a an ka use ( a तथा an का प्रयोग कहाँ किया जाता हैं अर्थात a और an का प्रयोग किस तरह के वाक्यों के साथ किया जाता हैं)

a an ka use ( a तथा an का प्रयोग कहाँ और किस तरह के वाक्यों के साथ किया जाता हैं) :

a तथा a का प्रयोग अंग्रेजी(English) वाक्यों के साथ किया जाता हैं जिसे अंग्रेजी व्याकरण में Articles(अभिपद) कहा जाता हैं। जब  English(अंग्रेजी) में कोइ Sentence(वाक्य) लिखते हैं तो वाक्य को सार्थक(सही)  रूप देने के लिए a तथा an का प्रयोग करते हैं।

इतना तो समझ गए की a , an का प्रयोग अंग्रेजी के वाक्यों में किया जाता हैं लेकिन ये समझना जरूरी हो जाता हैं कि a का प्रयोग कहां किया जाता हैं तथा  an का प्रयोग कहां किया जाता हैं। 

जैसे –

  • यह एक किताब हैं। This is a book .
  • वह एक चींटी हैं। That is an ant .

इस वाक्य में book से पहले a का प्रयोग हुवा हैं और ant से पहले an का प्रयोग  हुवा हैं? लेकिन book के साथ a तथा ant के साथ an क्यों लगा  हैं इन्ही सब के बारे में समझना हैं।  

 

a an ka prayog (a an का प्रयोग):

 

 a , an को indefinite articles कहा जाता हैं। जिससे अनिश्चित वस्तु , व्यक्ति का बोध हो तो वह अनिश्चित(Indefinite) कहा जाता हैं ।  यदि आप अंग्रेजी व्याकरण (English Grammar) पढ़ें होंगें तो articles के बारे में जरूर जानते होंगें और यदि नहीं जानते हैं तो अभी जान लीजिए जो निम्न हैं । 

  • English Grammar के अनुसार a , an तथा The को article कहा जाता हैं । a , an  Indefinite articles हैं जिसे ऊपर बता चुके हैं और The को definite articles कहा जाता हैं। अभी a an के प्रयोग के बारे में अध्ययन करते हैं

 

 

  1. English Sentences किसे कहते हैं ?
  2. English Alphabet किसे कहते हैं ?
  3. Past tense किसे कहते हैं ?
  4. Future tense किसे कहते हैं ?
  5. was तथा were का प्रयोग कहा किया जाता हैं ?
  6. Hindi Grammar किसे कहते हैं ?
  7. Verb किसे कहते हैं ?
  8. present indefinite tense किसे कहते हैं ?
  9.  English Grammar किसे कहते हैं ?

 

 

a an ka use

 

1 . a/an का प्रयोग Singular Countable Noun(एकवचन गणनीय संज्ञा) के पहले किया जाता हैं ।  अर्थात Common Noun तथा Collective Noun के पहले होता हैं । 

जैसे –

  • यह एक बैल हैं । This is an ox .
  • मैं एक शिक्षक हूँ । I am a teacher .
  • मैं एक कलाकार हूँ । I am an artist .
  • यह चोर हैं । This is a thief .
  • वह एक हाकिम हैं । He is an officer आदि । 

ऊपर के वाक्यों में बैल , शिक्षक , कलाकार , चोर , हाकिम Noun(संज्ञा) हैं , जो एक वचन में हैं अर्थात गिनती करने वाले संज्ञा हैं । इन वाक्यों में Noun से पहले a अथवा an का प्रयोग किया गया हैं । Singular का अर्थ एक वचन होता हैं अर्थात “जो केवल एक हो”  वह एकवचन कहलाता हैं । Countable Noun का अर्थ गणनीय संज्ञा होता हैं अर्थात जिस संज्ञा को हम गिनती कर वह अगणनीय संज्ञा कहलाता हैं। यहाँ तह तो आप समझ गए होंगें , लेकिन a एवं  an कहां लगाते हैं  यह समझना बहुत जरूरी होता हैं जिसे निचे बताया गया हैं। 

 

 

a an ka use

 

2 .  जिस Noun या शब्द का उच्चारण Consonant Sound(व्यंजन-ध्वनि) से शुरू होती हैं तो उसके पहले a का प्रयोग किया जाता हैं तथा  जिस शब्द या Noun का उच्चारण स्वर ध्वनि( Vowel sound) से शुरू होती हैं तो उसके पहले an का प्रयोग किया जाता हैं। 

जैसे –

  •  वह दमी हैं । He is a man .

इस वाक्य में “Man”  Noun हैं।  अर्थात जब आप Man(मेन) लिखते हैं तो इसका हिंदी उच्चारण ‘मेन’ होता हैं  जो व्यंजन वर्ण(Consonant Sound) से शुरू होती हैं इसलिए Man से पहले a का प्रयोग हुवा हैं ।

 

  • मैं एक लड़का हूँ या मैं लड़का हूँ। I am a boy .

इस वाक्य में लड़का(Boy) Common Noun हैं । जब आप Boy लिखते हैं तो इसका हिंदी उच्चारण “बॉय” होता हैं , इसलिए Boy से पहले a का प्रयोग हुवा हैं । ध्यान दें “मैं लड़का हूँ” का अंग्रेजी अनुवाद I am boy बनाते हैं तो यह गलत हो जाएगा  ।  

 

  • वह चींटी हैं । That is an ant .

इस वाक्य में चींटी(ant) Noun हैं । यदि आप ant का हिंदी उच्चारण करते हैं तो इसका हिंदी उच्चारण “ऐन्ट” होता हैं जो स्वर वर्ण(Vowel sound) से शुरू होती हैं । अतः ant से पहले an का प्रयोग किया गया हैं ।

 

  • वह कलाकार हैं । He is an artist .

इस वाक्य में artist(कलाकार) संज्ञा(Noun) हैं । artist का हिंदी उच्चारण  “आर्टिस्ट” होता हैं , इसलिए इसके पहले an का प्रयोग किया गया हैं । 

 

  • यह छाता हैं या यह एक छाता हैं । This is an umbrella .

इस वाक्य में umbrella का हिंदी उच्चारण “अम्ब्रेला” हैं जो “अ” से शुरू होती  हैं जो स्वर वर्ण अथवा स्वर ध्वनि हैं इसलिए umbrella के पहले an का प्रयोग हुवा हैं । 

अर्थात कोइ शब्द Vowel sound अथवा Consonant sound से शुरू होती हैं , इसे निश्चित रूप से समझने के लिए एक बहुत ही सरल नियम हैं । जिस अंग्रेजी शब्द(English word) के पहले a/an लगाना हैं उसे हिंदी में लिखिए यदि उसका उच्चारण हिंदी के व्यंजन वर्ण से शुरू होती हैं तो उस शब्द के पहले a का प्रयोग कीजिए और यदि हिंदी उच्चारण स्वर वर्ण से शुरू होती हैं तो an का प्रयोग कीजिए । इसे समझने के लिए निचे कुछ उदाहरण देखिये ।

Note :

हिंदी में स्वर – अ आ , इ , ई , उ , ऊ , ए , ऐ , ओ , औ , ऋ . कुल 11 हैं  इसके अलावा  बाकी वर्ण व्यंजन वर्ण हैं। 

हिंदी में व्यंजन – क , ख , ग , घ , ——– आदि ।

 

  • Egg(एग) – इसका पहला अक्षर ‘ए’ हैं जो हिंदी के स्वर हैं , अतः इसके पहले an का प्रयोग किया जाएगा ।
  • Table(टेबल) – इसका पहला अक्षर ‘ट’ हैं , अतः Table के पहले a का प्रयोग होगा ।
  • European(यूरोपियन) – इसका हिंदी अक्षर ‘य’ हैं जो एक व्यंजन वर्ण हैं , अतः European के पहले a का प्रयोग किया जाएगा।

इन्हें भी देखें – 

a university  यूनिवर्सिटी  व्यंजन वर्ण ‘‘ से शुरू होती हैं ।
an hour आवर स्वर ध्वनि ‘आ’ से शुरू होती हैं ।
a M.A एम. ए स्वर ध्वनि ‘ए‘ से शुरू होती हैं । 
a B.A बी.ए व्यंजन वर्ण ‘बी’ से शुरू होती हैं ।
an M.P एम.पी  स्वर ध्वनि ‘ए’  से शुरू होती हैं ।
an I.A.S  आई . ए . एस स्वर ध्वनि ‘आ’ से शुरू होती हैं ।
an S.D.O  एस . डी . ओ  स्वर वर्ण ‘ए‘ से शुरू होती हैं । 
a B.D.O बी . डी . ओ  व्यंजन वर्ण ‘बी’ से शुरू होती हैं ।
an honest  ऑनेस्ट  स्वर वर्ण से शुरू होती हैं । 
a holi  होली  व्यंजन वर्ण से शुरू होती हैं ।

 

 

a an ka use

 

 

3 . यदि Noun से पहले Adjective हो या Adverb + adjective हो , तो a/an का प्रयोग सबसे नजदीक आनेवाले शब्दों के साथ किया जाता हैं । 

जैसे – 

  • वह एक लड़की हैं । She is a girl .
  • वह एक अच्छा आदमी हैं । He is a good man .
  • राधा बहुत सूंदर लड़की हैं । Radha is very beautiful girl .

 

4 . एक / कोइ अथवा ‘किसी’ के अर्थ में a/an का प्रयोग किया जाता हैं ।

जैसे – 

  • a boy .
  • a pen .

 

5 . दर , नाप – तौल गतिसूचक शब्दों के पहले a/an का प्रयोग किया जाता हैं । अर्थात की दर , के हिसाब से , प्रत्येक/प्रति ।

जैसे –

  • Rice sell eight rupees a kilo . ( चावल आठ रूपये किलो बिकता हैं )
  • a half kilos .
  • a half 
  • a fifth . e.t.c

 

 

a an ka use

 

 

6 . पूरी जाती का बोध कराने के लिए Singular Countable Noun के पहले a/an का प्रयोग किया जाता हैं । 

जैसे –

  • an animal.
  • an ox.
  • a lion
  • a child

 

 

7 . विभिन्न पेशों के नाम से पहले a/an का प्रयोग किया जाता हैं ।

जैसे – 

  • I am a doctor . मैं एक डॉक्टर हैं ।
  • He is a farmer . वह एक किसान हैं ।
  • He is a postman . वह एक डाकिया हैं ।

 

 

8 . जब verb का प्रयोग Noun की तरह होता हैं तो  तब इसके पहले प्रायः a/an का प्रयोग किया जाता हैं ।

जैसे –

  • My father has gone for a walk . मेरे पिताजी टहलने  के लिए गया हैं ।

 

 

a an ka use

 

a/an का प्रयोग निम्नलिखित स्तिथियों में नहीं किया जाता हैं ।

 1 . Plural Noun(बहुवचन संज्ञा) एवं Uncountable Noun(अगणनीय संज्ञा) के पहले a तथा an का प्रयोग नहीं किया जाता हैं। 

जैसे –

  • Cows give milk . गाय दूध देती हैं ।
  • Birds are flying . पक्षियां उड़ती हैं।
  • Dogs are animals . कुत्ते जानवर होते हैं । e.t.c

 

 

2 . Proper Noun के पहले a/an का प्रयोग नहीं किया जाता हैं । किसी खाश वस्तु , व्यक्ति , देश , शहर , दिन , तथा महीने के नाम को proper Noun कहा जाता हैं ।

जैसे :

  • This is hari . यह हरी हैं ।
  • We live in India . हमलोग भारत में रहते हैं ।
  • Patna is in Bihar . पटना बिहार में हैं ।
  • Today is Monday . आज सोमवार हैं । e.t.c

 

Note – विशेष अर्थ में Mr/Mrs/Miss + Surname के a का प्रयोग किया जा सकता हैं ।

 

 

a an ka use , कहां नहीं किया जाता हैं।

 

3 . Uncountable Noun के पहले a/an का प्रयोग नहीं किया जाता हैं । जिसे गिना नहीं जा सके वह Uncountable Noun कहा जाता हैं । 

जैसे -milk , money , gold , tea , coffee , sugar आदि । इन सब के पहले a/an का प्रयोग नहीं किया जाता हैं । 

  • लेकिन Uncountable noun को single बताने के लिए a – – – – of + Uncountable noun  का प्रयोग किया जाता हैं । 

जैसे :

  • a cup of tea .
  • a glass of water 
  • a bottle of ink .
  • a bag of rice . e.t.c

 

  • Knowledge शब्द uncountable Noun हैं । किंतु जब इसका प्रयोग किसी विशेष अर्थ में किया जाता हैं तो a/an का प्रयोग किया जाता हैं । 

जैसे – A Knowledge of language is always useful .

 

4 . News , Information , Furniture , advice , dust – singular uncountable noun हैं , अतः a/an का प्रयोग नहीं किया जाता हैं ।

जैसे :

  • This is good news . यह अच्छा समाचार हैं ।
  • This is useful information . यह लाभदायक जानकारी हैं । e.t.c

 

 

लेकिन संख्या का बोध कराने के लिए a/an का प्रयोग किया जाता हैं ।

जैसे – 

uncountable countable
bread a piece of bread .
glass  a bit of glass .
rice  a sheet of rice .

 

 

निष्कर्ष – आपने a an ka use को समझे हैं । जिसमें विभिन्न प्रकार के नियमों का अध्ययन किए हैं साथ में ये भी अध्ययन किए हैं की a/an का प्रयोग कहा नहीं किया जाता हैं , इन सारे बातों में एक बात Common यह हैं की articles का प्रयोग Noun(संज्ञा) के पहले किया जाता हैं । 

 

 

Leave a Comment