Adverb in hindi , adverb meaning in hindi , Adverb की परिभाषा भेद एवं अर्थ , इसे कैसे पहचाने – उदाहरण ।

Adverb in hindi , adverb meaning in hindi , Adverb की परिभाषा एवं अर्थ – उदाहरण : 

परिचय( Introduction)- Adverb का हिंदी अर्थ ‘क्रिया विशेषण’ होता हैं अर्थ के अनुसार तो यह क्रिया(verb) की विशेषता बताते हैं लेकिन साथ में Adjective और किसी दूसरे Adverb का भी विशेषता बताते हैं, ये बात तो अच्छी तरह से समझ में आते हैं कि यह verb और adjective की विशेषता बताते हैं लेकिन खुद adverb किसी दूसरे adverb की विशेषता बताये थोड़ा समझने की बात हैं अतः इस articles में adverb , (adverb in hindi) के बारे में सम्पूर्ण जानकारिया दी जा रही हैं जो बहुत Helpful होने वाले हैं। किसी भी विषय(subject) को अच्छी तरह से जानने के लिए सबसे पहले उनके अर्थ एवं परिभाषा को ठीक तरह से समझ लेना चाहिए जिससे की उनके सम्बंधित किसी भी प्रकार के प्रश्नो को जानने समझने और हल करने में कोइ दिक्क्त न हो यदि ऐसा नहीं करते हैं तो आगे समझने में बहुत दिक्क्त होती हैं।

 

Adverb meaning in hindi

(Adverb के अर्थ एवं परिभाषा):

अर्थ-अंग्रेजी व्याकरण (English grammar) के अनुसार Adverb का अर्थ ‘क्रिया विशेषण’ होता हैं जिसका मतलब क्रिया की विशेषता बतलाना होता हैं इस दृष्टि कोण से adverb को English grammar में इसे बहुत महत्पूर्ण माना जाता हैं, क्रिया विशेषण को समझने से पहले यदि विशेषण को समझ लेते हैं तो क्रिया विशेषण को समझने में बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि बात विशेषण का भी हो रही हैं इसलिए थोड़ा अलग से विशेषण को समझना जरूरी हैं।

विशेषण क्या हैं-विशेषण की बात करे तो जो किसी संज्ञा(Noun),सर्वनाम(Pronoun) अथवा किसी पदार्थ का कोइ विशेषता बताता हो तो वह विशेषण कहा जाता हैं अर्थात यह किसी भी चीज का कोइ विशेषता बताते हैं चाहे वह किसी भी प्रकार का क्यों न उनके अर्थो में जो किसी भी प्रकार के गुण अथवा कोइ विशेषता पैदा करता हो तो वह विशेषण कहा जाता हैं यह तो समान्य रूपों में समझने की बात हैं यद्पि वाक्यों को देखने के बाद ही उसके विशेषता का पता लगाया जा सकता हैं इसलिए सबसे जरूरी होता हैं की वाक्यों के Intent पर ध्यान दें।

 

Adverb की परिभाषा हिंदी में क्या है(Adverb क्या hain in Hindi) ? 

Adverb की परिभाषा( Definition of adverb) – वह शब्द जो किसी Verb(क्रिया) , Adjective(विशेषण) या किसी दूसरे Adverb की विशेषता बताता हैं वह Adverb कहा जाता हैं। अर्थात यह क्रिया विशेषण तथा किसी दूसरे क्रिया विशेषण की विशेषता बताते हैं जिसे उदाहरण से स्पष्ट समझा जा सकता हैं जो निम्नलिखित हैं ।

जैसे –  she writes beautifully ( वह सूंदर लिखती हैं )

shyam is very kind( श्याम बहुत दयालु हैं )

Its rained heavily( बारिस बहुत हुई हैं )

she is very beautiful( वह बहुत सूंदर हैं )

He walked very  slowly ( वह बहुत धीरे चलता हैं ) इत्यादि ।

 

 

Adverb ke bhed

Adverb कितने प्रकार के होते है( एडवर्ब के कितने पार्ट होते हैं?) :

English grammar के अनुसार Adverb के 10 भेद हैं जो निम्नलिखित हैं ।

1 . Adverb of time (काल वाचक क्रियाविशेषण) 

2 . Adverb of frequency (आवृतिवाचक क्रियाविशेषण) 

3 . Adverb of manner (रीतिवाचक क्रियाविशेषण) 

4 . Adverb of place (स्थान वाचक क्रियाविशेषण)

5 . Adverb of degree (परिमाण वाचक क्रिया विशेषण) 

6 . Interrogative adverb (प्रश्नवाचक क्रिया विशेषण) 

7 . Relative adverb (सम्बन्ध वाचक क्रिया विशेषण) 

8 . sentence adverb (वाक्य सम्बन्धी क्रिया विशेषण) 

9 . Negative & Affirmative adverb (नकारात्मक एवं स्वीकारात्मक क्रिया विशेषण) 

10 . Adverb of reason(कारण वाचक क्रियाविशेषण) 

 

(ध्यान देंAdverb के इन 10 भेदों को समझना उतना कठिन नहीं हैं जितना दिखाई देते हैं क्योंकि हम जानते हैं की adverb किसी verb , adjective तथा किसी दूसरे adverb की विशेषता बताते हैं लेकिन यह इतना तक ही तो सिमित नहीं हैं इसके अलावा भी कई प्रकार के क्रिआओं एवं  अन्य कई प्रकार के शब्दों की विशेषताएं बताते हैं जिसे समझना जरूरी होता हैं उसी के आधार पर तो इसे बाँटा गया हैं।

 

व्याख्या – 

1 . Adverb of time (काल वाचक क्रियाविशेषण) – साधारण शब्दों  में काल वाचक का अर्थ समय का बोध कराना होता हैं और अंग्रेजी व्याकरण के भाषा में  समय(time) उसे कहा जाता हैं जो क्रिया के बारे में कुछ बताए मतलब यदि कोइ क्रिया( कार्य ) हो रही हैं तो वह किस समय में हो रही हैं आखिर समय तो निश्चित रूप से होता ही हैं अर्थात जहा क्रिया(verb) होगा वहाँ तो समय तो आवश्यक होगा अतः जिस Adverb का सम्बन्ध समय के साथ जुड़ा हुवा होता हैं वह कालवाचक क्रिया विशेषण कहा जाता हैं।

परिभाषा – जो शब्द क्रिया के संपादन के समय का बोध कराता हो तो वह Adverb of time कहा जाता हैं । क्रिया के संपादन का अर्थ होता हैं किसी कार्य का सम्पादन होना , जिसकी जानकारी समय करवाता हैं की वह किस काल में क्या कर रहा हैं । दूसरे शब्दों में किसी verb के साथ when लगाकर प्रश्न करने पर जो शब्द उत्तर के रूप में आता हैं वह Adverb of time कहलाता हैं ।

जैसे- He came yesterday( वह कल आया था ) – इस वाक्य में प्रश्न पूछा जाता हैं की Came when(कब आया)।

I have to leave now( मुझे अभी जाना होगा)

I saw that movie last year(मैंने पिछली साल वह फिल्म देखी थी) 

He will come soom (वह जल्द ही आएगा) –  यहाँ पर भी when का प्रश्न बनता हैं और जबाब में जल्दी आएगा ।

इसके आलावा इसका अन्य उदाहरण जैसे –   soon (जल्द)
just (तत्क्षण)
then (तब)
today (आज)
tomorrow (आनेवाला कल)
yesterday (बीता हुआ कल)
immediately (तत्काल)
lately (हाल में)
before (पहले)

2 . Adverb of frequency (आवृतिवाचक क्रियाविशेषण) – इससे यह बोध हो की किसी कार्य का सम्पादन कितनी बार हुवा हैं तो अथवा होगा, जिसे Adverb of frequency कहा जाता हैं ।

जैसे -always (हमेशा)

twice (दोबारा)

seldom (बिरले ही)
regularly (नियमित रूप से)
daily (प्रतिदिन)
again (फिर)
never (कभी नही)
once (एक बार) आदि ।
वाक्य – He Came here twice ( वह कितनी बार आया ) 
I always helped you ( मैं आपका हमेशा मदद की हैं ) 

3 . Adverb of manner (रीतिवाचक क्रियाविशेषण)- इससे यह बोध होता हैं की क्रिया का सम्पादन किस ढंग से या कैसे होता हैं जो adverb of manner कहा जाता हैं ।

(Adverbs of manner tell how or in what manner an action is  done)

जैसे – Quickly (तेजी से)

Bngrily (क्रोधपूर्वक)
Badly (बुरे ढंग से)

Beautifully (सुंदर ढंग से)

Ast (तेजी से)
well (अच्छी तरह से)
slowly (धीरे-धीरे)
Happily (खुशीपूर्वक) आदि ।
(Note: Verb के साथ how (कैसे) लगाकर प्रश्न करने पर जो शब्द उत्तर
के रूप में आता है, वह Adverb of Manner कहलाता है।)
 She writes beautifully(वह सूंदर लिखती हैं)
Writes how (कैसे लिखती है तो सूंदर लिखती हैं )
Arun runs fast( अरुण दौड़ता हैं ) और कैसा दौड़ता हैं तो  fast( तेज दौड़ता हैं ) 

4 . Adverb of place (स्थान वाचक क्रियाविशेषण)- जिससे  कार्य संपादन होने वाले स्थान का बोध हो तो वह Adverb of place कहा जाता हैं ।

जैसे – Up (ऊपर)

Down (नीचे)
Away (दूर)
Inside (अंदर)
Outside (बाहर)
Everywhere (हर जगह)
Out (बाहर)
Within (के अंदर) आदि ।

5 . Adverb of degree (परिमाण वाचक क्रिया विशेषण) – जो Action  Adjective या Adverb की तीव्रता  का बोध कराता हो की उसकी तीव्रता  कितनी हैं या किस हद तक हैं ।

जैसे -Totally (पूर्णत:)

Hardly (मुश्किल से)
Exactly (ठीक-ठीक)
Entirely (पूर्णतया)
Too (ज्यादा)
Nearly (लगभग)
Enough (काफी)
(Note : Verb के साथ how much/to what degree/to what extent
(कितना/कितनी) लगाकर प्रश्न करने पर जो शब्द उत्तर के रूप में आता है,
वह Adverb of Degree कहलाता है। जैसे – Radha is very happy , मतलब कितना खुश हैं तो इसका जबाब होगा बहुत( very)

6 . Interrogative adverb (प्रश्नवाचक क्रिया विशेषण) – जब when, where, how, why, how long, how much, how often, how many इत्यादि का प्रयोग  प्रश्न करने में किया जाता है तब इन्हें Interrogative Adverbs कहते हैं।

जैसे – When will you go?
How often do you drink?

7 . Relative adverb (सम्बन्ध वाचक क्रिया विशेषण) –  Relative Adverbs अपने बाद आनेवाले Verbs को Modify(संशोधित) करते हैं और साथ ही दो वाक्यों को एक साथ जोड़ते हैं।  और ध्यान देने वाली बात यह  हैं की Relative adverbs और Interrogative Adverbs दोनों  का रूप एक ही होता हैं  परन्तु  जहाँ Interrogative Adverbs का प्रयोग प्रश्न किए जाने  में किया जाता है, वहीं पर Relative Adverbs का प्रयोग दो वाक्यों को जोड़ने में किया जाता हैं)

जैसे – Let me know when you will come

I don’t know the reason why he left the place

Do you know how he will act

 

8 . sentence adverb (वाक्य सम्बन्धी क्रिया विशेषण) – जो  Adverb किसी संपूर्ण वाक्य को Modify करता है तथा साथ-ही-साथ यह वक्ता के विचार या उसकी सोच को भी व्यक्त करता हो तो वह adverb of time कहा जाता हैं ।

जैसे- fortunately (भाग्यवश)

possibly (संभवतः)
probably (संभवतः)
undoubtedly (बिना शंका के)
definitely (निश्चित रूप से)
Perhaps (शायद, संभव)

 

 

9 . Negative & Affirmative adverb (नकारात्मक एवं स्वीकारात्मक क्रिया विशेषण) – वह adverb जो किसी नकारात्मक जबाब के लिए प्रयुक्त होता हैं वह Negative adverb कहा जाता हैं । और स्वीकारात्मक  जबाब के लिए जिस शब्द का प्रयोग होता हैं वह affirmative adverb कहा जाता हैं ।

जैसे – I do not know him( मैं उसे नहीं जनता हूँ )
Surely you are wrong( निश्चित रूप से आप गलत हैं )

 

10 . Adverb of reason(कारण वाचक क्रियाविशेषण)  – जो  किसी कार्य के कारण का बोध कराता हो तो वह Adverbs of reason कहा जाता हैं ।

जैसे – Hence, he is unable to appear at the examination.

He, therefore, left school
Thus, she became angry
Please, don’t look so angry
adverb in hindi 

adverb examples in hindi( adverb के उदाहरण ):

She can hardly walk .

You should work hard .

Yesterday he came here.

The tea is too hot .

I never go there .

Stand up on the bench .

He came here twice.

He does note write well. etc

 

इन्हें भी पढ़ें Verb किसे कहते हैं ?

Pronoun किसे कहते हैं ?

Tense किसे कहते हैं ?

 

 

Leave a Comment