टिकल्स में hindi matra ke shabd के बारे में सम्पूर्ण जानकारियां दी गई हैं ।

परिचय – हिंदी मात्रा के शब्दों को जानने के लिए हिंदी मात्रा( Hindi matra) के बारे में अध्ययन करना जरूरी होता हैं क्योंकि जब तक इनके  मात्रा के बारे में नहीं जानेंगें तब तक शब्दों को नहीं बना पायेंगें इसलिए मात्राओं को जानना बहुत आवश्यक हो जाता हैं,हम कुछ उदाहरण से समझते हैं जैसे कि हरियाली  में –   ि  ,   ा , और     ी  कि मात्रा लगा हैं वह कैसे लगा हैं वह देखते हैं ‘हरियाली’ह + अ + र + इ  + य +  आ + ल + ई  जो आठ वर्णो से मिलकर बना हैं जिसमें इ का –  ि , आ का-  ा , तथा ई का   ी  मात्रा लगा हैं । 

 

matra wale shabd in hindi :

 

Hindi matra wale shabd( हिंदी मात्राओं से बने शब्द )- क्या आप जानते हैं कि हिंदी मात्रा क्या होता हैं जब भी हिंदी भाषा कि बात करते हैं तो हमारे लिए हिंदी मात्रा को समझाना बहुत जरूरी हो जाता हैं जिसे बोलने लिखने और पढ़ने के लिए हिंदी वर्णमाला को जानना पड़ता हैं जिन वर्णमाला में स्वर और व्यंजन के साथ इनके मात्रा सहित अन्य चीजों को समझना होता हैं लेकिन मात्रा स्वर वर्ण का ही होता हैं तथा इसी मात्रा के द्वारा किसी भी शब्द या अक्षर का निर्माण होता हैं, व्यंजन वर्ण का मात्रा नहीं होता हैं व्यंजन वर्ण का उच्चारण करने में स्वर वर्ण का सहायता लेना पड़ता हैं लेकिन हमें सिर्फ हिंदी मात्रा और उससे बने शब्दों को जानेंगें। हम अब समझ चुके हैं की मात्रा स्वर वर्ण का ही होता हैं तो हम आगे बढ़ते हैं और यह भी जान लेते हैं कि स्वर वर्ण की संख्या 11 हैं जो-अ,आ,इ,ई,उ, ऊ,ए,ऐ,ओ,औ और ऋ हैं जिसमें का मात्रा नहीं होता हैं यह किसी अन्य व्यंजन वर्ण में छिपा होता हैं इसप्रकार आगे की स्वर वर्ण की मात्रा को देखते हैं जो निम्नलिखित हैं।

आ का मात्रा –  ा   

इ  का  –     ि 

ई का –   ी

उ का –   ु

ऊ का –   ू

ए का –   े 

ऐ का –   ै  

ओ का –   ो

औ का –   ौ

ऋ का –   ृ  होता हैं ।

 

hindi matra wale shabd

 

अब इन हिंदी मात्रा से बने शब्दों को देखते हैं जो निम्नलिखित हैं ।

 

1 . सबसे पहले अ के बारे में जानते हैं तो इसका मात्रा नहीं होता हैं लेकिन यह अकारान्त शब्दों को बनाने में बहुत काम का होता हैं जो कि व्यंजन वर्ण में  किस प्रकार छिपा होता हैं । जैसे –

कमल , नल , चल , पहल , हलचल , कलम , नरम , मखन , अदरक , नमक , महक , जन , मन , दल , हल , मकान , ललन , तन , पवन इत्यादि जिसमें ‘अ’ छुपा हुवा हैं क में अ छिपा हैं , म में अ छिपा हैं , ल में भी अ हैं इस प्रकार अन्य शब्द में भी ‘अ’ छिपा हैं ।

 

(ध्यान दें – वर्णो के सार्थक मेल को शब्द कहा जाता हैं जितने भी वर्ण होते हैं सारे वर्णो से मिलकर बना होता हैं ।)

 

2 आ के मात्रा से बने शब्द –जैसा कि आप जानते हैं कि आ कि मात्रा  ‘   ा ‘ होता हैं और इन मात्राओं के द्वारा वाक्य इस प्रकर हैं –

आकर , आदर , आपार , आनंद , आभूषण , आरजू , आकाश , आरती , आजादी , आराम , आसान , आसमान , आपातकाल , आदत , आलस्य , आभारी , आक्रांताओ , आशुतोष , आओ , आनेवाला , आरावली , आसानी , आना , आवारा , आहार , आकाल , आजकल , आभा , आभास , आम , आगंतुक , आलाप , आरा , आरावती , खाना , जाना , पाना , नाना , काला , भाला , नाला , हाला , भाला , दादा , माला , मामा , गाना , ताना , राणा , पाना , यारा , पारा , जारा , सादा , काका , बाबा , लाला , टाटा , गाता , हाला , भारा , दाना , वादा , टाला , ताला , राजा , भाया , लाया , बाजा , छाया , छाता , गाजा , आजा , माता , दाता ,माना  , पापा , चाचा इत्यादि ।

 

3 . इ की मात्रा से बने शब्द –हम जानते हैं कि ‘‘  कि मात्रा   ‘  ि ‘ होती हैं और इनके द्वारा बने शब्द –

दिन , जिन , पिन , सिर , फिर , घिर , मिल , किल , खिल , हिल , दिल , टिल , दिनांक , किनारा , किवार , हिसार , मिलान , रिवर , सितारा , मिलाप , जिगर , तिरंगा , फिरंगी , सिरका , हिमालय , निरमा , निर्मली , गिरिराज , शिशिर , पियरी , जिला , किला , मिलाप , खिलवाड़ , निकल , रवि , कवि , छवि , हरि , मिला , सिला , खिला , बिना , तिलक , निशान , मिर्ची , टिक्की , विधि , निधि , किवाड़ , दिवा , दिवाकर , दिवस , निवास , धनिया , गिरगिट , घटिया , सितम , विष , बनिया , हिलमिल , झिलमिल , बढ़िया , रधिया , शिव , पिलपिला , तकिया , बगिया , किया , दिया , लिया , परिवार , चिड़िया , लिखावट , हिसाब , किताब , जिया , सिया , पिया , लिया , शशि , रिया , घडिया , शिकायत , सितार , मिलाप , फिर , किरण , डाकिया , मिलकर , मिलाकर , निकास , घटिया , मिलान , मिलन , हिरण , किशन , विकाश , किशमिश , मिठास , मिशन , किसान , विमान , सिलसिला , खिलाकर , हरिराम , सिरफिरा इत्यादि ।

 

hindi matra wale shabd

 

 

4 . ई की मात्रा से बने शब्द – कि मात्रा  ‘   ी ‘ होता हैं इनसे बने शब्दों को देखते हैं –

कीमत , जीतन , मीरा , खीरा , जीरा , मीठा , नीरा , काकी , चाची , दादी , दीदी , लीची , पिली , नकली , असली , माली , हाथी , नीरज , दिल्ली , घनी , भिकारी , साथी , पानी , जवानी , मनमानी , शिवानी , जेठानी , पुत्री , शिवानी , रंजीत , बदली , सावनी , काली , माली , दलाली , चलनी , बबली , खिड़की , देवी , नदी , गिलहरी , पीपल , लड़की , मकड़ी , दिल्ली , पीतल , शीतल , रसीली , बीमारी , नशीली , महारानी , नशीली , अमीरी , गरीबी , दलजीत , बनवारी , कवाली , कावड़ी , मीनाक्षी , चीर , छबीली , जीवनी , नीव , शहीद , बाली , जाली , शमशीर , शहीद , कबीर , दानी , ढीली , हाथी , तीली , खीर , कीमत , कीकर , तीतर , अमीर , पिचकारी , हाली , कमीज , गरीब , खली , खाली , थाली , तमीज , पाली , बशीर , मरीज , मकड़ी , बिजली , पिचकारी , तितली , रानी इत्यादि ।

 

 

5 . उ की मात्रा से बने शब्द – की मात्रा  ‘   ु ‘  होती हैं इनके द्वारा बने शब्द –

गुण , धुन , सुन , मुनि , पुनिता , सुनीता , तुम , चुन , बुन , खुल , कुल , गुल , दुःख , सुख , मुख , रूख , गुम , दुम , शुभ , सुधा , युवा , सुला , धुला , बुला , खुला , जुलाई , बुरा , कुमार , कुदाल , फुलवारी , भुचाल , दुराचारी , कुमुद , मुनाफा , बुल , सुनना , मुनचुन , कुसुम , गुणवत्ता , कुछ , सुबह , झुनझुन , फुलवारी , गुम , गुरूवार , चुप , बटुवा , बुधवार , दुम , गुड़ , कुसुम , शुक्रवार , बुलबुल , चुलबुल , गुलबहार , पुजारी , जुवारी , सुपारी , दुकानदार , फुलदान, पुवाल , गुमसुदा , पुल , कुवा , कुली , जामुन , बगुला , दुकान , झुमका , मुरली इत्यादि ।

 

 

6 . ऊ की मात्रा से बने शब्द – की मात्रा ‘   ू  ‘ होती हैं इनसे बने शब्द –

जूल , फूल ,  भूल , मूल , झूल , धूप , शूल , सूरज , मूरत , खून , दूध , छूट , मूर्ति , पूना , जूली , दूर , सूरा , मजबूर , मजबूत , खजूर , हजूर , मशहूर , धूलकण , चूरन , तरबूजा , कसूर , सहतूत , भूमिगत , झूम , सबूत , खरबूजा , राजू , झूला , कबूतर , कालू , काजू , कूड़ा , फूलदानी , भालू , बालू , मकसूदन , लालू , पूजा , चालू , झूलाघर , सूप , बूट , लूट , कूप , सूट , झूठ , रूठ , सूखा , भूसन , मसूर , शूल , दूजा , टापू , भूत , दूध , काजू , भूषन , मसूर , मूरत , चाकू , चूर्ण भूषन , डाकू आदि शब्द ऊ की मात्रा से बने हुए हैं ।

 

 

7 . ए की मात्रा से बने शब्द – की मात्रा     े    होता हैं और इनसे बने शब्द –

खेल , मेल , मेला , बेला , चेला , केला , ठेला , देना , सेवा , मेवा , रेल , भेल , देर , शेर , घेर , बेर , फेर , ढेला , ठेला , फेरा , डेरा , शेरा , मेघदूत , भेलपुरी , सेब , डेरा , शेरा , मेरा , भेड़ा , रेशमा , मेजवान , देवघर , बेचा , देवदूत , मेघ , देवेश , राधे , जेलघर , देवदूत , रेला , चेला , खेला , तेरा , शेरा , ठेला , जेवर , बेल , वेतन , जेलर , फेरा , ढेर , रेखा , घेरा , देवा , तेज , झेल , अकेला , सहेली ,  राधे , काले , महेश , रमेश , शाले , केवल , नेवल , सेवाल , खेलकूद , बेलन चमेली , चेतना , लेस , रमेश , पेड़ , भेजना , जेब , सपने , राकेश , केतली केंद्रीय , चेहरा , चेन्नई , चेतावनी , जेलयात्रा , जेबखर्च , ट्रेन , नेत्र , गणेश , बेलन , मेहनत , वेतन , चेतक , पेशावर , देश , बेहतर , खेल , चेतक , लालटेन , वेद , अपने अत्यादि ए की मात्रा वाले शब्द हैं ।

 

 

hindi matra wale shabd

 

 

8 . ऐ की मात्रा से बने शब्द – ऐ   की  मात्रा    ै  होती हैं इनके द्वारा बने शब्द जो की इसप्रक्र हैं –

पैदल , सैर , मैडम , फैशन , बैठना , बैर , मैल , मैदान , ततैया , पैर , जैन , पैदा , मैला , रैना , नैना , मैदा , सैर , थैला , चैना , पैन , मैया , सैया , पैसा , गैर , पैन , मैया , सैया , वैसा , मैना , कैलाश , दैनिक , सैनिक , बैद्यनाथ , रैदास , कैनवास , कैसा , मैदान , खपरैल , पैसा , रवैया , भैया , गवैया , नैया , सैया आदि ऐ की मात्रा वाले शब्द हैं ।

 

 

9 . ओ की मात्रा से बने शब्द – की मात्रा   ो  होती हैं इनसे बने शब्द होगें –

नोट, खोट , चोट , लोट , कोट , चोर , मोर , डोर , भोर , बोल , खोल , शोर , ढोल , पोल , गोल , रोक , शोक , टोक , नोक , झोक , ठोक , मोर , सोर , मोहन , सोहन , रोहन , रोशन , झोला , सरोवर , भोला , जोरदार , घोल , कोमल , खोना , सोना , जोरदार , जोखन , होना , गोल , जोरदार , सरोज , होशियार , बानों , मनोज , रोगी , मनमोहन , टोली , कोहली , खोता , मोना , सोती , मिलो , गोभी , लोभी , मोती , छोटी , होती, चोल , चोला , मोक्ष , डोर , मोती , रोजा , बोल , गोरा , सोफे , साधों , नापों , जागों , मनो , नाचों , फोटो , बोली , मोहनी , तोता , पोता , सोता , लादो , गोयल , कोयल आदि ।

 

 

 

10 . औ की मात्रा से बने शब्द – की मात्रा  ‘   ौ ‘ होती हैं और इस मात्रा से बने शब्द इस प्रकर होगें –

औजार , कौन , औरत , कौशल , मौन , फौरन , गौरी , चौकीदार , चौकठ , चौक , चौकीदार , चौड़ा , गौरव , समझौता , चौरस , मौज , सौदागर , नौकरानी , गौरी , कनौज , भौसाद , सौरभ , फौजदारी , समझौता , भौकाल , नौकाल , चौहत्तर , बौना, पैन , बौनापन , कौवा , सौरसिया , और , मौजा , सौदा , रौदन , सौतन , गौतम , आदि ।

 

hindi matra wale shabd

 

11 . ऋ की मात्रा से  बने शब्द – ऋ का मात्रा   ृ  होता हैं और इनसे बने वाक्यों को देखते हैं –

जैसे – कृत , नृत्य , मृत , मृग , वृक्ष , पृथा , वृत्त , मातृ , पितृ , तृण , कृधि , कृषि , तृण , गृह , घृणा , मृदु , पृथक , कृषक , मृतक , अमृत , मृदुल , कृपाल , मातृभूमि , वृहत , वृहद् , मृदा , पृथा , कृष्ण , पृष्ठ , कृपया , पृथक , मृत्यु , आकृति , समृद्धि ,अधिकृत , मातृ , पृथक , तृषा , कृतिम , प्रकृति , तृतीया , गृहपति , मातृभूमि , गृहस्थी , पृथिकरण , प्राकृतिक , दृश्य , मनोवृति , संस्कृति , वृंदावन , पृष्ट , कृति , पृथक , सृजन , नृप , घृत , कृषण , दृष्टिहीन , कृष्णकांत , कृतज्ञ , श्रृंगार , मृदम , कृतिमान , अभिगृहित , सृष्टि आदि ।

 

निष्कर्ष – अब आप समझ गए होंगें की हिंदी मात्रा क्या होता हैं और इन मात्राओं से बने शब्द किस प्रकर बनते हैं जैसा की आप यह भी समझ गए होंगें की ग्यारह स्वर वर्ण के ग्यारह मात्राएँ होती हैं और इनके द्वारा ही शब्द अथवा वाक्य बनाया जाता हैं ।

 

इन्हें भी पढ़ें –

1 हिंदी वर्णमाला क्या हैं ।

2 स्वर की मात्रा क्या होती हैं । हिंदी मात्रा chart , स्वर व्यंजन की मात्रा ।

3 मात्रा किसे कहते हैं यह कितने प्रकार के होते हैं ।

 

 

Leave a Comment