Future Tense In Hindi (Future Tense किसे कहते हैं , Definition , Rules and Example )- Future Tense

Future Tense In Hindi (Future Tense किसे कहते हैं , Definition , Rules and Example)- Future Tense :

 परिचय(Introduction) –  “इस Tense का प्रयोग भविष्य में होने वाले कार्यों का बोध कराने के लिए किया जाता हैं। Future Tense का हिंदी अर्थ भविष्य काल होता हैं।  जब कोइ हिंदी क्रिया के वाक्य(Sentence) भविष्य काल का बोध कराता हैं तो उस वाक्यों का English अनुवाद करने के लिए Future Tense के नियमों का प्रयोग किया जाता हैं । 

Future Tense का परिभाषा आने वाले समय के अनुसार क्रिया(Verb) के रूप में परिवर्तन को Future tense कहा जाता हैं। अर्थात आने वाले समय में कोइ क्रिया होता हैं तो उसे Future tense में समझा जाता हैं।”

जैसे – 

  • मैं जाऊँगा । I shall go .
  • वह पढेंगी । She will read .
  • आप काम करोगे । You will work .
  • वह परीक्षा देगी । You will appear the examination .
  • मैं कल घर जाऊँगा ।  I shall go to home . इत्यादि । आप इन उदाहरों से आप समझ गए होंगें 

 

Future Tense

भविष्य काल :

यदि आप भविष्य काल के बारे में जान चुके हैं ,अब निचे के वाक्यों के निम्न Steps पर ध्यान दीजिए ।

Step – 1

  • मैं पढूंगा ।  I shall read .
  • वह घर जाएगा।   He will go to home .
  • तुम पटना जाओगें।   You will go to patna .
  • हम लोग काम करेंगें।  We shall work .

 

Step-2 

  • मैं पढता रहूँगा।    I  shall be reading .
  • वह खाती रहेगी । He will be eating .
  • हमलोग बैठे रहेंगें । We shall be siting .
  • वे लोग बोलते रहेंगें । They will be speaking.
  • तुम पढ़ते रहेंगें । You will be reading .

 

Step-3

  • मीरा खा चुकेगी ।  Meera will have eating .
  • वह गाना गा चुकेगी । He will have sung a song .
  • पूजा करने से पहले वह स्नान कर चूका रहेगा । He will have taken bath before he worships .
  • परीक्षा शुरू होने से पहले तुम आवश्य जा चुकेगा । You shall be went before the examination start .
  • अगले रविवार तक मैं इस काम को कर चूका रहूँगा । I shall have finished this work by next Sunday .

 

Step – 4

  • मैं  खाता हुवा रहूँगा । I shall have been eating .
  • रमेश टहलता हुवा रहेगा । Ramesh will have been waking .
  • वह 2023 से आपका इंतजार करता रहेगा । He will have been waiting for you from 2023 .
  • आप 10 दिनों से यह काम करते रहोगें । You will have been doing this work for ten days .
  • वेलोग खाते रहेंगें । They will have been eating .

आप  ऊपर के चरों Steps को ध्यान से पढ़ चुके हैं , अब आप समझने की कोशिश कीजिए की इन चारों Step के वाक्यों में क्या अंतर हैं ,  जो की इन्ही अंतर के कारण Future Tense को चार भागों में बांटा गया हैं । 

जैसे कि- 

  • Step -1 , के सभी वाक्यों का कहना हैं की मैं Simple Future Tense या Future indefinite tense का वाक्य( Sentence) हूँ ।

इसीतरह –

  • Step – 2 ,  Future Continuous Tense के वाक्य(Sentence) हैं ।
  • Step – 3 , के वाक्य Future Perfect Tense में हैं । 
  • Step – 4 , के वाक्य Future Perfect Continuous Tense का हैं ।

 

 

Future Tense In Hindi

 

Future Tense के भेद/प्रकार :

 English grammar में में Future Tense के चार भेद/प्रकार होते हैं जो निम्नलिखित हैं ।

  1. Future Indefinite tense या  Simple Future Tense 
  2. Future Continuous Tense या Future Imperfect Tense या Future Progressive Tense 
  3. Future  Perfect Tense 
  4. Future Perfect Continuous Tense 

 

 

इन्हें भी पढ़ें – 

  1. Past Tense किसे कहते हैं ?
  2. Past Continuous Tense किसे कहते हैं ?
  3. Present Tense किसे कहते हैं ?
  4. 100 + Simple Present Tense Examples 
  5. Verb किसे कहते हैं ?
  6. Adverb किसे कहते हैं ?
  7. Part of speech किसे कहते हैं ?
  8. English Alphabet किसे कहते हैं ?
  9. Sentence किसे कहते हैं ?
  10. English भाषा क्या हैं ?

 

 

Future Tense के प्रत्येक भेदों का व्याख्या :

1 . Future Indefinite tense

  • इस Tense से यह बोध होता हैं की कोइ कार्य भविष्य में सामान्य रूप से होगा ।

जैसे –

  • मैं पढ़ूँगा । I shall read .
  • आप खाना खाओगे । You will eat food .
  • वे लोग दौड़ेंगे । They will run .
  • वह जाएगा । He will go .

 

Future Indefinite Tense के वाक्यों को बनाने का नियम :

इस Tense के वाक्यों को बनाने के लिए निम्नलिखित नियमों का पालन किया जाता हैं ।

  • I , We के साथ Shall का प्रयोग किया जाता हैं । अर्थात First Person के Singular Number एवं  Plural Number के साथ Shall का प्रयोग किया जाता हैं। 
  • You के साथ will का प्रयोग किया जाता हैं । अर्थात Second Person के दोनों Number के साथ will का प्रयोग किया जाता हैं ।
  • Third Person के दोनों Number के साथ Will का प्रयोग किया जाता हैं ।
  • क्रिया के प्रथम रूप(Form) का प्रयोग किया जाता हैं।

 

कुल बात यह हैं की First Person के दोनों नंबर के साथ shall का प्रयोग किया जाता हैं और बाकी Person के Subject के साथ Will का प्रयोग किया जाता हैं । 

यदि आप नहीं समझ पाए तो निम्न तालिका पर ध्यान दीजिए : 

Person  Singular Number  Plural Number
First Person I shall go we shall go
Second Person You will go You will go
Third Person He/she/it/एवं Noun will go They will go.

 

Note –  जब प्रतिज्ञा , दृढ – निश्चय , आज्ञा , निषेध का भाव  दिखाना पड़े तो First Person के दोनों Number कर्ता(Subject) के साथ Will का प्रयोग किया जाएगा , तथा Second Person और Third Person के दोनों Number कर्ता के साथ shall का प्रयोग किया जाता हैं। 

जैसे –

  • मैं आवश्य बाजार जाऊँगा । I will go to market .
  • वह  आवश्य जाएगा । He shall  go.
    
                      

  इस Tense के वाक्यों का अनुवाद बनाने का Structure(बनावट) जो निम्नलिखित हैं :

 

Future indefinite tense formula in hindi

  • Subject + shall/will + V1 +object (Affirmative sentence के लिए )

 

  • Subject + shall/will +not + V1 +object (Negative Sentence के लिए )

 

  • Shall/Will + Subject + V1 + object ?  ( Interrogative  Sentence के लिए)

 

  • Shall/Will + Subject + Not + V1 + object ? (Interrogative में Negative लगा हो तो)

 

  • What/When/Where/Why/How + Shall/Will + Subject + V1 + object ( जब वाक्य में प्रश्न वाचक शब्द लगा हो तो)

 

  • What/When/Where/Why/How + Shall/Will + Subject + Not + V1 ? + object  (यदि Negative लगा हो तो)

 

 

Note – shall not को shan’t तथा Will not को Won’t भी लिख सकते हैं ।

 

इस Tense में Infinitive का प्रयोग के लिए निम्न Structure होगा –

Subject + shall/will + V1 + Infinite + object 

जैसे –

  • हम पढ़ाने आयेंगें । We shall come to teach .
  • आप क्या करना चाहोगे । What will you want to do ?
  • वह स्कूल जाएगी । She will go to school ?
  • मैं क्या करने आऊँगा । What shall I come to do ?
  • हमलोग कड़ी मेहनत करने की कोशिश करूँगा । We will try to hard work ?

 

Future indefinite tense के वाक्यों का उदाहरण :

 Future indefinite tense examples in hindi 

Affirmative Sentence  –

  • श्याम पढ़ेगा ।  Shyam will read .
  • वह जाएगा।  He will go .
  • मैं जाऊँगा।  I shall go .
  • वेलोग जायेंगें।  They will go .
  • तुम पढोगे ।  You will read .
  • हमलोग खेलेंगें।  We shall play .

 

Negative Sentence –

  • मैं परीक्षा नहीं दूँगा । I shall not appear at the examination .
  • वह मेरा मदद नहीं करेगा । He will not help me .
  • वह आपको गाली नहीं देगा । He will not abuse you .
  • तुम कुछ नहीं करोगे । You will not do anything या You will do nothing .
  • वेलोग बाजार नहीं जायेंगें । They will not go to market .

 

 Interrogative Sentence –

  • क्या मैं खाऊंगा ? Shall I eating ?
  • क्या वह घर जाएगा ? Will he go to home ?
  • क्या गुरूजी आज पढायेंगें ? Will teacher read today ?
  • क्या आप नहीं जाओगें ? Will You not go ?
  • क्या हमलोग विद्यालय जायेंगें ? Shall we go to school ?

 

What(क्या)/When(कब)/Where(कहाँ)/Why(क्यों) /How(कैसे) आदि प्रश्नवाचक शब्दों वाले वाक्यों का अनुवाद :

  • मैं क्या खाऊँगा ? What shall I eat ?
  • वह क्यों घर जाएगा ? Why will he go to home ?
  • हमलोग कैसे खेलेंगें ? How shall we play ?
  • वह कब आएगी ? When will he come ?
  • वेलोग कैसे काम करेंगें ? How will they work ?

 

 

Future Tense In Hindi

 

2 . Future Continuous Tense  

इस Tense के वाक्यों के क्रिया से यह पता चलता हैं की कोई कार्य भविष्य में किसी खास वक्त(Time) में होता रहेगा।

जैसे –

  • मैं पढता रहूँगा । I shall be eating .
  • वह खेलती रहेगी । She will be playing .
  • हमलोग इंतजार करते रहेंगें । We shall be waiting .
  • वेलोग बैठे रहेंगें । They will be sitting . इत्यादि ।

 

 

इस tense के वाक्यों का पहचान :

जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में –

  • ता रहूँगा 
  • ती रहूँगी 
  • ते रहेंगे 
  • ते रहेगा 
  • ती रहेगी । लगा रहता हैं तो इसे Future Continuous Tense का वाक्य समझा जाता हैं । लेकिन आपको ऐसे भी वाक्य देखने को मिलेंगें जिस वाक्य के क्रिया के अंत में ता रहूँगा , ती रहूँगी  ते रहेंगे आदि  लगा नहीं रहता हैं , परन्तु जब कार्य भविष्य में किसी खास समय में जारी रहेगा तो वह वाक्य Future Continuous Tense का वाक्य समझा जाएगा। 

 

इस Tense के वाक्यों का अनुवाद बनाने का नियम जो निम्नलिखित हैं ।

  • I/We/ के साथ Shall be का प्रयोग करते हैं तथा बाकी Subject के साथ will be का प्रयोग करते हैं ।  
  • Shall तथा Will के साथ be का प्रयोग करते हैं ।
  • Verb के चौथा रूप(V4)  का प्रयोग करते हैं।

अच्छी तरह से समझने के लिए निम्न तालिका पर ध्यान दे –

 

Person singular number  plural number 
First person  I shall be reading  We shall be reading 
Second person  You will be reading  You will be going 
Third person  He/she/it/ एवं Noun के साथ will be का प्रयोग  They will be reading 

 

 

इनके वाक्य के अनुवाद  बनाते समय निम्न Structure का प्रयोग करे –

Future continuous tense rules/future continuous tense formula in hindi 

  • Subject + shall/will + be + V-ing + object  (Affirmative sentence के लिए )

 

  • Subject + shall/will + not + be + V-ing + object (Negative sentence के लिए)

 

  • Shall/Will + Subject + be + V-ing + object (Interrogative Sentence के लिए )

 

  • Shall/Will + Subject + not + be + V-ing + object (यदि Interrogative में Negative लगा हो तो )

 

  • What/Why/How/When/Where + shall/will +  Subject + be + v-ing + object (यदि वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द लगा हो तो)

 

  • What/Why/How/When/Where + Subject + not + be +  v-ing + object (यदि Negative लगा हो तो)

 

 

Future continuous tense sentences in hindi

Affirmative Sentence  

  • मैं खेलता रहूँगा। I shall be playing .
  • हमलोग काम करते रहेंगें।  We shall be working .
  • वह इंतजार करते रहेंगें । He will be waiting .
  • वेलोग जाते रहेंगें । They will be going .
  • रमेश इंतजार करता रहेगा। Ramesh will be waiting .

 

Negative Sentence 

  • मैं नहीं पढता रहूँगा।  I shall not be reading .
  • वह नहीं खता रहेगा।  He will not be eating .
  • हमलोग काम नहीं करते रहेंगें।  We shall be not doing work .
  • श्याम नहीं बैठा रहेगा।  Shyam will not be sitting .
  • आप काम नहीं करते रहेंगें।  You will not be doing work .
  • मैं  खेलता नहीं  रहूँगा।  I shall not be playing .
  • राधा प्यार नहीं करती रहेगी।  Radha will not be loving .

 

 Interrogative Sentence 

  • क्या मैं खेलता रहूँगा ?  Shall I be playing ?
  • क्या वह दौड़ता रहेगा ? Will he be running ?
  • क्या हमलोग पढ़ते रहेंगें ? Shall we be reading ?
  • अजय क्या करता रहेगा ? What will Ajay be doing ?
  • वेलोग क्यों नहीं खेलते रहेंगें ? Why will they not be playing ?
  • तुम कैसे पढ़ते रहोगे ? How will be reading ?
  • आप कब जाते रहेंगे ? When will be going ?
  • क्या नरेश विद्यालय नहीं जाते रहेंगें ? Will Naresh not be going to school ?
  • क्या हमलोग काम करते रहेंगें ? Shall we be doing work ?

 

 

Future Tense In Hindi

 

 

3 . Future  Perfect Tense 

इस Tense से यह सूचित होता हैं कि कोइ कार्य Future में किसी निश्चित समय पर समाप्त हो चूका रहेगा । अर्थात कोइ कार्य भविष्य में किसी निश्चित समय पर समाप्त हो चूका रहेगा , तो इसे बोध कराने वाले शब्दों को Future Perfect Tense कहा जाता हैं। इस तरह के वाक्यों का अनुवाद करने के लिए  कर्ता के बाद Shall/Will + Have + V3  का प्रयोग किया जाता हैं। 

जैसे – 

  • मैं जा चुकूँगा।  I shall have gone 
  • वह पढ़ चुकेगा ।  He will have read .
  • सिमरन गाना गा चुकेगी।  Simran will have sung a song .
  • हमलोग खा चुकेंगें।  We shall have eaten .
  • वेलोग पाठ सिख चुकेगा। They will have learnt lesson .

 

इन वाक्यों पर भी ध्यान दें , जो निम्न हैं ।

  1. मेरे आने से पहले वह खा चूका रहेगा। He will have eaten before I came .
  2. डाक्टर के आने से पहले रोगी मर चूका रहेगा। The patient will have died before the doctor comes .
  3. पूजा करने से पहले राधा जा चुकेगी। Radha will have gone before worships .
  4. परीक्षा शुरू होने से पहले वह आवश्य  जा चुकेगा। He shall have gone before examination starts  .
  5. अगले रविवार तक हमलोग इस काम को कर चूका रहेगा। We shall have finished this work by next Sunday .

 

 Note – (a) 1 से लेकर 5 तक के वाक्यों में दो कार्य हुवा हैं , एक कार्य होने के बाद दूसरा कार्य हुवा हैं । जो कार्य पहले हुवा हैं उस वाक्य का English अनुवाद Future Perfect Tense के नियमानुसार किया जाएगा तथा जो कार्य बाद में हुवा हैं उसका अनुवाद Simple Present Tense/Present Indefinite Tense के नियमानुसार किया जायेगा। 

(b) 4 नंबर वाक्य में He के साथ Shall का प्रयोग किया गया हैं क्योंकि वाक्य में कर्ता कार्य करने कि प्रतिज्ञा लिया हैं कि-‘आवश्य’ जाएगा , इसलिए Will का प्रयोग न करके Shall का प्रयोग किया गया हैं , इस बात की व्याख्या ऊपर simple future tense में किया गया हैं । 

 

पहचान –  प्रायः ऐसी क्रियाओं के अंत में –

  • चुकूँगा 
  • चूकेंगे 
  • चुकेगा 
  • चूका रहेगा 
  • चुकी रहेगी , लगा रहता हैं। 

 

वाक्यों का अनुवाद बनाने के निम्नलिखित नियम हैं।

First person के दोनों Number के साथ shall have का प्रयोग किया जाता हैं तथा अन्य सभी person के साथ Will have का प्रयोग किया जाता हैं । इसे समझने के लिए निम्न तालिका को देखें । 

Person  Singular Number  Plural Number 
First Person  I shall have ea ten
We shall have eaten 
Second Person  You will have eaten You will have read 
Third Person  He/she/it/ एवं Noun के साथ will have का प्रयोग  They will have eaten 

 

 

इनके वाक्यों के अनुवाद बनाने का नियम :

Subject + Shall/Will + Have + V3 + object ( Affirmative Sentence के लिए)

Subject + Shall/Will + Not + Have + V3 + object (Negative Sentence के लिए)

Shall/Will + Subject + Have + V3 + object ( Interrogative Sentence के लिए )

Shall/Will + Subject + Not + Have + V3 + object ( यदि Interrogative Sentence में Negative लगा हो तो)

What/Why/How/When/Where/ + Shall/Will + Subject + Have + V3 ( यदि वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द लगा हो तो)

What/Why/How/When/Where/+ Shall/Will + Subject + Not + Have + V3 (  यदि वाक्य में Negative लगा हो तो)

 

 

Future Perfect Tense Examples In Hindi

हम जानते हैं कि अनुवाद के लिए वाक्य प्रमुख रूप से तीन ही होते हैं , Affirmative(स्वीकारात्मक वाक्य) , Negative(नाकारात्मक वाक्य) तथा Interrogative Sentence(नाकारात्मक वाक्य) , इसी आधार पर विभिन्न प्रकार के वाक्यों का उदाहरण देखेंगें जो निम्न हैं । 

 

Affirmative Sentence –

  • मैं पढ़ चुकूँगा । I shall have read .
  • हमलोग जा चुकेंगें । We shall have gone .
  • गीता अपना काम कर चुकी रहेगी । Geeta will have done his work .
  • वह सो चुकेगी । He will have slept .
  • तुम अपना धैर्य खो चुकेगा । You will have lost his patience . इत्यादि ।

 

Negative  Sentence 

  • वे लोग नहीं खा चुकेगा । They will not have eaten .
  • आपके आने से पहले अनीता नहीं जा चुकेगी ।  Anita will not have gone before you come .
  • वह काम नहीं कर चुकी रहेगी । She will not have worked .
  • मैं नहीं जा चुकूँगा। I shall not have gone .
  • हम लोग अपना काम कर चूका रहूँगा । We shall not have done his work . इत्यादि ।

 

Interrogative Sentence 

  • क्या वह जा चुकेगी ?  Will she have gone ?
  • क्या हमलोग नहीं पढ़ चुके रहेंगें ? Shall we not have read ?
  • तुम क्या कर चूका रहेगा ? What will you have done ?
  • आपके आने से पहले वह क्यों खा चूका रहेगा ? Why will you have eaten before you come ?
  • क्या तब तक वह नहीं जा चुकेगी ? Will he not have slept by then ?
  • हमलोग कैसे काम कर चुकेंगें ? How shall we have done work ?
  • वेलोग कब खा चुकेगा ? When will they have gone?
  • क्या बबिता जा चुकेगी ? Will babita have gone ? इत्यादि ।

 

 

Future Tense In Hindi

 

 

Future Perfect Continuous Tense 

इस Tense की क्रिया से यह बोध होता हैं की कोइ कार्य भविष्य में कुछ समय तक जारी रहेगा ।

जैसे –

  • मैं पढता हुवा रहूँगा । I shall have been reading .
  • वह खाता हुवा रहेगा । He will have been eating .
  • गीता टहलती हुई रहेगी । Geeta will have been walking .
  • वह दस दिनों काम करते रहेंगें । He will have been working for ten day .
  • मैं 2022 से आपका इंतजार करता रहूँगा । I shall have been waiting for you from 2022 .

 

इस Tense के वाक्यों का अनुवाद बनाने का नियम जो निम्नलिखित हैं ।

  • Subject + shall/Will + have been + V-ing + object (Affirmative Sentence के लिए)

 

  • Subject + shall/will + not + have been + V-ing + object ( Negative Sentence के लिए)

 

  • Shall/Will + Subject + have been + V-ing + object (Interrogative Sentence के लिए)

 

  • Shall/Will + Subject + not + have been + V-ing + object ( यदि Interrogative Sentence में Negative लगा हो)

 

  • What/Why/How/Where/When + shall/will + Subject + have been + V-ing + object ( यदि वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द लगा हो )

 

  • What/Why/How/Where/When + shall/will + Subject +not + have been + V-ing + object( यदि Negative लगा हो तो)

जब आप इन नियमों को जान लेते हैं तो इसके अंतर्गत आने वाले वाक्यों का अनुवाद आसानी से कर सकते हैं ,  इसके लिए word  meaning याद रहना बहुत जरूरी होता हैं। 

 

Note –

  • (a) V-ing का अर्थ Verb का चौथा Form होता हैं।
  • (b) I तथा we के साथ Shall/will + have been का प्रयोग किया जाता हैं , बाकी Subject के साथ Will + have been का प्रयोग किया जाता हैं । 

 

 

future tense in hindi

 

Future Time and Tense

Oxford current English grammar के अनुसार , English में Future Tense नहीं होता हैं , जिसे समझने के लिए आपको समय(Time) और काल(Tense) के अंतर को समझना होगा।  समय और काल दोनों भिन्न चीजें हैं – 

समय(Time)   यदि आपसे कोइ पूछेगा की कितना समय हुवा हैं तो आप क्या जबाब देंगें , तो स्वाभाविक रूप से आप घड़ी देखकर उसे समय(Time) बता देंगें । लेकिन यह बात घड़ी तक ही सिमित नहीं हैं , समय कहने से तात्पर्य – जो अभी वर्तमान समय चल रहा हैं , बीते हुए  समय , आने वाले समय , दिन/महीना/साल आदि का बोध होता हैं । जिस समय को तीन भागों में विभाजित किया गया हैं , जिसे वर्तमान , भुत एवं भविष्य कहते हैं। समय को मानव तब भी महसूस करते थे जब न कोइ व्याकरण था और न कोइ भाषा था । 

Tense(काल) – यह Grammatical चीज हैं , इसमें क्रिया के विभिन  रूपों का अध्ययन किया जाता हैं और हम जानते हैं कि क्रिया के प्रमुख 5 रूप होते हैं । समय तो हमेशा मौजूद रहते हैं । हम एक उदाहरण लेते हैं जो निम्न हैं।

  • प्रधान मंत्री कल यहाँ आयेंगें । The prim minister comes here tomorrow . यह वाक्य सामान्य भविष्य काल में हैं , परन्तु इसका अनुवाद Present Indefinite Tense में किया गया हैं । मतलब यह आवश्यक नहीं हैं कि Future Time दिखाने के लिए Future tense के नियमों का पालन किया जाए । 

 

  • किसी भी Verb का Future Tense नहीं होता हैं , जैसे Go verb का सभी रूप – Go , Went , Gone , Going , Goes है । इस प्रकार हम कह सकते हैं कि जब verb का Future Tense नहीं होता हैं तो Tense का कैसे हो सकता हैं । यदि shall तथा will कि बात करें तो यह Model auxiliaries verb हैं , जिनका प्रयोग किसी परिस्थिति को व्यक्त करने के लिए किया जाता हैं । हमें उम्मीद हैं कि आपको Future tense से सम्बंधित सभी जानकारियां मिल चुकी हैं ।  

 

 

Leave a Comment